Jharkhand Breaking News Updates: रांची के एक होटल में पिता-पुत्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 7:59 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

रांची के हाेटल शिवालिक में पिता-पुत्र की हत्या

रांची : राजधानी रांची के होटल में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. शहर के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड के सरकारी बस स्टैंड के पास होटल शिवालिक में पिता-पुत्र की हत्या हुई है. मृतक की पहचान हजारीबाग जिला के इचाक निवासी नागेश्वर मेहता और पुत्र अभिषेक मेहता के रूप में हुई है. डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस होटल पहुंच कर जांच में जुट गयी है. मौके पर सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और एफएसएल टीम मौजूद हैं.

अमरनाथ यात्रा पर गये खूंटी के 4 लोग फंसे

खूंटी (चंदन कुमार) : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर गये खूंटी जिले के चार श्रद्धालु फंस गये हैं. जिसमें सत्यनारायण गुप्ता, जगदीश गंझू, शशि कुमार गुप्ता और अनुज जायसवाल शामिल हैं. वे गुफा से छह किलोमीटर पूर्व पंचतरणी में फंसे हुए हैं. जगदीश गंझू ने बताया कि बादल फटने के बाद सभी रास्ते बंद हो गये हैं. यात्रा भी रोक दी गयी है. वापस लौटने और आगे जाने के रास्ते बंद हो गये हैं. एकमात्र हेलीकॉप्टर ही सहारा है, लेकिन लोगों की संख्या अधिक होने के कारण टिकट में परेशानी हो रही है. लंगर में खाना खा रहे थे, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण लंगर की व्यवस्था कम हो रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के अनुसार 15 से 16 जुलाई तक मलवा हटाया जा सकेगा. इसके बाद ही रास्ता खुलेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल वे सुरक्षित हैं. वे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर हैं.

सरायकेला के गंजिया में तीन माह पूर्व मिले शव की हुई पहचान

गम्हरिया : सरायकेला जिला अंतर्गत तीन माह पूर्व गंजिया में नदी से बरामद शव की पहचान करते हुए गम्हरिया पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. मृतक की पहचान बिहार के वैशाली निवासी नितीश कुमार के रूप में की गयी. युवक की प्रेमिका के पिता उद्धेश राय के इशारे पर भाई राहुल राय एवं दोस्त विवेक कुमार ने गंजिया बराज स्थित खरकई नदी में उसकी हत्या की थी. मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. इस बात की जानकारी एसपी आनंद प्रकाश ने गम्हरिया थाना में पत्रकारों को दी.

पलामू में शांति एवं सौहार्द्र के साथ मनाया जा रहा है बकरीद

पलामू : त्याग एवं अकीदत का त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद पलामू जिला के हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द्र के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह-सुबह नये परिधान में इलाके की विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज अता की. नमाज के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. बड़ी मस्जिद भाई बिगहा के पेश इमाम अहमद अली खान रजवी ने नमाज के पूर्व अपनी तकरीर में कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार अकीदत और त्याग का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस त्योहार में कुर्बानी देना हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है. कोई भी व्यक्ति कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे किसी दूसरे को तकलीफ हो. उन्होंने शांति और सौहार्द्र के साथ ईद उल अजहा का त्योहार मानने की हिदायत दी. कहा कि इस त्योहार में कुर्बानी तीन दिनों तक दी जाती है. ईद उल अजहा के मौके पर बाजार मस्जिद, करीमंडीह, दुबा, तारा, रामबंध, काबरा खुर्द, सिंघना समेत क्षेत्र की सभी मस्जिदों में नमाज अता की गयी.

गिरिडीह के पालगंज मोड़ के समीप पावर सब स्टेशन में अपराधियों ने की लूटपाट

गिरिडीह (मृणाल सिन्हा) : पीरटांड़ थाना अंतर्गत पालगंज मोड़ स्थित पावर सब स्टेशन में 10 की संख्या में आये अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी रॉड, लाठी आदि से लैस थे. सभी पावर सब स्टेशन की बाउंड्री के अंदर लकड़ी की सीढ़ी के सहारे अंदर घुसे और धमकी देकर गेट को खुलवाया. फिर सभी के मोबाइल आदि जब्त कर नकदी, सामान आदि लेकर उसी रास्ते भाग गए. घटना की सूचना के बाद पीरटांड़ थाना के एसआई गौरव भगत सहित पुलिस बल के साथ पहुंचे. कर्मचारियों से पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.

सिमडेगा शहरी क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा शहरी क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि टाउन से पैदल अपने घर जा रही थी. इसी बीच सुनसान जगह पाकर एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर युवक जबरन उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसके बाद पूरे घटना की जानकारी सदर थाना को दी गई. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, पीड़िता के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुट गई है.

पलामू के रेड़मा में सहारा ब्रांच में लगी आग, सभी सामान जलकर राख

मेदिनीनगर : पलामू जिला अंतर्गत रेड़मा बाईपास रोड काली मंदिर स्थित सहारा ब्रांच में अगलगी की घटना में सभी सामान जलकर नष्ट हो गये. सहारा बैंक के मैनेजर अनिल अग्रवाल ने बताया कि मकान मालिक संतोष कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने आग लगने की सूचना दी. ब्रांच पहुंचने के बाद ऑफिस खोला गया, तो देखा कि पूरा समान जलकर खाक हो गया. तत्काल पुलिस की सूचना दी गयी. उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का आशंका जतायी है. दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस ब्रांच से करीब 4000 खाताधारी जुड़े हैं. सहारा ब्रांच भवन के ऊपरी तल्ला में चलता है. आसपास के लोगों का कहना है कि सुबह में अचानक देखा गया कि सहारा ब्रांच से धुआ निकल रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version