24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: भारत और नेपाल में वेटिकन के राजदूत लियोपोलदो जेरिल्ली पहुंचे रांची

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

भारत और नेपाल में वेटिकन के राजदूत लियोपोलदो जेरिल्ली पहुंचे रांची

Jharkhand Breaking News: भारत और नेपाल में वेटिकन के राजदूत लियोपोलदो जेरिल्ली पहुंचे रांची
Jharkhand breaking news: भारत और नेपाल में वेटिकन के राजदूत लियोपोलदो जेरिल्ली पहुंचे रांची 1

रांची : झारखंड के लातेहार में कैथोलिक युवा सम्मेलन 2022 में शामिल होने भारत और नेपाल में वेटिकन के राजदूत और पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि लियोपोलदो जेरिल्ली (Leopoldo Girelli) मंगलवार की शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पहुंचे जेरिल्ली का आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, बिशिप थियोडोर मस्कारेनहास, फादर मुकुल, फादर फिल्मोन और शुचिता सुरीन ने स्वागत किया. राजदूत बुधवार की सुबह लातेहार के महुआडांड़ के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनका कार्यक्रम सुबह नौ बजे से है.

झारखंड के लॉन बॉल महिला-पुरुष खिलाड़ी जीते अपने मैच, पदक पक्का

रांची : गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड के लॉन बॉल की महिला-पुरुष की टीम फाइनल में पहुंची है. लॉन बॉल के डबल में लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की की जोड़ी ने बंगाल को 18-11 से हराकर फाइनल में पहुंची. वहीं, लॉन बॉल पुरुष सिंगल में सुनील बहादुर ने 21-19 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचे हैं. झारखंड को लॉन बॉल में पदक मिलना पक्का हो गया है.

सरायकेला-खरसावां के जोंबरो क्षेत्र से एक नक्सली गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: भारत और नेपाल में वेटिकन के राजदूत लियोपोलदो जेरिल्ली पहुंचे रांची
Jharkhand breaking news: भारत और नेपाल में वेटिकन के राजदूत लियोपोलदो जेरिल्ली पहुंचे रांची 2

खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड अंतर्गत सीमावर्ती जोंबरो क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने एक नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर एक पिस्टल, नक्सली बैनर, नक्सली वर्दी समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ द्वारा कुचाई के जोंबरो तथा आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा को रेलुंग गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. सलेम मुंडा की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक बाइक, नक्सली वर्दी, जूता, बैनर समेत अन्य कई समान बरामद किया गया. गिरफ्तार नक्सली सलेम मुंडा को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पलामू में पीडीएस डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

पलामू : विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल के नौगढा ओपी क्षेत्र के पंजरी में मंगलवार को लगी साप्ताहिक हाट में अपराधियों ने पीडीएस डीलर शिवनाथ राम को गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना करीब तीन बजे की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल पीडीएस डीलर शिवनाथ राम को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बारे में पुरानी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें