Jharkhand Breaking News: रांची में इंटरनेट सेवा ठप, धारा 144 लागू, जानें ताजा हालात
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.नूपुर शर्मा के विवादित बयान से बिफरे एक संप्रदाय विशेष के लोगों ने राजधानी रांची के मेन रोड में विरोध प्रदर्शन.
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.नूपुर शर्मा के विवादित बयान से बिफरे एक संप्रदाय विशेष के लोगों ने राजधानी रांची के मेन रोड में विरोध प्रदर्शन.
लाइव अपडेट
घटना दुर्भाग्यपूर्ण, धैर्य बनाये रखें : हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने राजधानी में भड़की हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अचानक इसकी सूचना मिली. निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है. पुलिस प्रशासन शहर में शांति स्थापित करने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. हम सब सुनियोजित तरीके से ऐसी शक्तियों का शिकार हो रहे हैं, जिसका हम सबको गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. झारखंड की जनता हमेशा से संवेदनशील और सहनशील रही है. लोगों से अपील करता हूं कि वह धैर्य बनाये रखें. कानून और संविधान भी यही कहता है कि जो जुर्म करता है, उसे सजा मिलेगी. कोई भी किसी ऐसी घटना को अंजाम न दें, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े और वह जुर्म के भागीदार बनें.
रांची में इंटरनेट सेवाओं पर रोक
उपद्रव के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने राजधानी रांची क्षेत्र में सभी तरह की इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह रोक रांची जिले में शुक्रवार की शाम सात बजे से शनिवार की सुबह छह बजे तक लगायी गयी है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
मेन रोड में निषेधाज्ञा लागू
रांची में बिगड़े हालात को काबू करने के लिए जिला प्रशासन ने मेन रोड में सुजाता चौक से फिरायालाल चौक तक और सड़क की दोनों ओर 500 मीटर की दूरी तक धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है. इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ जमा होने पर पाबंदी लगायी गयी है. पूरी स्थिति पर प्रशासन की नजर है.
एसपी-सिटी एसपी संग धक्का-मुक्की
घायलों की तादाद करीब 50 बतायी जाती है. हालांकि 12 लोग रिम्स में इलाजरत हैं. इसमें आठ लोगों को पुलिस कार्रवाई के दौरान गोली लगी है. पांच लोग सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. इसमें 22 वर्षीय युवक मो कैफ और मो शाहिल की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हांलाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. उपद्रवियों ने रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और सिटी एसपी अंशुमान को घेर लिया था. उनके साथ भी धक्का-मुक्की की बात सामने आयी. बाद में एसएसपी को देर शाम मेडिका में इलाज भर्ती कराया गया. उपद्रवियों की फायरिंग में जैप-3, गोविंदपुर, धनबाद के सिपाही अखिलेश कुमार (35 वर्ष) के पैर में गोली लगी. घायल पुलिसकर्मियों का रिम्स और मेडिका अस्पताल इलाज चल रहा है.
वाहनों में तोड़फोड़, मीडियावालों की गाड़ी भी तोड़ी
उपद्रवियों द्वारा मीडिया के अलावा पुलिसवालों व आम लोगों के दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. भीड़ में शामिल उपद्रवी काफी उग्र थे. वह पुलिसवालों को निशाना कर पत्थर मार रहे थे. इसमें गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर सिर पर पत्थर लगने से घायल हो गये. इसके अलावा डेली मार्केट के थाना प्रभारी सपन महथा, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार भी घायल हुए. एसआइएसएफ बोकारो के सिपाही संजू कुमार साहू और जैप-10 के जवान अश्विनी कुमार महतो भी उपद्रवियों की पत्थरबाजी का शिकार हुए. घायलों को सदर अस्पताल और रिम्स ले जाया गया.
जमकर हंगामा और बवाल
रांची शहर में शुक्रवार को महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में जमकर हंगामा और बवाल हुआ. सुजाता चौक से डेली मार्केट तक करीब दो किमी के दायरे में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया. पत्थरबाजी और आगजनी की. इसमें कई पुलिसकर्मी सहित 50 लोग घायल हुए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. हंगामें के दौरान उपद्रवियों की ओर से फायरिंग किये जाने के बाद पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक जैप जवान के पैर में गोली लगी, वहीं प्रदर्शन कर रहे हिंदपीढ़ी निवासी मुद्दशर उर्फ कैफी और कर्बला टैंक रोड निवासी मो साहिल को भी गोली लगी. रिम्स में इलाज के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गयी.
रांची में हिंसा में दो की मौत, 11 पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन लोग घायल
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ द्वारा की गई हिंसा तथा उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में घायल दो दर्जन लोगों में से देर रात दो लोगों की मौत हो गई.
धारा 144 लागू
झारखंड की राजधानी रांची में प्रशासन अलर्ट पर है. अभी धारा 144 लागू है. प्रशासन ने दुकानें बंद करा दी है. जगह जगह पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं.
प्रभात खबर की अपील, अफवाहों पर ना दें ध्यान, बनाएं रखें शांति
रांची : नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद राजधानी रांची के मेन रोड में हिंसक झड़प के बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला. वहीं, किसी तरह की अफवाह न फैले, इसको लेकर गृह विभाग ने शहर में इंटरनेट सेवा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. दूसरी ओर, प्रभात खबर भी लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए शांति बनाए रखने की अपील करता है.
शुक्रवार की शाम 7 बजे से शनिवार की सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक
रांची के मेन रोड में हुई घटना को देखते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने सभी तरह के इंटरनेट सेवा पर अस्थायी रोक लगा दी है. शुक्रवार की शाम सात बजे से शनिवार की सुबह छह बजे तक यह रोक लगायी गयी है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अफवाह फैलाकर माहौल नहीं बिगड़े, इसको देखते हुए सभी तरह के इंटरनेट सेवा पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दिया गया है.
सीएम हेमंत साेरेन ने लोगों से की संयम बरतने की अपील
रांची के मेन रोड क्षेत्र में हंगामा और पथराव के बाद फायरिंग की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने चिंता जतायी है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
रांची के मेन रोड के समीप निषेधाज्ञा लागू, 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक
रांची के सुजाता चौक से फिरयालाल चौक और उसके आसपास 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दिया गया है. वहीं, इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के जमा होना वर्जित रहेगा. डीसी छवि रंजन ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है. प्रभात खबर भी लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
- रांची के मेन रोड में हंगामा और पथराव के बाद कई लोग घायल हुए. इस दौरान 13 घायल रिम्स पहुंचे. जहां रिम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर की टीम इन घायलों के उचित इलाज में जुट गयी.
- रांची के मेन रोड स्थित पुस्तक पथ के पास भी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी. इस दौरान पुलिस ने लोगों को खदेड़ा. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस लगातार गश्ती कर रही है.
- जैप तीन के जवान अखिलेश कुमार के पैर में गोली लगी है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. वहीं, 60 वर्षीय चंद्रवती देवी को रिम्स रेफर किया गया है. इसके अलावा एसआइएसएफ, बोकारो के जवान संजू कुमार साहू, 14 वर्षीय समीम खान भी घायल हुआ है. घायल 59 वर्षीय अनूप कुमार गुप्ता का सदर अस्पताल में इलाज किया गया.
- जैप तीन के जवान अखिलेश कुमार के पैर में गोली लगी है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
- रांची के मेन रोड में पुलिस की गश्ती बढ़ी.
- रांची के मेन रोड में हंगामा के बाद पुलिस कर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं. इसमें महिला भी शामिल है. इसमें डेली मार्केट के बड़ा बाबू, पुलिस कर्मी अखिलेश कुमार, संजू कुमार साहू समेत कई अन्य घायल हुए हैं. वहीं, चंद्रवती देवी, अनूप कुमार गुप्ता भी घायल हुए हैं.
- रांची के डेली मार्केट के पास उपद्रवियों ने गाड़ी में लगायी आग.
- रांची के मेन रोड स्थित हंगामे के दौरान पुलिस कर्मी अखिलेश कुमार के पैर में गोली लगी है.
- राजधानी रांची के मेन रोड में हुए हंगामा और पथराव के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सुजाता के पास बैरिकेटिंग कर ट्रैफिक रोक गया है.
- रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट क्षेत्र में पुलिस की बढ़ी गश्ती.
- इस दौरान उपद्रवियों ने मेन रोड के पास खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया.
- राजधानी रांची के मेन रोड में हुए पथराव में डेली मार्केट के बड़ा बाबू गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
रांची के मेन रोड के पास विरोध प्रदर्शन
रांची : नूपुर शर्मा के विवादित बयान से बिफरे एक संप्रदाय विशेष के लोगों ने राजधानी रांची के मेन रोड में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसको देखते हुए मेन रोड की कई दुकानें दुकानें बंद रही. मौके पर पुलिस मौजूद हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, इस दौरान हंगामा और पथराव की खबर है. इस पथराव से कई लोग समेत पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की.