रांची : भारतीय निर्वाचन आयोग ने झारखंड समेत अन्य राज्यों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान किया है. इसके तहत झारखंड के मांडर विधानसभा में उपचुनाव होगा. 30 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं, छह जून, 2022 से प्रत्याशी नॉमिनेशन कर सकेंगे. इस विधानसभा का उपचुनाव 23 जून को और काउंटिंग 26 जून को होगी.
रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम प्रेम प्रकाश को उसके आवास पर लेकर आयी है. बताया जा रहा कि प्रेम प्रकाश अपने आवास को छोड़ रांची में कहीं दूसरी जगह छुपा हुआ था. बुधवार को जहां ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापामारी की, वहीं प्रेम प्रकाश को
दूसरी जगह से लाकर उनके आवास पर मिले दस्तावेजों के आधार पर ईडी की टीम पहली मंजिल पर पूछताछ कर रही है.
रांची : IAS पूजा सिंघल मामले में ED की टीम हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापामारी कर रही है. बताया गया है कि पूजा सिंघल मामले में ED की कार्रवाई के दौरान प्रेम प्रकाश का नाम भी सामने आया था. इसी आधार पर बुधवार को छापेमारी की जा रही है. इससे पहले ED की टीम ने निशिथ केशरी और विशाल चौधरी के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी.
IAS पूजा सिंघल 8 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजी गयी जेल
रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद बुधवार को ED ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने पूजा सिंघल को 8 जून, 2022 तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ED ने तीन बार रिमांड पर लेकर पूजा सिंघल से काफी पूछताछ की थी. पहली बार ED ने पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. इसके बाद चार दिनों के लिए और फिर पांच दिनों के लिए यानी कुल 14 दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. बुधवार को ED ने पूजा सिंघल को कोर्ट में पेश किया था.