लाइव अपडेट
पलामू के बारी गांव में बाइक विवाद में एक युवक की हत्या
सतबरवा : पलामू जिला अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र के बारी गांव के युवक अमीन सिंह (35 वर्ष) की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गया. बतया गया कि तीन बच्चों के साथ अमीन अपने स्वर्गीय ससुर छोटे लाल चौधरी के मित्र रवींद्र विश्वकर्मा के घर पार्टी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी बीच प्रसाद मिस्त्री और रवींद्र विश्वकर्मा के घर के बीच पहले से घात लगाकर बैठे प्रभु विश्वकर्मा बाइक पर सवार अमीन सिंह पर तेज धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते हैं रवींद्र विश्वकर्मा ने अमीन सिंह को चिकित्सा सुविधा के लिए नवजीवन अस्पताल, तुंबागडा ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पत्नी तथा सास के अनुसार, प्रभु विश्वकर्मा तथा आमीन सिंह के बीच बाइक की खरीदारी को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था, जिसको लेकर सतबरवा थाना पुलिस को भी वर्षों पूर्व लिखित आवेदन दिया गया था. मृतक बिहार के सासाराम जिले का रहने वाला है. बीते 10 वर्षों से वह अपने ससुराल बारी के केवाल टोला पर रहता था. तीन साल पहले उसके ससुर की भी मौत हो गई थी. घटना के बाद उसके सास मुन्नी देवी और पत्नी का रो-रोकर हाल है.
रामगढ़ के बरकाकाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 3 घायल
रामगढ़ : बरकाकाना ओपी क्षेत्र के खेलगांव में बुधवार की शाम चार बजे सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि कोयला लदा 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर ओपी क्षेत्र के हेहल गांव के दानिश पेट्रोल पंप के निकट सड़क किनारे बने घरों के सामने खड़े लोगों को कुचल दिया. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया है.
गुमला के रामझरिया गांव से लापता कालीचरण असुर का शव तालाब से बरामद
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत गुरदरी थाना क्षेत्र के रामझरिया गांव निवासी 42 वर्षीय कालीचरण असुर का शव एक तालाब से बरामद हुआ है. घटना के संबंध में बताया गया कि कालीचरण नशा का सेवन करता था. शनिवार को वह लगने वाला साप्ताहिक हाट गुरदरी गया था जहां से वह घर नहीं लौटा, तो घरवालों को लगा कि कहीं वह मेहमानी चला गया होगा, लेकिन सोमवार तक वह नहीं लौटा, तो परिजनों ने गुरदरी थाना को सूचना देते हुए खोजबीन शुरू की. इस बीच मंगलवार की शाम कुछ ग्रामीणों ने एक तालाब में शव देखा. तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. तालाब पहुंचकर परिजनों ने कालीचरण का शिनाख्त किया. इधर, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेजा दिया.
Tata Steel के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी की बिगड़ी तबीयत, TMH में भर्ती
जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे इरानी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें टीएमएच के आईसीयू में एडमिट किया गया है. पिछले 10 दिनों से डॉ इरानी की तबीयत खराब चल रही है. 10 दिन पहले भी उन्हें एडमिट किया गया था. लेकिन, दो दिन के बाद छुट्टी दे दी गयी थी. इधर, एक बार फिर तबीयत खराब होने पर उन्हें TMH में भर्ती कराया गया है.
औरंबागाद के युवक की पलामू में सड़क दुर्घटना में मौत
पलामू के जपला-देवरी मुख्य पथ पर स्थित शिव मंदिर के समीप बुधवार को दिन में करीब 12 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर एक मकान की चहारदीवारी से टकरा गयी. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना अंतर्गत जम्होर गांव के दीपक शर्मा के रूप में हुई है. घायल युवक औरंगबाद निवासी राहुल शर्मा बताया जाता है.
नम आंखों से दी मां को विदाई
सरायकेला में विजयदशमी के दिन माता अम्बे को भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी. विजयदशमी पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग की कामना की. सरायकेला में पांच जगहों पब्लिक दुर्गा पूजा, सरकारी दुर्गा पूजा, ओम सार्वजनकि दुर्गा पूजा हंसाउड़ी, दुर्गा पूजा इंद्रतांडी एवं धर्मशाला रोड के अलावा सरायकेला के कोलेबिरा, दुगनी, चमरू, सिनी में भी पूजा-अर्चना हुई. सरायकेला के हंसाउड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. माता की प्रतिमा को देर शाम खरकई नदी में विसर्जित कर दिया जायेगा.
विजया दशमी पर मां भद्रकाली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
चतरा जिला के इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर में विजयदशमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. एसपी राकेश रंजन समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां भद्रकाली की पूजा की. भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को करताबद्ध मंदिर में प्रवेश कराया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद थे. सुबह होते ही भक्तों की भीड़ जुट गयी थी. कई क्षेत्रों से लोग माता का दर्शन करने आये. मां भद्रकाली का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.
जमशेदपुर के गोविंदपुर में आज जलेगा 51 फीट का रावण
जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जायेगा. यहां इस बार 51 फीट के रावण का पुतला जलाया जायेगा. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रावण का दहन करेंगे. इस अवसर पर करीब दो घंटे तक भव्य आतिशबाजी होगी. रावण का पुतला झाड़ग्राम के कारीगरों ने तैयार किया है. रावण दहन में टेल्को राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदरा, बड़ा गोविंदपुर व अन्य क्षेत्रों से लगभग 10 हजार लोगों के जुटने की संभावना है.
गिरिडीह जिला में बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र रांची ने गिरिडीह जिला में कुछ स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है. केंद्र की ओर से कहा है कि कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी प्रबल आशंका है.
बकरे की बलि के दौरान फरसा का बेंत टूटा, चार साल के बच्चे की मौत
गुमला जिला के घाघरा थाना स्थित लालपुर गांव में नवमी को बकरे की बलि के दौरान फरसा का बेंत टूटकर लगने से चार साल के विमल उरांव की मौत हो गयी. लालपुर गांव के देवी मंडप के समीप बकरे की बलि दी जा रही थी.
मोरहाबादी में रावण दहन की तैयारी
राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी. रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले बनकर तैयार हो गये हैं. आज शाम आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जायेगा.
झारखंड के एजाज को छत्तीसगढ़ के युवकों ने मार डाला
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में झारखंड के एक युवक की टांगी मारकर हत्या कर दी गयी. जारी में हुई इस घटना को जसपुर के पतराटोली के युवकों ने अंजाम दिया. इस सिलसिले में गुमला पुलिस ने जशपुर पुलिस की मदद से एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है.
हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है-विजयादशमी के पावन अवसर पर आइए प्रण लें कि समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं का विनाश हो तथा अहंकार, द्वेष, घृणा और असत्य रूपी बुराइयों का अंत हो. इस पावन पर्व पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.
Tweet
एचईसी में जलेगा 71 फीट का रावण
राजधानी रांची के HEC में इस बार 71 फीट का रावण, 55-55 फीट के मेघनाद और कुंभकर्ण का दहन किया जायेगा. रावण दहन समिति ने पूरे इंतजाम कर लिये हैं.
झारखंड का सबसे पुराना रावण दहन
धनबाद के सिंदरी में 55 वर्षों से रावण दहन हो रहा है. इस वर्ष भी शहरपुरा शिव मंदिर में रावण का पुतला बनकर तैयार है. इस बार यह 65 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा है. विजय दशमी के अवसर पर आज शाम 6 बजे राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की आकर्षक झांकी निकलेगी. सिंदरी के सभी इलाकों में झांकी घूमेगी. आकर्षक आतिशबाजी का कार्यक्रम है. यहां करीब एक लाख लोग रावण दहन देखने आते हैं.
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट की बिक्री कल से
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच की टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू होगी. 9 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए लोग 8 अक्टूबर तक टिकट खरीद सकेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन-डे मैच खेला जायेगा.
राजधानी रांची में आज होगा रावण दहन
झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार (5 अक्टूबर) को मोरहाबादी समेत कई जगहों पर रावण दहन किया जायेगा. इसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गयी है. रांची के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने एक दिन पहले ही तैयारियों का जायजा लिया. रांची के मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचईसी शालीमार, तुपुदाना में रावण दहन किया जाता है.
Jharkhand Breaking News LIVE: आज विजयदशमी का त्योहार है. झारखंड समेत देश भर में मां दुर्गा की आराधना हो रही है. बंगाली महिलाएं पूजा पंडालों में सिंदूर खेलेंगी. देवघर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...