लाइव अपडेट
गेतलसूद डैम का जलस्तर खतरे के निशान से पार, खोला गया गेट
अनगड़ा (रांची) : लगातार हो रही बारिश के कारण गेतलसूद डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. शुक्रवार रात नौ बजे के करीब डैम के दो रेडियल गेट को खोलकर पानी बहाया जा रहा है. रेडियल गेट नंबर चार और पांच को छह-छह इंच खोला गया है. गेतलसूद डैम का शाम में जलस्तर 34. 60 फीट था. 34 फीट से अधिक पानी होने ही डैम के फाटक को खोलकर पानी बहाया जाता है. हालांकि, पिछले एक पखवाड़ा से सिकिदिरी जलविद्युत परियोजना से लगातार चौबीसों घंटा बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. लेकिन, दो दिनों की भारी बारिश से पानी की आवक काफी बढ़ गई है. यही कारण है कि डैम के वाटर लेबल को संतुलित करने के लिए दो रेडियल गेट को खोलकर पानी बहाया जा रहा है. जलस्तर बढ़ने पर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन कुमार भगत, सहायक अभियंता जॉन बोदरा, कनीय अभियंता ज्ञानरंजन, शिशुपाल, शिंवनन्दन गेतलसूद डैम पहुंचे. डैम खुलने से पहले सीओ पुष्पक रजक व थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया व लोगों को सतर्क किया.
सिमडेगा के किनबिरा में पति ने गला रेतकर पत्नी की हत्या की
सिमडेगा : पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के किनबिरा गंझुटोली गांव में पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. बताया गया कि किनबिरा गंझुटोली निवासी मदन राम और उसकी पत्नी आरती देवी के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी. इसी बीच गुस्से में आकर पति मदन राम ने धारदार हथियार से पत्नी आरती देवी (41 वर्ष) का गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पर पाकरटांड थाना प्रभारी अमित कुमार राय घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सुखाड़ को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
रांची : झारखंड में सूखे के आकलन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने सभी विभाग को योजना बनाने को कहा गया, ताकि किसान और श्रमिकों का पलायन न हो. वहीं, पलामू और संताल परगना जाकर जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए अधिकारी को निर्देश दिया. साथ ही मिट्टी से संबंधित कार्यों को ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया. इस बैठक में बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
गढ़वा के रंका क्षेत्र में वज्रपात से दो महिला की मौत
गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के मझिगावां गांव स्थित उरांव टोला में खेत में धान रोपनी के दौरान वज्रपात होने से दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इनमें कृष्णा उरांव की पत्नी सुमित्रा देवी (40 वर्ष) एवं अजय उरांव की पत्नी फूलपति देवी (22 वर्ष) शामिल हैं. दोनों आपस में चचेरी सास- बहू हैं. बतया गया कि सात-आठ महिलाएं खेत में धान रोप रही थी. इसी दौरान मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात हुआ, इससे दो महिलाएं सुमित्रा देवी और फूलपति देवी इसकी चपेट में आ गयीं. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
सरायकेला के राजनगर में अपराधियों ने की युवक की हत्या
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर थाना क्षेत्र के केंदमुंडी गांव में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुचीराम भकत (28 वर्ष) पिता स्वर्गीय सुरेश भकत के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर राजनगर थाना की पुलिस केंदमुंडी गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है.
जमशेदपुर के गोलमुरी में वाहन ने महिला को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत टूइलाडूंगरी मेन रोड में बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी (70 वर्ष) को भारी वाहन ने रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतका टूइलाडूंगरी काली मंदिर के पास की रहने वाली थी. मृतका के बेटे बिहारी लाल ने बताया कि मां हर दिन टहलने जाते थी. इसी दौरान भारी वाहन ने मां को रौंद दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई. इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.