Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड की मृणालिनी अखौरी को मिलेगा नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
रांची : झारखंड की गजल गायिका मृणालिनी अखौरी को वर्ष 2022 का नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड के लिए नामित किया गया है. यह सम्मान उन्हें गायन और सामाजिक कार्य में बेहतर कार्य के लिए दिया जाएगा. मृणालिनी अखौरी नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार पानी वाली झारखंड की पहली महिला होगी. आगामी 11 जून को उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी नवाजा जाएगा.
DPS बोकारो की दिव्या शक्ति बनेंगी IASबोकारो (सुनील तिवारी) : डीपीएस बोकारो की पूर्व छात्रा दिव्या शक्ति ने एक बार फिर से सिविल सेवा परीक्षा पास की है. देशभर में 58वीं रैंक हासिल कर बोकारो को गौरवान्वित किया है. दिव्या शक्ति ने 12वीं की पढ़ाई डीपीएस, बोकारो से की है. वर्ष 2019 सिविल सेवा परीक्षा में दिव्या ने 79वां रैंक हासिल करके जिले का नाम देशभर में रोशन किया था, जिसके बाद वह बिहार कैडर में ट्रेनी आइपीएस के रूप में कार्यरत थी. दिव्या के इस सफलता से डीपीएस, बोकारो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है. डीपीएस, बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने दिव्या की इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी. साथ ही कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त इस तरह की राष्ट्रीय गौरव की उपलब्धियों से विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करता है.
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया. सीएम हेमंत सोरेन ने कृषि सेवा वर्ग-2 मूल कोटि के पद पर चयनित 129 नवनियुक्त पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा है. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
बिजली कनेक्शन के नाम पर ऑपरेटर को घूस लेते ACB की टीम ने किया गिरफ्तारगढ़वा (पीयूष तिवारी): पलामू एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गढ़वा-दो एसडीओ कार्यालय के ऑपरेटर सन्नी को दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी कार्यालय से हुई है़ सन्नी कुमार साईं कंप्यूटर लिमिटेड बिलिंग एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्सिंग से विद्युत विभाग में कार्यरत है़ गिरफ्तार ऑपरेटर को एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ पलामू ले गयी है.
रांची : झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश और अनगड़ा में 88 डिसमिल जमीन पर माइनिंग लीज आवंटन मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अवकाशकालीन खंडपीठ में मेंटेनेबिलिटी पर हुई सुनवाई पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. अब शुक्रवार यानी तीन जून, 2022 को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
धनबाद के बरियो गांव निवासी वसीम रजा को मिला 13वां रैंकधनबाद (दिलीप दीपक) : झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में गोविंदपुर प्रखंड के बरियो गांव निवासी मो इशहाक आलम के पुत्र वसीम रजा को 13वां रैंक मिला है. वसीम रजा झारखंड पुलिस सेवा में सफल हुए हैं. ट्रेनिंग के बाद डीएसपी बनेंगे. वसीम के पिता मो इशहाक अंसारी जगदंबा हार्डकोक भट्ठा के मुंशी हैं. 28 वर्षीय वसीम रजा को दूसरी बार में यह सफलता प्राप्त हुई है. वसीम ने रवि महतो मेमोरियल हाई स्कूल, महुदा से 2009 में 72 फीसदी के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण किया था. बिहार के गया से उन्होंने 2011 में आईएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी. वर्ष 2016 मारवाड़ी कॉलेज, रांची से 76 फीसदी अंक के साथ बीएससी फिजिक्स ऑनर्स किया था. वह पिछले दो-तीन वर्षों से रांची में रहकर ही जेपीएससी की तैयारी कर रहा था. वसीम रजा के बड़े भाई मकसूद आलम मैकेनिकल इंजीनियर थे और वह ओम बॉस्को मुगमा निरसा में कार्यरत हैं. वसीम के पिता इशहाक अंसारी, मां खुदेजा खातून,भाई मकसूद आलम एवं बहन नसीमा अख्तरी समेत पूरा परिवार इस सफलता से गौरवान्वित हैं. वसीम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है. उनके पिता इसाक अंसारी ने कहा कि अब उनका बेटा डीएसपी बनकर झारखंड के लोगों की सेवा करेगा. ग्रामीण मंजर आलम ‘पप्पू’, झामुमो नेता अख्तर हुसैन अंसारी, मंसूर आलम, रफीक अंसारी एवं समद अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि वसीम ने गांव का नाम रोशन किया है.
JPSC सिविल सेवा परीक्षा में पलामू के सुनील सिंह और याकिब जावेद ने पायी सफलता
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : हुसैनाबाद के चनकार कस्तूरी गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक जनेश्वर सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह ने जेपीएसी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पायी है. श्री सिंह को झारखंड पुलिस सेवा वर्ग चयनित हुआ है. वह वर्तमान में हार्वे उच्च विद्यालय में टीजीटी इंग्लिश शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. वहीं, हैदरनगर प्रखंड के भाईविगहा गांव के याकिब जावेद को 61वां रैंक मिला है.