लाइव अपडेट
पूजा सिंघल और सुमन कुमार से पूछताछ जारी
रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. इस दौरान पूजा सिंघल की तबीयत थोड़ी बिगड़ी. ब्लड प्रेशर और पल्स रेट थोड़ा बढ़ा हुआ है. चिकित्सक डॉ आरके जायसवाल ने जांच कर दवाई मंगवाई है.
प्रेमिका ने की दूसरे से शादी, सदमे में प्रेमी ने किया सुसाइड
गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र स्थित राकस टंगराटोली निवासी सुकरा उरांव के 22 वर्षीय पुत्र गणेश उरांव उर्फ लोधा उरांव ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. गणेश एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन लड़की ने दूसरे युवक से शादी कर ली. जिससे सदमे में आकर गणेश ने प्रेमिका की शादी समारोह के दिन उसके घर के समीप जहर खाकर अपनी जान दे दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उमड़ा पंचायत के कुरुम गांव स्थित मदनडीपा पिंजरा नदी से शव को बरामद की. सूचना मिलने के बाद पालकोट थाना के एसआइ निरंजन कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के बाद मृतक गणेश उरांव उर्फ लोधा उरांव के माता पिता और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मिहिजाम में हथियार के बल पर 12 लाख की लूट
जामताड़ा : मिहिजाम नेशनल हाइवे-419 पर बोदमा पोल फैक्ट्री के समीप अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पश्चिम बंगाल के गल्ला व्यवसायी से करीब 12 लाख रुपये लूट लिया. लूट की यह घटना गुरुवार की दोपहर पश्चिम बंगाल के बराकर निवासी सह व्यवसायी नितेश सुभाष सरिया के साथ हुई है. लुटेरों ने दशहत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. इसके बाद जबरन व्यवसायी से रुपये से भरे बैग छिनकर वापस जामताड़ा की ओर भाग गया. बताया गया कि छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सभी अपने चेहरे पर गमछा बांध रखे थे.
मनी लाउंड्रिंग मामले में ED के जब्त रुपये में मिले नकली नोट
रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 19.31 करोड़ रुपये जब्त कर उसे रांची के मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक, IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के कथित चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिसर से करीब 17.60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. शेष अन्य जगहों से बरामद कुल 19.31 करोड़ रुपये की राशि को पीएनबी मेन रोड शाखा में लाया गया था. पीएनबी के अधिकारियों को बुलाया गया और रात भर नोटों की गिनती चली. गिनती में 200, 500 और 2000 के कुछ नकली नोट (फेक करेंसी) के भी पाये जाने की सूचना है.
झारखंड के दो राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होगा चुनाव
रांची : झारखंड में राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों पर आगामी 10 जून, 2022 को चुनाव होगा. इसको लेकर 24 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं, प्रत्याशी 31 मई तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. बता दें कि झारखंड से वर्तमान दो राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
पूजा सिंघल सस्पेंड
रांची (मनोज लाल) : झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल सस्पेंड कर दी गयी हैं. कार्मिक ने अधिसूचना जारी कर दी है.
सीएम के पास पूजा सिंघल के सस्पेंशन की फाइल
रांची (विवेक चंद्रा) : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पास आईएएस पूजा सिंघल के सस्पेंशन की फाइल पहुंच गयी है. कभी भी आदेश जारी हो सकता है. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
5 दिनों की रिमांड पर हैं पूजा सिंघल
मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी ने महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को अरेस्ट कर होटवार जेल भेज दिया था. आज ईडी ने उन्हें जेल से ईडी ऑफिस लाया. आपको बता दें कि वे 5 दिनों की रिमांड पर हैं.
सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत
जमशेदपुर (श्याम झा) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत चिल्गू शहरबेड़ा में गुरुवार की अहले सुबह शादी से लौट रहा मिनी ट्रक पुल पर टकराने के बाद पलट गया. इस घटना में नीमडीह के चार युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये.
ईडी ऑफिस पहुंचे अभिषेक झा
रांची (राजेश झा) : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट की गयीं झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा आज गुरुवार को ईडी ऑफिस पहुंचे. उनसे ईडी के अधिकारी पिछले कुछ दिनों से पूछताछ कर रहे हैं. इधर, सीए सुमन कुमार ईडी ऑफिस से सिविल कोर्ट के लिए निकले.
पंचायत चुनाव बहिष्कार को लेकर चिपकाये पोस्टर
गढ़वा जिले के भंडरिया थाना के बड़गड़ क्षेत्र के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदगढ़ी च पंचायत के चेमो, सनया एवं एड़मारो गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार को लेकर पोस्टर चिपकाया है.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...