20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड हाईकोर्ट ने रांची डीसी पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना

Jharkhand Breaking News Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

झारखंड हाईकोर्ट ने रांची डीसी की कार्यशैली पर जतायी नाराजग

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने रांची डीसी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए निर्माणाधीन अपोलो अस्पताल रास्ता विवाद से जुड़े मामले को लेकर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने यह आदेश दिया. कोर्ट ने बार-बार हलफनामा दायर करने के आदेश की अवहेलना करने पर नाराजगी जताते हुए दो सप्ताह में जुर्माना की राशि विधिक सेवा प्राधिकार के पास जमा कराने का निर्देश दिया है. अदालत ने कहा कि राशि की जमा रसीद के बाद ही डीसी की ओर से अब जवाब दाखिल किया जा सकेगा.

राजधानी रांची के 6 थाना क्षेत्रों से हटा धारा 144

रांची : रांची हिंसा मामले के बाद स्थिति सामान्य होने पर सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर के छह थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा लिया है. इस संबंध में SDO ने आदेश जारी किया है. बता दें कि पिछले दिनों मेन रोड क्षत्र में हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले शहर के 12 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू किया था. इसके बाद छह थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटाते हुए छह अन्य थाना क्षेत्र में इसे लागू रखा था. सोमवार को प्रशासन ने इन छह थाना क्षेत्र कोतवाली, डेली मार्केट, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, चुटिया और डोरंडा थाना क्षेत्र में से भी धारा 144 हटा लिया गया है.

रांची के चान्हो पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

रांची (प्रभात कुमार) : मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर गठबंधन प्रत्याशी शिल्पा नेहा तिर्की के पक्ष में चुनावी प्रचार करने सीएम हेमंत सोरेन चान्हो पहुंचे. बता दें कि विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है. 23 जून को वोटिंग और 26 जून को काउंटिंग है.

21 जून को मैट्रिक-इंटर साइंस का आएगा रिजल्ट

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट मंगलवार (21 जून, 2022) को जारी होगा. राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो इस रिजल्ट को जारी करेंगे. दोपहर ढाई बजे के करीब रिजल्ट जारी होगा. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का पीएम मोदी पर विवादित बयान

रांची : कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने दिल्ली में विवादित बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. एएनआई के अनुसार उन्होंने पीएम मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाया है. अग्निपथ योजना व राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.

ट्रिपल मर्डर के एक और आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

सरायकेला : आदित्यपुर में चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में चौथा आरोपी आकाश सिंह सरदार ने सीजेएम की अदालत में सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया है. हालांकि पुलिस रिमांड के लिए अदालत में अर्जी दी है. गौरतलब है कि आदित्यपुर सातबहानी में मैदान में बैठे तीन युवकों को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मामले में पूर्व में दो आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया था जबकि एक को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था. आकाश घटना के दौरान वाहन चला रहा था.

चांडिल में बंद बेअसर

चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल में बंद बेअसर देखा गया. चांडिल बाजार, चांडिल डैम रोड, चांडिल स्टेशन बस्ती, चौका बाजार, रघुनाथपुर बाजार अन्य दिनों की तरह खुले रहे. वाहनों का आवागमन भी देखा जा रहा है. हालांकि दूरदराज की बसें कम चलीं. चांडिल रेलवे स्टेशन में चांडिल थाना, नीमडीह थाना, चांडिल के आरपीएफ व जीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग करते देखे गए. विधि व्यवस्था को लेकर चांडिल रेलवे स्टेशन में रेल एसपी ऋषभ कुमार झा, सरायकेला के अभियान एसपी पुरुषोत्तम कुमार, चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी अजीत कुमार आदि ने जायजा लिया.

सरायकेला में भारत बंद बेअसर

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सरायकेला जिला मुख्यालय में भारत बंद बेअसर रहा. दुकानें खुली रहीं. वाहनों का आवागमन सामान्य रहा. थाना प्रभारी मनोहर कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि बन्द के दौरान उपद्रव करने पर कार्रवाई होगी.

भारत बंद को लेकर पलामू में सीआरपीएफ तैनात

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : भारत बंद को लेकर पलामू जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पलामू जिले के मेदिनीनगर, छतरपुर व हरिहरगंज में सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है.

निर्मला सिंह हुईं प्रमुख निर्वाचित

धनबाद (दीपक) : निर्मला सिंह गोविंदपुर के निवर्तमान उपप्रमुख एवं आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गोसाईंडीह निवासी डीएन सिंह की धर्मपत्नी हैं. निर्मला सिंह जियलगढ़ा पंचायत से निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई थीं और सोमवार को निर्विरोध प्रखंड प्रमुख चुनी गईं. गोविंदपुर के इतिहास में पहली बार प्रमुख पद का चुनाव निर्विरोध हुआ है. इसके पूर्व एकीकृत बिहार में 1978 एवं झारखंड बनने के बाद 2010, 2015 मतदान के द्वारा प्रमुख पद का चुनाव हुआ था.

भारत बंद का लोहरदगा जिले में आंशिक प्रभाव

लोहरदगा (गोपी कुंवर) : भारत बंद का लोहरदगा जिला में आंशिक प्रभाव देखा जा रहा है. लंबी दूरी की यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. शहर में सभी गतिविधियां सामान्य हैं. बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले हैं. साप्ताहिक बाजार होने के कारण चहल-पहल ज्यादा है. भारत बंद को देखते हुए शहर के तमाम चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोहरदगा में यात्री ट्रेन का परिचालन भी सामान्य रूप से हो रहा है.

रांची रेल मंडल ने सात ट्रेनों का परिचालन किया रद्द, छात्र आंदोलन बनी वजह

केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना से नाराज विभिन्न छात्र संगठनों ने आज भारत बंद की घोषणा की है. इसी बंदी को देखते हुए रांची रेल मंडल ने सात ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. आज हटिया स्टेशन से हटिया-पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस और रांची स्टेशन ने रांची-पटना शताब्दी एक्सप्रेस नहीं खुलेगी.

रांची में बंद को लेकर 26 सौ जवान लगा रहे गस्त, ड्रोन से रखी जा रही नजर

Ranchi : देशव्यापी बंद काे लेकर रांची पुलिस की पूरी तैयारी है. रांची जिला में 2600 जवानों की तैनाती की गयी है. इनमें रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ), रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), आइआरबी, एसआइएसएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल हैं. इसके अलावा लाठी-पार्टी की भी तैनाती की गयी है. हर जगह मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं. विभिन्न जगहों पर ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जा रही है. साथ ही वाटर कैनन, वज्र वाहन, आंसू गैस व प्लास्टिक बुलेट से भी बंद समर्थकों से निपटने की तैयारी है. रांची जिला सहित शहर में पुलिसक के जवान सुबह पांच बजे से सड़क पर तैनात हैं.

भारत बंद को लेकर पुलिस सक्रिय, रेलवे स्टेशन से चौक-चौराहे तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

साहेबगंज : भारत बंद को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक चौराहों, राजनीतिक दलों कार्यालयों में महिला व पुरुष पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. फिलहाल ्बंरद का कोई खास असर नहीं दिखा है. ट्रेन रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी मंडी में प्रतिदिन के तरह भीड़-भाड़ व दुकान लगी हुई है. रेलवे स्टेशन में आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस बल सुरक्षा में तैनात है.

भारत बंद को लेकर बगोदर में पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के बीच फ्लैग मार्च निकाला

रिपोर्ट : कुमार गौरव

बगोदर : बगोदर में भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है. इसे लेकर बगोदर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी संतोष कुमार मोर्या के द्वारा जीटी रोड़ में फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही साथ बस पड़ाव व अन्य जगहों पर पुलिस भी तैनात है. भारत बंद का बगोदर में असर नहीं है. बसों का परिचालन सामान्य तरीके से जारी है. बगोदर बाजार की सारी दुकानें खुली हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें