रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झारखंड के लिए चयनित सहायक निदेशक/सीनियर वैज्ञानिक पदाधिकारियों एवं वैज्ञानिक सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. कहा कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नये पदाधिकारियों के आने से हमारी प्रयोगशाला की जांच क्षमता बढ़ेगी.
लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए विनोद उरांव लॉटरी से विजयी हुए हैं. समाहरणालय सभागार में संपन्न चुनाव में विनोद उरांव को चार और गंगोत्री देवी को भी चार मत प्राप्त हुए. बराबर मत प्राप्त होने के कारण लॉटरी कराया गया. इसके आधार पर विनोद उरांव विजयी घोषित हुए. निर्वाचन के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष को उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई. इस मौके पर अध्यक्ष सह निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद सह अपर समाहर्ता गरिमा सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम समेत अन्य उपस्थित थे.
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद पर भाजपा ने कब्जा किया है. भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व महानगर अध्यक्ष बारी मुर्मू ने अध्यक्ष एवं भाजपा परसुडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में बुधवार को शांतिपूर्वक तरीके से जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का अप्रत्यक्ष चुनाव संपन्न हुआ. जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए तीन जिप सदस्यों ने दावेदारी की. इनमें लखी मार्डी, बारी मुर्मू तथा पार्वती मुंडा ने अपने-अपने परर्चे दाखिल किये. चुनावी प्रक्रिया में सभी 27 जिला परिषद सदस्यों ने अप्रत्यक्ष चुनाव के बाद ने हिस्सा लिया. तय समय से पहले ही मतदान और मतगणना संपन्न हो गयी. मतगणना में बारी मुर्मू कड़े मुकाबले में दो मतों से विजयी रही. वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर पांच मतों से पंकज ने जीत हासिल की.
सरायकेला (शचिंद्र दाश, सरायकेला-खरसावां) : राष्ट्रपति पद की NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू बुधवार को भंज भूमि (रायरंगपुर की माटी) को प्रणाम करते हुए भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गयी. अपने घर से निकलने के बाद सबसे पहले रायरंगपुर के डांडबुस (एरोड्रम के पास) स्थित संताली भाषा ओल चिकि के खोजकर्ता पंडित रघुनाथ मुर्मू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कचहरी चौक में उत्कल गौरव मधुसूदन दास और उत्कलमणी गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कुछ समय के लिए अरविंद पूर्णांग शिक्षा केंद्र भी गयी, जहां उन्होंने एक शिक्षक के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की थी.
लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए समाहरणालय सभागार में अप्रत्यक्ष निर्वाचन संपन्न हुआ. इसमें रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष पद पर लॉटरी के माध्यम से निर्वाचित हुईं. मतदान में रीना कुमारी को चार मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे अभ्यर्थी सुखदेव उरांव को भी चार ही मत प्राप्त हुए. सभी मत विधिमान्य रहे. बराबर मत प्राप्त होने के कारण लॉटरी कराया गया. निर्वाचन के बाद अध्यक्ष को उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाई गई. इस मौके पर अध्यक्ष सह निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद सह अपर समाहर्ता गरिमा सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम समेत अन्य उपस्थित थे.
जमशेदपुर : सरायकेला थाना अंतर्गत सराकेला-कांड्रा मुख्यमार्ग पर चररी पहाड़ी के पास बुधवार दोपहर अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारी गयी. गोली कंधा में लगने की वजह से युवक घायल होकर सड़क पर गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घायलावस्था में सड़क पर गिरे युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस द्वारा इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया. जानकारी के अनुसार युवक सरायकेला की ओर से आ रहा था, तभी चररी पहाड़ी के पास बाइक सवार युवकों ने उसपर गोली चला दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया.
राजभवन की ओर से रांची स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नये वीसी के नाम की अधिसूचना जारी करने के बाद आज नये वीसी ने पदभार ग्रहण कर लिया. नये वीसी डॉ तपन कुमार शांडिल्य हैं. डॉ शांडिल्य कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना के प्राचार्य रह चुके हैं.
मनी लाउंड्रिंग मामले में चल रही सुनवाई के क्रम में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है. ईडी की विशेष अदालत ने दोनों की रिमांड अवधि 5 जुलाई तक के लिए बढ़ाई है.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को पुरस्कृत करेंगे. इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आना बाकि है. रिजल्ट आने के बाद पुरस्कार क्या होगा, इसकी घोषणा कर दी जायेगी.