लाइव अपडेट
JAC 9th Result: झारखंड में 92% परीक्षार्थी हुए पास, चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए शामिल
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने शुक्रवार को नौवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में 92 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. वहीं, छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी करीब बराबर रहा. नौवीं बोर्ड की परीक्षा में 4,72, 377 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 4,35,868 परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं 36,509 परीक्षार्थी नौवीं बोर्ड की परीक्षा में असफल रहे. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट www.jacresults.com पर देख सकते हैं.
सिमडेगा में चोरी के दो आरोपी को एक-एक साल की सजा
सिमडेगा (मो इलियास) : सीजेेएम आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने चोरी के दो आरोपियों को एक-एक साल की सजा सुनायी. साथ ही पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया. बताया गया कि 11 अप्रैल, 2019 को पाकरटांड़ प्रखंड के कैरबेड़ा करमटोली में जलमीनार से सोलर प्लेट की चोरी कर ली गयी थी. तत्कालीन मुखिया तेज कुमार लकड़ा द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद 13 अप्रैल, 2019 को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल प्रसाद और सोनू केरकेट्टा को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से सोलर प्लेट बरामद कर लिया था. उक्त मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने सात गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.
अधिवक्ता राजीव कुमार की पेशी, चार दिनों का फिर मिला रिमांड
रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अधिवक्ता राजीव कुमार की रिमांड अवधि चार दिनों के लिए और बढ़ायी गयी है. शुक्रवार को PMLA के स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने चार दिनों के रिमांड पर दिया है. जबकि ईडी ने छह दिनों की रिमांड मांगी थी. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने आठ दिनों की पुलिस कस्टडी में राजीव कुमार को दिया था.