12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गोड्डा की तन्नू कुमारी बनी मैट्रिक टॉपर, पिता की है कपड़े की दुकान

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

मां करती हैं सिलाई-बुनाई, बिटिया अंजली को 97 फीसदी अंक

बगोदर (कुमार गौरव) : झारखंड मैट्रिक की परीक्षा में बगोदर की छात्रा अंजली कुमारी ने 97 प्रतिशत लाकर राज्य भर में छठा स्थान प्राप्त किया है. गिरिडीह जिले में दूसरा स्थान लाकर अपना परचम लहराया है. छात्रा अंजली कुमारी ने कुल 485 अंक हासिल किया है. बगोदर थाना के बगल के रहने वाले स्व. संजय कुमार की पुत्री अंजली कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक, मां और घर के सभी सदस्यों को दिया है.

Jharkhand Breaking News Live: गोड्डा की तन्नू कुमारी बनी मैट्रिक टॉपर, पिता की है कपड़े की दुकान
Jharkhand breaking news live: गोड्डा की तन्नू कुमारी बनी मैट्रिक टॉपर, पिता की है कपड़े की दुकान 1

गोड्डा की तन्नू कुमारी मैट्रिक टॉपर

बोआरीजोरी: गोड्डा जिले के सुदूर बोआरीजोरी की रहनेवाली तन्नू कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. हाईस्कूल, बोआरीजोरी की छात्रा तन्नू मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखती है. पिता अरविंद साह कपड़े की दुकान चलाते हैं. मां नीतू देवी गृहिणी है. कम संसाधन में भी तन्नू ने शानदार सफलता हासिल की है.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

हजारीबाग(अरुण कुमार यादव) : केरेडारी-हजारीबाग मुख्य पथ पर कुंदरी मोड़ (कटकमदाग थाना क्षेत्र) में पिकअप की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार सबीना खातून की मौत हो गई, जबकि मृतक के पिता सुलेमान मियां वा बहन नूरजहां खातून बुरी तरह से घायल हैं. घायलों का इलाज हजारीबाग आरोग्यम में चल रहा है. घायल नूरजहां खातून के दोनों पैर वा पीठ की हड्डी टूट गयी है.

प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास हुआ मुदस्सिर

रांची हिंसा में मारा गया मुदस्सिर मैट्रिक की परीक्षा पास कर गया है. उसने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है. आपको बता दें कि 10 जून को रांची के मेन रोड में हिंसा हुई थी. इसमें इसकी मौत हो गयी थी. आज मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया गया है. इधर, रिजल्ट जारी होने के बाद झारखंड के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने ट्वीट कर विद्यार्थियों को बधाई दी है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं मैट्रिक टॉपर अभिजीत

जमशेदपुर (संदीप सावर्ण) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक की परीक्षा में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित श्रीरामकृष्ण मिशन हाईस्कूल के अभिजीत शर्मा को झारखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है. अभिजीत शर्मा को 490 अंक हासिल हुए हैं. झारखंड टॉपर बनने के बाद प्रभात खबर डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में अभिजीत शर्मा ने कहा कि उन्हें ये भरोसा था कि वे अच्छे अंकों से मैट्रिक की परीक्षा पास करेंगे, लेकिन ये नहीं सोचा था कि झारखंड टॉपर बनेंगे. वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने विद्यार्थियों को बधाई दी है.

मैट्रिक में 95.60 %, इंटर साइंस में 92.19 % विद्यार्थी पास

रांची : झारखंड जैक बोर्ड मैट्रिक ‍व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया. मैट्रिक परीक्षा में 95.60 % विद्यार्थी पास हुए, जबकि इंटर साइंस में 92.19 % विद्यार्थी पास हुए हैं. मैट्रिक में 2,25,854 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1,24,514 द्वितीय श्रेणी और 23,524 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इंटर साइंस में 54,769 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 5, 117 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, 13 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी एवं 03 विद्यार्थी पास हुए हैं.

जैक बोर्ड 10th-12th साइंस का रिजल्ट जारी

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक बोर्ड 10th-12th साइंस का रिजल्ट जारी किया. जैक बोर्ड के नामकुम स्थित कार्यालय से रिजल्ट जारी किया गया. आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस साल ली गयी परीक्षा में लगभग सात लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें मैट्रिक की परीक्षा में 3,99,010 और इंटर साइंस की परीक्षा में करीब सवा लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

कुछ ही देर में 10th व 12th साइंस का रिजल्ट होगा जारी

रांची : जैक बोर्ड द्वारा कुछ ही देर में 10th व 12th साइंस का रिजल्ट जारी किया जायेगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 2.30 बजे रिजल्ट जारी करेंगे. Jharkhand Academic Council के नामकुम स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रिजल्ट जारी किया जायेगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कार्यक्रम में पहुंचे.

Jharkhand Breaking News Live: गोड्डा की तन्नू कुमारी बनी मैट्रिक टॉपर, पिता की है कपड़े की दुकान
Jharkhand breaking news live: गोड्डा की तन्नू कुमारी बनी मैट्रिक टॉपर, पिता की है कपड़े की दुकान 2

 JAC आज दिन के 2.30 बजे जारी करेगा मैट्रिक और इंटर साइंस रिजल्ट

Jharkhand Academic Council की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दिन के 2.30 बजे रिजल्ट जारी करेंगे. Jharkhand Academic Council के नामकुम स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसके साथ जैक की ओर से जारी किये गये लिंक पर जा कर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 3,99,010 और इंटर साइंस में करीब सवा लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें