लाइव अपडेट
झारखंड के 8 जिलों में 26 बूथों पर दोबारा वोटिंग
रांची : राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड के आठ जिलों के 26 बूथों पर 16 मई (सोमवार) को पुनर्मतदान का फैसला लिया है. इनमें हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. इन जिलों में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी.
पूजा सिंघल के पति व ससुर से ईडी ने की पूछताछ
रांची (राजेश झा) : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के शिकंजे में आयी झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से लगातार पूछताछ जारी है. ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल को रिमांड पर लिया है और पिछले कुछ दिनों से उनसे पूछताछ की जा रही है. आज न सिर्फ पूजा सिंघल से पूछताछ की गयी, बल्कि उनके पति अभिषेक झा, ससुर कामेश्वर झा से भी पूछताछ की गयी. जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल भी ईडी ऑफिस पहुंचे. इनसे पूछताछ की गयी. इधर, पूजा सिंघल व सीए सुमन सिंह से ईडी ऑफिस में इनके परिजनों ने मुलाकात की.
प्रेमिका से मिलने गये युवक की हत्या की आशंका
गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक जंगल में लटका मिला है. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है. इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है.
घर में घुसा कोयला लदा ट्रक, नानी व नाती घायल
हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुटपा में 12 चक्का कोयला लदा वाहन घर में घुस गया. इससे घर में सोयी नानी और नाती गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना बीती रात करीब 1 बजे की है. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. इस दुर्घटना में मकान मालिक नगीना सिंह को बड़ा नुकसान हुआ है. इधर, हादसे के बाद गांव की बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है.
लातेहार में माओवादियों का तांडव, 8 वाहनों को फूंका
लातेहार (वसीम अख्तर) : लातेहार जिले में एक बार फिर माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कंस्ट्रक्शन कार्य में लगी एक कंपनी के आठ वाहनों में आग लगा दी. सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गयीं. इस दौरान नक्सलियों ने पर्चा फेंका है और घटना की जिम्मेवारी ली है. महुआडांड़ थाना क्षेत्र के महुआडांड़ से कूड़ो मोड़ तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. बीती रात जेसीबी पोकलेन समेत आठ वाहनों को सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित साइडिंग में रखा गया था.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...