18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : सरायकेला में सर्पदंश से एक महिला की मौत, एमजीएम में चल रहा था इलाज

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सरायकेला में सर्पदंश से एक महिला की मौत

चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत हुटुप गांव में सर्पदंश से 24 वर्षीया महिला प्रथमी टुडू की मौत हो गई. घटना शनिवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार प्रथमी टुडू अपने घर में खटिया पर सोयी हुई थी. सोने के दौरान उसे एक जहरीला सांप ने काट लिया. उसके परिजन को सांप काटने की जानकारी होने पर उसे जमशेदपुर के मानगो स्थित गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत

सिमडेगा (रविकांत साहू) : जलडेगा प्रखंड के आदिवासी इलाके में एक बार फिर से सर्पदंश पीड़ित लड़के की मौत झाड़-फूंक के चक्कर में हो गयी. घटना प्रखंड के ओडगा ओपी थाना क्षेत्र की पतिअंबा पंचायत के खरवागाढ़ा नायक टोली की है. 12 वर्षीय संजू नायक (पिता बुदरू नायक) अपने घर में सोया था. इसी बीच रविवार अहले सुबह उसे जहरीले सांप ने हाथ की उंगली में काट लिया. इससे वह असहनीय दर्द से चीखने लगा. तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़ फूंक कराया जाने लगा. संजू की हालत बिगड़ती चली गई. अस्पताल में संजू ने दम तोड़ दिया. बीडीओ विजय राजेश बरला तथा सीओ खगेन महतो ने प्रखंड के ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को सांप डंस ले, तो वे तत्काल अस्पताल में इलाज के लिये जायें. झाड-फूंक एवं अंधविश्वास में नहीं रहें.

पिता व पुत्र को सांप ने डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में पुत्र की मौत

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला प्रखंड के दो गांवों में तीन लोगों को सांप ने डंस लिया. जिसमें पिता-पुत्र व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. सांप डंसने से पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पिता की स्थिति गंभीर है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक अन्य युवक भी सांप डंसने के बाद गंभीर हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लातेहार जंगल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन, चार केन बम बरामद

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने सर्च अभियान चला कर लातेहार जिले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के टेनटांड़ जंगल में प्लांट किये गये चार केन बम बरामद किये हैं. पुलिस ने बरामद केन बमों को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस अधीक्षक श्री अंजन ने बताया कि इन चार बमों में तीन केन बम दस-दस किलोग्राम एवं एक केन बम पांच से छह किलोग्राम के हैं.

कांग्रेस विधायक 10 दिनों की हिरासत में भेजे गये

हावड़ा (कुंदन झा) : झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायक समेत 5 आरोपियों को 10 दिनों की हिरासत में भेजा गया है. हावड़ा कोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा. इन आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं.

हजारीबाग दो युवकों की नागपुर में सड़क हादसे में मौत

हजारीबाग (रेयाज खान) : बरकट्ठा की तुइयो पंचायत क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बुचई के दो युवकों की नागपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. बुचई निवासी रंजीत कुमार राणा (पिता रामचन्द्र राणा) तथा सोनू मोदी (पिता सुभाष मोदी) की महाराष्ट्र के नागपुर में 29 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. दोनों युवक पिछले दो-तीन वर्षों से नागपुर में रहकर फर्नीचर मिस्त्री का कार्य करते थे.

झारखंड कांग्रेस के निलंबित विधायकों के पास से कैश बरामदगी मामले की होगी सीआईडी जांच

पश्चिम बंगाल (कुंदन झा) : शनिवार रात ग्रामीण हावड़ा के पांचला में बेहिसाबी नकदी के साथ हिरासत में लिए गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक सहित पांच आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से करीब 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किये गये थे. आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि यह मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है.

हावड़ा की अदालत में पेशी के लिए लाए गए

पश्चिम बंगाल : झारखंड कांग्रेस के निलंबित विधायक (इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप) समेत 5 आरोपी हावड़ा कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए हैं. इन्हें कुछ ही देर में अदालत में पेश किया जायेगा.

कोलकाता पुलिस ने कांग्रेस के तीन विधायक समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार

रांची : कोलकाता पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी, चंदन कुमार सहित पांच को गिरफ्तार किया है. इन विधायकों को हावड़ा की ग्रामीण पुलिस ने काफी नगद के साथ पकड़ा था. इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है.

चाईबासा के लुपंगुटू गांव में भतीजा ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या क

चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुपंगुटू गांव में भतीजा ने बुजुर्ग चाचा मुकुरु पूर्ति उर्फ जबाये (70 वर्ष) की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उसका भतीजा मांझी पूर्ति जंगल की ओर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मई 2022 को मांझी पूर्ति ने अपने चचेरे भाई नारदे पूरती को दाऊली से मारकर घायल कर दिया था. उसी दौरान नारदे पुरती के द्वारा थाना में जानलेवा हमला का मामला दर्ज किया गया था. इसी को लेकर मांझी पूरती ने थाना से केस वापस लेने के लिए कह रहा था. जब वापस नहीं लिया तो इसी गुस्से में रविवार की सुबह मुकुरु पूर्ति उर्फ जबाये को अकेले पाकर घर में लाठी से पीटकर हत्या कर दी.

झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक सस्पेंड

रांची : झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है. झारखंड दौरे के दौरान मंत्री, विधायक, कार्यकर्ताओं की जानकारी मिली है. साथ ही तीनों विधायकों के इस मामले में संलिप्त होने की जानकारी भी उनके पास है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे. कहा कि पार्टी से इतर कोई नहीं है. वहीं, भाजपा पर भी उन्होंने निशाना साधा.

रांची के अरगोड़ा थाना में 3 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ FIR कराने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष

रांची : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के पास मिले काफी मात्रा में नगद मामले को लेकर राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना में भी मामला दर्ज किया गया है. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक अनूप सिंह अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. बता दें कि नोटों से भरे फॉरच्यूनर गाड़ी पर सवार झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक डाॅ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को शनिवा की देर शाम कोलकाता में हिरासत में लिया गया था.

पीएम मोदी ने गोमा रेलवे स्टेशन का किया जिक्र

रांची : पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन का जिक्र किया. देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोमो के नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन की चर्चा की. कहा कि आजादी के समय नेताजी ने अंगरेजों को चकमा दिये थे. नेताजी की कई यादें गोमो से जुड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें