Jharkhand Breaking News LIVE: अग्निपथ का गुमला में भी विरोध, युवाओं ने बैठक कर बनायी रणनीति
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
अग्निपथ का गुमला में भी विरोध
गुमला (दुर्जय पासवान) : अग्निपथ के विरोध की चिंगारी गुमला तक पहुंच गयी. शनिवार को सैकड़ों युवक अग्निपथ योजना का विरोध किया. हाथों में तख्ती, बैनर व पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे. सड़क पर प्रदर्शन किया. नारेबाजी की. हालांकि दूसरे जिलों व राज्या की तुलना में गुमला में अग्निपथ योजना का विरोध शांतिपूर्ण किया गया. युवक सबसे पहले परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में जुटे. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. इस दौरान अग्निपथ योजना का पूरजोर तरीके से विरोध करने व अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया.
बाइक के साथ चोर गिरोह के तीन सदस्य अरेस्ट
खूंटी (चंदन) : खूंटी पुलिस ने चोरी की 27 और स्कूटी के साथ चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है. इसमें एक नाबालिग है. अन्य दो आरोपियों में कर्रा के गुनी गांव निवासी मनोज स्वांसी और अड़की के सारगेया तिलपिड़ी निवासी हरे कृष्णा लोहरा शामिल हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 बाइक और 13 स्कूटी बरामद की है. बरामद बाइक में नौ टीवीएस अपाची, दो होंडा सीबीआर, एक यमाहा एमटी, एक होंडा शाइन और एक पल्सर 150 शामिल है. सभी 13 स्कूटी होंडा डियो है. शनिवार को खूंटी थाना में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर एसपी अमन कुमार ने ये जानकारी दी.
दिनदहाड़े 4.50 लाख रुपये की लूट
गिरिडीह (मृणाल) : पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़आ आहार के समीप दिनदहाड़े बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी में सवार व्यक्ति से साढ़े चार लाख रुपये की लूट कर ली है. जानकारी के अनुसार शहर के तिरंगा चौक स्थित होटल आर्बिट के पास संचालित शारदा ट्रेडर्स दुकान के कर्मी सुमन यादव पैसे की वसूली कर मिर्जागंज, जमुआ व अन्य जगहों से वापस लौट रहा था. इसी दरम्यान पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देते हुए साढ़े चार लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी हारीश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पचंबा थाना प्रभारी अवधेश कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.
रांची के मोटर पार्ट्स के व्यवसायी अंजनी कुमार सिन्हा को मारी गोली
पलामू (अजीत मिश्रा) : पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा पुराना रांची रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े रांची के मोटर पार्ट्स के व्यवसायी अंजनी कुमार सिन्हा को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली अंजनी के सिर में लगी है. तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
एक लाख के इनामी भाकपा माओवादी का सरेंडर
लोहरदगा (गोपी कुंवर) : आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत शनिवार को भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर जतरू खेरवार उर्फ टाना खेरवार ने डीसी, एसपी व सीआरपीएफ कमांडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिले के पेशरार थाना अंतर्गत पुतरार गांव निवासी जतरू खेरवार के विरूद्ध सेरेंगदाग, किस्को, बगड़ू, पेशरार व बिशुनपुर थाना में कुल 17 मामले दर्ज हैं.
दुमका समाहरणालय के डीसी चेंबर में लगी आग पर पाया गया काबू
दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में अभी-अभी आग लग गई. हालांकि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. समाहरणालय में लगे फायर एक्सटिंग्विशर और फायर कंट्रोल सिस्टम की वजह से कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
पूछताछ कर रही पुलिस
बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो रेलवे क्षेत्र में शनिवार का दिन शांतिपूर्ण रहा. हालांकि फिर युवाओं के जुटने की सूचना पर आरपीएफ, जिला प्रशासन तथा जीआरपी जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे. अशांति फैलाने को लेकर चास निवासी विक्की कुमार, चंदन कुमार, नितेश कुमार यादव के अलावा लकड़ाखंदा निवासी लाल साहेब यादव, सेक्टर 9 निवासी आकाश कुमार, चंद्रपुरा निवासी संतोष कुमार तथा बेरमो निवासी सूर्या कुमार यादव पर मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार युवाओं को उसी शाम जमानत पर छोड़ दिया गया था. इधर रेलवे फाटक के समीप तैनात बालीडीह थाना पुलिस स्टेशन आने वाले हर वाहन की जांच व युवाओं से पूछताछ करती दिखी.
अग्निपथ प्रदर्शन के दूसरे दिन केंदुआ से निकला जुलूस
धनबाद में अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन के दूसरे दिन केंदुआ से जुलूस निकाला गया है. जुलूस में बड़ी संख्या में युवा शामिल हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती मटकुरिया चेक पोस्ट पर की गई है.
देवघर कोर्ट में चली गोली, पेशी के लिए आये युवक की मौत
देवघर कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक को अपराधियों ने तीन गोली मारी जो उसके छाती और सिर में लगी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
एक ही परिवार के दो लोगों की निर्मम हत्या
रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के लोगों की निर्मम हत्या करने की कोशिश की गयी. हत्या के इस प्रयास में सगे भाई-बहन की हत्या कर दी गयी. जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. इस कांड के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गयी है. घटना स्थल के बाहर लोगों की भीड़ है. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है.