लाइव अपडेट
एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
रांची के कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया गांव में तिरंगा झंडा लगाने के क्रम में एक ही परिवार के तीन बच्चों की 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी है.
सीएम हेमंत सोरेन से मिले झारखंड कांग्रेस प्रभारी
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. सीएम एवं झारखंड कांग्रेस प्रभारी के बीच राज्य में चल रहे विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मौके पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.
कोलेबिरा थाना प्रभारी को मिला पुलिस पदक
स्वतंत्रता दिवस पर सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित रामेश्वर भगत को गृह मंत्रालय के द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. जानकारी के अनुसार रामेश्वर भगत वर्तमान में कोलेबिरा थाना में थाना प्रभारी हैं. उनके द्वारा पूर्व पदस्थापन रामगढ़ जिला में पीएलएफआई के जोनल कमांडर बाजीराव महतो, रंजीत और विशाल को मुठभेड़ में अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए मार गिराया था.
सिमडेगा के ठूठी अंबा नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद
सिमडेगा : ठूठी अंबा नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. घटना कुरडेग थाना इलाके की है. ग्रामीणों ने नदी में तैरते हुए एक शव को देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही कुरडेग थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर नदी से शव को निकाल कर अपने कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी है.
नीलांचल कंपनी में गार्ड को जख्मीकर पांच लाख रुपये की लूट
गम्हरिया : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा थाना के रघुनाथपुर स्थित नीलांचल कंपनी में रविवार सुबह लुटेरों ने धावा बोला. इस दौरान लुटेरों द्वारा सुरक्षाकर्मी रघुनंदन प्रसाद को रड व अन्य हथियार से हमलाकर घायल कर दिया गया. साथ ही नये प्लांट के लिए लाये गये करीब 40 पेटी सामग्री को लेकर चलते बने. लूटी गयी सामग्रियों की कीमत करीब पांच लाख रुपये की बतायी गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची कांड्रा थाना मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं, घायल गार्ड का टीएमएच में इलाज चल रहा है.