लाइव अपडेट
नाबालिग हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान एवं मुंडा गढ़ा के बीच आपसी विवाद में नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
रांची के पिठौरिया में 61 हजार से अधिक की लूट
राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. आये दिन कहीं-ना-कहीं घटना को अंजाम देते हैं. सोमवार की दोपहर तीन बजे पिठौरिया थाना क्षेत्र के बाड़ू स्थित पेट्रोल पंप के पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट हुई है. दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 61,490 रुपये की लूट की. बता दें कि गत 12 अप्रैल को भी एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 42 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.
गढ़वा की पहलवान बेटी प्रियंका ने जीता कांस्य
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक के गजप्रोम स्पोर्ट्स कंपलेक्स में गढ़वा की पहलवान बेटी प्रियंका कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय ग्रैंड प्रिक्स कुश्ती चैंपिनयनशिप में कांस्य पदक जीती है. पहलवान प्रियंका कुमारी के इस उपलब्धि से जिला कुश्ती संघ के सभी खिलाड़ी एवं पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है.
मृतक के आश्रितों को मिला मुआवजा
देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसा मामले में मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा मिला है. सोमवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने पांच-पांच लाख रुपये का चेक मृतक के आश्रितों को दिया. बता दें कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, वहीं ट्रॉली में फंसे 46 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला था. इस हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने जहां मृतक के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी, वहीं सरकारी खर्चे पर घायलों को इलाज कराने की घोषणा की थी.
केंद्रीय मंत्रियों के झारखंड दौरे पर नहीं लगेगी रोक
राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय मंत्रियों के झारखंड दौरे पर रोक लगाने से इनकार किया है. आयोग मंत्रियों के सरकारी दौरे को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं मान रहा है. आयोग ने फिलहाल इसकी जिम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों सह डीसी को देने का निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यह निर्णय लेंगे कि केंद्रीय मंत्रियों के दौरे के क्रम में आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा या नहीं.
बोकारो के चास में हुई गाेलीबारी
बोकारो जिला अंतर्गत चास थाना क्षेत्र के अंसारी मोहल्ला में गोली चली है. जमीनी विवाद में गोली चली है. इस दौरान दाेनों पक्षों की तरफ से पथराव भी हुआ है. बताया गया कि जमीन पर कब्जा करने आये लोगों पर गोली चलाने का आरोप है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है.