रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में बुधवार को पेश किया जायेगा. बुधवार को पूजा सिंघल की रिमांड अवधि पूरी हो रही है. मालूम हो कि गत नौ मई, 2022 को पूजा सिंघल को इडी की टीम ने गिरफ्तार किया था. अब तक उन्हें तीन बार रिमांड पर लिया गया. पहली बार पांच दिन, दूसरी बार चार दिन और तीसरी बार पांच दिन के रिमांड लिया गया था. 25 मई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भी पूरी हो जायेगी.
आदित्यपुर : सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती के पश्चिमी छोर पर रेल लाइन के निकट और श्रीनाथ ग्लोबल विलेज की चहारदीवारी के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर हॉस्पिटल भेज दिया. इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान जुलुमटांड़ (सतबोहनी) निवासी हाथी कालिंदी (25 वर्ष) के रूप में की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से गोली का एक खोखा और काले रंग की एक बाइक बरामद हुई है. आशंका है कि यह मामला ब्राउन शुगर के धंधे से जुड़ा हो सकता है.
गुमला : कामडारा प्रखंड के तुरबुल गांव स्थित जनवितरण दुकान से राशन उठाव के लिए आयी एक लाभार्थी महिला सलोमी बरला (55 वर्ष) को हाइवा ट्रक ने रौंद डाला. जिससे घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य महिला बेरनादेत बरला (45 वर्ष) और मेरी कच्छप बरला (50 वर्ष) को आंशिक चोट लगी है. दोनों घायलों को कामडारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं, गुमला शहर के सरहुल नगर करमटोली निवासी संजय तिर्की के 16 वर्षीय बेटे अंकित तिर्की की कतरी डैम में डूबने से मौत हो गयी. मृतक के पिता पटना स्थित राजभवन में पोस्टिंग है. वे पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. घटना के संबंध में मृतक की मां सजीता तिर्की ने बतायी कि गत सोमवार को उसने नेट्रोडैम स्कूल से मैट्रिक की अंतिम परीक्षा लिखी थी. मंगलवार की सुबह सरहुल नगर के उसके आठ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने व मछली मारने की बात कहकर सुबह सात बजे निकला था. अचानक उसके कतरी डैम में डूबने से मौत की सूचना मिली. इधर, डैम से शव बरामद होने के बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल गुमला पहुंचे. जहां डॉक्टर सुनील किस्कू ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव मिलने के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था.
खूंटी (चंदन कुमार) : दो लाख का इनामी एरिया कमांडर नॉवेल सांडी पूर्ति के दस्ते के सदस्यों को खूंटी पुलिस ने डड़गामा गांव के पास गांव जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों में बंदगांव थाना क्षेत्र के कोनसेया गांव निवासी मंगरा कुम्हार उर्फ मंगरा और लड़ाउली गांव निवासी सुखलाल सांडी पूर्ति उर्फ कैता शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक कारबाईन, एक मैगजीन, 10 गोली और पीएलएफआई का पैड तथा चंदा रसीद बरामद किया है. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. उनको गिरफ्तार करने में खूंटी थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, पुअनि रजनीकांत, भजन लाल महतो, चुड़ामनी टुडू और सशस्त्र बल शामिल थे.
बरकट्ठा (रेयाज खान) : गिरिडीह के बगोदर क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान ड्राइवर को बचाने गये हजारीबाग जिला के गोरहर थाना के प्रभारी, एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मियों से भी उलझते हुए मारपीट की गयी. इस मारपीट में कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने अटका गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद मंडल को हिरासत में लिया है.
रांची : मौसम केंद्र, रांची ने झारखंड के कई जिलों में अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना जतायी है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जतायी है. गुमला के अलावा रामगढ़, देवघर, जामताड़ा और दुमका जिले के कुछ भागों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसको लेकर विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
लोहरदगा : कुड़ू थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोठीटोला गांव में पत्नी ने पति विक्रम सिंह की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि फुलसुरी कोठीटोला गांव निवासी विक्रम सिंह का पत्नी के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. सोमवार की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच नौबत हाथापाई से शुरू होकर लाठी-डंडे तक पहुंच गई. लाठी से मारने के कारण विक्रम सिंह का सर फट गया तथा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. घायल विक्रम को किसी ने इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया. नतीजा विक्रम सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि विक्रम सिंह का पत्नी के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. विक्रम शराब का आदि था और शराब पीने के बाद पत्नी के साथ हमेशा मारपीट करता था. रोज- रोज के झगड़े से पत्नी तंग आ गयी थी. पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है. पत्नी के साथ एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है .
रांची (राणा प्रताप) : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने राज्य सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिबल, हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी व अधिवक्ता अमृतांश वत्स तथा ईडी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता की दलील सुनने के बाद पीआईएल की मेंटेनेबिलिटी पर सुनवाई के लिए एक जून की तारीख तय की. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माइनिंग लीज आवंटन एवं सीएम के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश मामले में आज सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने ये निर्देश दिया है.
रांची : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल केस में झारखंड-बिहार के सात ठिकानों पर ईडी की छापामारी हो रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार आज मंगलवार को ईडी ने फिर एक्शन लिया है. इस क्रम में आज सुबह से रांची के बिल्डर अनिल झा और विशाल चौधरी के ठिकानों पर रेड की जा रही है.
रांची : झारखंड की निलंबित महिला IAS अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने आज मंगलवार को फिर कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक झारखंड के रांची में छह स्थानों पर, जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थान पर रेड की जा रही है.
Jharkhand IAS Pooja Singhal case: Enforcement Directorate conducts raids at six locations in Ranchi, Jharkhand and one location in Muzaffarpur, Bihar: Sources
— ANI (@ANI) May 24, 2022
लोहरदगा में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह तथा अंचल अधिकारी द्वारा अवैध बालू खनन एवं ढुलाई करते भक्सो हरमू घाट से कल सोमवार को तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. अंचल अधिकारी सेन्हा द्वारा जोगना, सेन्हा से अवैध बालू खनन करते दो ट्रैक्टर जब्त किया गया, वहीं कुड़ू थाना द्वारा अवैध कोयला लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने बताया कि ये अभियान जारी रहेगा.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
Posted By : Guru Swarup Mishra