Jharkhand Breaking News: गुमला के रास्ते पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा आ रहे तीन नक्सली गिरफ्तार
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
सारंडा जंगल आ रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाईबासा : गुमला के रास्ते सारंडा क्षेत्र में आ रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पश्चिमी सिंहभूम एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के तीन नक्सली सारंडा की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही CRPF और जिला पुलिस बल का एक संयुक्त टीम गठित किया गया. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन लोगों को आते देखा गया. पुलिस के रोकने पर जांच पड़ताल में तीनों के पास नक्सली किताब समेत संगठन का पत्र मिला. पुलिस ने तत्काल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सौरभ दा और मिसिर बेसरा के लिए काम करने की बात कही.
प्रेमिका के साथ मंदिर से लौट रहे युवक पर फायरिंग, स्थिति गंभीर
जमशेदपुर : आसनबनी के पास प्रेमिका के साथ मंदिर गए बिरसानगर के युवक मनोज महतो पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों ने युवक को छाती में गोली मारी है. उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, युवक अपनी प्रेमिका के साथ आसनबनी स्थित शिव मंदिर गया था. पूजा कर वापस लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और उसके बाद गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
हाइवा ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत
हजारीबाग : शहर के इंद्रपुरी चौक के निकट एक हाइवा ट्रक (JH 13B 3232) ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान नूरा मस्जिद गली निवासी शाहिद इम्तियाज उर्फ ताज पिता शाहिद लतीफ के रूप में हुई. आसपास के लोगों ने हाइवा ट्रक के चालक को पकड़ कर लोहसिंघना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजन झारखंड से बाहर रहते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाहिद इम्तियाज पैदल कटकमसांडी मार्ग से शहर के इंद्रपुरी चौक की ओर जा रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रही हाइवा ट्रक उसे अपनी चपेट में ले लिया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था.
बेटे के गायब का सन्हा दर्ज कराने परिजन पहुंचे थाना, हत्या की मिली जानकारी
गुमला : सदर थाना के बांसडीह घाटी में प्रतापपुर पुग्गू निवासी अरूण कुमार टोप्पो (30 वर्ष) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. इस बात का खुलासा परिजनों द्वारा बेटे के गायब होने के मामले में सन्हा दर्ज कराने थाना पहुंचने पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, गत 25 जून को बांसडीह घाटी से एक युवक का शव बरामद हुआ था. शुरू में शव की पहचान नहीं हुई थी. पुलिस ने 72 घंटे तक शव को गुमला अस्पताल में रखा. जब शव की पहचान करने कोई नहीं आया, तो प्रशासन ने शव को लावारिस मानते हुए दफनवा दिया.
टाटा-धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत
चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल रेलवे स्टेशन से सटे पितकी रेलवे फाटक से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर टाटा-धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलते ही नीमडीह थाना और चांडिल RPF-GRP की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. महिला ने आत्महत्या की या ट्रैन से गिर कर मौत हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं, मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है.