15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: हजारीबाग में लेवी और रंगदारी मांगने के आरोपी ने हाजत में लगायी फांसी

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...


PLFI के नाम पर लेवी और रंगदारी मांगने के आरोपी ने हाजत में किया सुसाइड

हजारीबाग (शंकर प्रसाद) : नक्सली संगठन PLFI के नाम पर लेवी और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार नंदकिशोर महतो ने सिलवार स्थित मुफ्फसिल थाना के हाजत में फांसी लगा कर सुसाइड किया. शव को मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. बताया गया कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंगो गांव निवासी नंद किशोर महतो को 25 अप्रैल की रात हिरासत में लिया गया था. वहीं, एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि उस पर ठेकेदारों और कोल कंपनियों से रंगदारी और लेवी मांगने का आरोप था. पूछताछ के लिए सिलवार स्थित मुफ्फसिल थाना में रखा गया था. वह सुबह शौच के लिए शौचालय गया. दरवाजा अंदर से बंद कर अपने बनियान को फाड़कर रस्सी बनाया और उसी रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

झारखंड हाईकोर्ट में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई टली

झारखंड हाईकोर्ट ने एक विवादित बयान के मामले में घिरे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की क्वैशिंग याचिका पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो पायी. इसके कारण राहुल गांधी को पांच मई, 2022 तक राहत बरकरार रखा गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी नाम वाले सभी व्यक्ति पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस पर अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते हुए 20 करोड़ रुपये के मानहानि का मामला दर्ज कराया था. सिविल कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ समन भी जारी किया था.

धनबाद ACB की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 9 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

धनबाद जिला अंतर्गत बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समीप दोपहर में एंटी करप्शन ब्यूरो. धनबाद की टीम ने बाघमारा हल्का के राजस्व कर्मचारी देवेंद्र कुमार पांडेय को 9 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. उक्त कर्मी कतरास भेलाटांड़ में जमीन म्यूटेशन के नाम पर नेपाल चंद्र महतो से 25 हजार रुपये घूस मांगा था. जिसकी पहली किस्त के रूप में 9 हजार रुपये दिया. जैसे ही कर्मचारी ने रुपये लिया, वैसे ही ACB के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने उनको पकड़ लिया. बाद में कर्मचारी के पास से रुपये की बरामदगी की है. रुपये के मिलान के बाद कर्मचारी को टीम अपने साथ लेते गई. एसीबी की इस करवाई से अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है.

बाइक को बचाने में पलटा ऑटो

पलामू (जफर हुसैन) : पलामू जिले के हैदरनगर में मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ के जिनताड़ के समीप ऑटो पलटने से 12 लोग घायल हो गए. इनमें 6 वर्ष से 10 वर्ष तक के 4 बच्चे शामिल हैं. ऑटो ड्राइवर लव कुमार ने बताया कि वह मोहम्मदगंज के बेगमपुरा गांव से एक परिवार को लेकर जपला जा रहा था. जिनताड़ के समीप एक बाइक को बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.

30 हजार रुपए की छिनतई

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : डुमरी थाना इलाके के नागाबाद में फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 30 हजार रुपए की छिनतई की गयी है. इस दौरान अपराधियों ने उसे बुरी तरह पीटा. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

मलेशिया में फंसे मजदूर लौट रहे

गिरिडीह (कुमार गौरव) : करीब छह माह से मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 मजदूरों में से 10 मजदूरों का पहला जत्था आज मंगलवार को वतन लौट रहा है. वतन वापसी के लिए मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से सोमवार की देर शाम को ही ये उड़ान भर चुके थे. आपको बता दें कि मलेशिया में फंसे मजदूरों ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र व राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. सरकार ने संज्ञान लिया. इसके बाद इन्हें वापस लाया जा रहा है.

टानाभगतों ने डीसी ऑफिस का किया घेराव

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विरोध में अखिल भारतीय टानाभगत संघ के तत्वावधान में टानाभगतों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया. वे तिरंगा झंडा के साथ मंगलवार को लातेहार समाहरणालय पहुंचे और घंटी बजाने लगे. टानाभगतों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जानबूझ कर टानाभगतों को परेशान किया जा रहा है.

करंट लगने से किसान की मौत

रांची (तौफिक आलम): रांची जिले के चान्हो प्रखंड में सिंचाई के दौरान करंट लगने से किसान की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि मसमानो निवासी फ्रांसिस कुजूर (54 वर्ष) सिंचाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गयी.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें