12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख को खान सचिव और अमित कुमार को JSMDC एमडी का प्रभार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

अबु बकर सिद्दीख को खान सचिव का अतिरिक्त प्रभार और उत्पाद आयुक्त को JSMDC एमडी बन

रांची : झारखंड सरकार ने कृषि एवं पशुपालन सचिव अबु बकर सिद्दीख को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वहीं, उत्पाद आयुक्त अमित कुमार को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) के प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है. पहले से श्री कुमार झारखंड विभरेज कॉरपोरेशन के एमडी और खान निदेशक के प्रभार में हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. खान सचिव का पद 12 मई से खाली था. 11 दिनों बाद इस पद पर अधिकारी की पोस्टिंग की गयी है. वहीं, उद्योग सचिव का पद भी 12 मई से खाली पड़ा है. इन दोनों पदों पर पूजा सिंघल थीं. उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

खूंटी में डोडा की तस्करी से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

Jharkhand Breaking News Live: कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख को खान सचिव और अमित कुमार को Jsmdc एमडी का प्रभार
Jharkhand breaking news live: कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख को खान सचिव और अमित कुमार को jsmdc एमडी का प्रभार 1

खूंटी (चंदन कुमार): खूंटी जिला अंतर्गत मारंगहादा थाना क्षेत्र के करोड़ा गांव से पुलिस ने बिना नंबर के टाटा 1109 ट्रक में लदा डोडा जब्त की है. ट्रक में 84 बोरा में 1473.700 किलोग्राम डोडा बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से दो बाइक, तीन मोबाइल और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से नामकोम थाना क्षेत्र के लाली टुंगड़ी टोली निवासी सुखराम मुंडा, दशम फॉल थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह निवासी बिरसा मुंडा और तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह निवासी शिबु मुंडा शामिल हैं. एसपी अमन कुमार के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी करोड़ा गांव के जंगल में डोडा को जमा कर कुछ लोग ट्रक में लोड कर बाहर भेजने वाले हैं. सूचना के आधार पर एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमें ट्रक में लदा डोडा को जब्त किया गया.

रांची के एयरपोर्ट रोड में वाहन के ऊपर पेड़ गिरा

Jharkhand Breaking News Live: कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख को खान सचिव और अमित कुमार को Jsmdc एमडी का प्रभार
Jharkhand breaking news live: कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख को खान सचिव और अमित कुमार को jsmdc एमडी का प्रभार 2

रांची : साेमवार की दोपहर को तेज हवा के साथ आयी बारिश के कारण रांची के एयरपोर्ट रोड में एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ के नीचे वाहन खड़े रहने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

प्रत्याशियों की शिकायत पर निर्वाची पदाधिकारी के पद से हटे SDO

लातेहार (सीपी सिंह) : निर्वाची पदाधिकारी के पद से हटाए गये SDO शेखर कुमार, प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग से SDO श्री कुमार के संबंध में शिकायत दर्ज की थी.

धनबाद में ठेकेदार के घर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में सोमवार को PWD के ठेकेदार रामप्रवेश सिंह के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की. दिनदहाड़े गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत है. अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की है. हालांकि घर के लोग बाल-बाल बच गए. जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

कोलकाता से रांची आ रही बस पलटी, एक महिला यात्री की मौत

रांची (प्रणव) : टाटा-रांची मार्ग पर तमाड़ के ईचाडीह गांव के पास कोलकाता से रांची आ रही राजधानी बस पलट गयी. इससे एक महिला यात्री की मौत हो गयी. इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बुंडू एसडीपीओ और तमाड़ थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

स्कूटी से ट्यूशन जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत

हजारीबाग (शंकर प्रसाद) : हजारीबाग शहर के मेन रोड पंच मंदिर चौक के निकट सोमवार की सुबह स्कूटी से ट्यूशन जा रहे छात्र को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में स्कूटी सवार छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान जयप्रभा नगर के आर्यन उर्फ कृष (पिता अरुण साव) के रूप में हुई है. घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने मेन रोड झंडा चौक को जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाबुझा कर जाम हटाया.

सड़क हादसे में रांची में एक की मौत

रांची (गुलाम रब्बानी) : रांची जिले के कांके रोड स्थित गोकुल स्वीट्स के समीप रात करीब 3 बजे एक्सयूवी कार डिवाइडर से टकराई. इससे कांके टंगरा टोली निवासी राजेश यादव (भूलन) की मौत हो गई. इस दौरान गाड़ी चला रहे सोनू शर्मा को मामूली चोट आई है. मृतक मतगणना केंद्र पंडरा से लौट रहा था. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया.

साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे

रांची (राजेश झा): मनी लाउंड्रिंग मामले में झारखंड की निलंबित महिला आईएएस पूजा सिंघल ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ जारी है. इस बीच डीएमओ से भी पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में आज साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार रांची के ईडी ऑफिस पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे स्कूटर से ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें