रांची : होल्डिंग और वाटर टैक्स में वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने आक्रोश प्रदर्शन किया. इस मौके पर विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जनता को राहत देने के वादे के साथ सत्ता में आयी मौजूदा सरकार से आज जनता त्रस्त है. रांची नगर निगम क्षेत्र में पानी और होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित बढ़ोतरी जनता का खून चूसने का काम कर रही है. कहा कि यह आक्रोश प्रदर्शन राज्य सरकार के तानशाही फैसले को चेतावनी है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बढ़े टैक्स को जल्द वापस लेने की मांग की है. श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार जब तक बढ़े होल्डिंग और वाटर टैक्स को वापस नहीं लेती, बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
रांची : झारखंड विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने दलबदल मामले में सुनवाई की. भाजपा विधायल दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दलबदल को लेकर दायर चार मामलों की सुनवाई हुई. इस दौरान तय किये गये सभी आठ बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान स्पीकर ने सारे पक्ष को एक साथ सुने. इसके बाद उन्होंने सुनवाई स्थगित कर दी. वहीं, बाबूलाल मरांडी के अधिवक्ता आरएन सहाय ने अपनी पक्ष रखने की बात कही. साथ ही कहा कि कानूनी और संवैधानिक रूप से सुनवाई नहीं हो रही है.