14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE:चाईबासा में बैलेट बॉक्स छीनकर पानी डालने वाले मुखिया प्रत्याशी समेत 5 को जेल

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

गनइखांड गोलीकांड में शामिल पुलिस पदाधिकारियों पर प्राथमिकी

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के गनइखांड गोलीकांड में शामिल आठ पुलिस पदाधिकारियों पर लगभग एक साल बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक की पत्नी जीरामनी देवी ने पूर्व मे दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन गारू थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक को दी थी, लेकिन उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. बाद में उन्होंने न्यायालय में परिवादवाद दायर किया था.

पुलिस कार्रवाई का विरोध, तीन को भेजा जेल

कोडरमा (विकास) : झारखंड पंचायत चुनाव के दौरान बूथ नंबर 158 पर हंगामा करने के आरोप में बेको की मुखिया प्रत्याशी रूपाली देवी के ससुर बलदेव यादव को हिरासत में लिए जाने व देर रात तक थाना में बंद रखे जाने को लेकर शुक्रवार की देर रात जमकर बवाल हुआ. लोगों ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति को छोड़े जाने की मांग को लेकर विरोध किया तो पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में योगियाटिल्हा निवासी देवनारायण यादव सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना है. दूसरी ओर पुलिस ने मामले में पहले से हिरासत में लिए गए बलदेव के साथ ही मजमा लगा विरोध जताने के आरोप में भाजपा नेता सह विधायक प्रतिनिधि व जिप सदस्य प्रत्याशी रामजी यादव, दिनेश कुमार दास को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

हत्याकांड के तीन दोषियों को उम्रकैद

कोडरमा बाजार (गौतम राणा ): कोडरमा जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय तरुण कुमार की अदालत ने हत्याकांड के मामले में सुनवाई करते हुए तीन आरोपियों तौफीक अंसारी, मो इम्तियाज अंसारी और मो इदरीश (सभी जयनगर निवासी) को धारा 302 के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीनों पर 25 -25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर दो-दो वर्ष कारावास की सजा अतिरिक्त भुगतनी होगी.

बैलेट बॉक्स छीनकर पानी डालने पर कार्रवाई, दो मुखिया प्रत्याशी समेत 5 को जेल

चाईबासा (सुनील सिन्हा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझगांव प्रखंड में झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया के दौरान सेक्टर 15 के पुरतीसाई उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (हेपेरबुरू) के बूथ नंबर 100 व 117 पर मतपेटी (बैलेट बॉक्स) में पानी डालने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दो मुखिया प्रत्याशी समेत 5 लोगों को जेल भेज दिया गया है.

पलामू के चैनपुर के भड़गांवा में पुनर्मतदान कल, वार्ड सदस्य के लिए होगी वोटिंग

झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड की भड़गांवा पंचायत के वार्ड संख्या 9 मतदान केन्द्र संख्या 256 पर पुनर्मतदान होगा. यह मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय, कुरका में स्थित है. यहां वार्ड सदस्य पद के लिए फिर से वोटिंग होगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए 29 मई की तारीख निर्धारित की गयी है. मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा.

आंधी-बारिश में पेड़ की टहनी गिरी, अधेड़ महिला की मौत

चाईबासा (सुनील सिन्हा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आयी तेज आंधी के दौरान वृक्ष की टहनी टूट कर गिरने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मृतका मादुई लागुरी (55) टोंटो प्रखंड की बुंडु पंचायत के हाकाहटा गांव के गुइदीरीगुटु टोला की थी. लोगों ने बताया कि मृतका मादुई लागुरी गोबर लेकर खेत गयी थी. उसी क्रम में अचानक तेज आंधी और बारिश आ गयी. घर लौटने के क्रम रास्ते में साल पेड़ की मोटी टहनी अचानक गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

दुमका में अवैध पत्थर खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन एवं इस कारोबार से जुड़े क्रशर प्लांट पर बड़ी कार्रवाई हुई है. आधा दर्जन से अधिक टीमें अलग-अलग इलाके में कार्रवाई कर रही है और इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग खुद जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला कर रहे हैं.

राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी देगा झामुमो

रांची (सतीश कुमार) : झारखंड राज्यसभा चुनाव को लेकर झामुमो विधायक दल की बैठक हुई. इसके बाद झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि झामुमो राज्यसभा चुनाव में हर हाल में प्रत्याशी देगा. सीएम हेमंत सोरेन के सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी.

सीएम हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामले में निर्वाचन आयोग को 14 जून तक दे सकेंगे जवाब

रांची (विवेक चंद्रा) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग को जवाब देने के लिए और समय दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब इस मामले में 14 जून तक जवाब दे सकते हैं. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन को भारत निर्वाचन आयोग को जवाब देने के लिए 31 मई तक का समय दिया गया था.

चलती बस में हाथ बाहर निकालना पड़ा महंगा, हाइवा की चपेट में आने से हाथ कटा

कोडरमा (विकास) : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां चलती बस से शीशा की तरफ से एक युवक का हाथ निकला तो पास से तेजी से गुजर रहे हाइवा की चपेट में आने से उसका हाथ कटकर अलग हो गया. घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी. आनन-फानन में बस को रोका गया और लहूलुहान युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

उग्रवादियों ने लेवी के लिए व्यवसायी को पीटा

झारखंड के लातेहार जिले के गारू में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने व्यवसायी को पीटा है. बताया जा रहा है कि व्यवसायी को लेवी के लिए नक्सलियों ने पिटाई की है. इसमें वे घायल हो गये हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

राज्यपाल रमेश बैस ने जताया शोक

लद्दाख सड़क दुर्घटना में शहीद हुए जवानों पर राज्यपाल रमेश बैस ने शोक जताया है. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि लद्दाख में हुई दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में जवानों की शहादत अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

झारखंड के लाल संदीप लद्दाख में शहीद

हजारीबाग शहर के खिरगांव गड़ेरिया मोहल्ले के रहनेवाले सेना के जवान संदीप कुमार पाल लद्दाख में हुए हादसे में 27 मई को शहीद हो गये. घरवालों को फोन पर उनके शहीद होने की जानकारी दी गयी. शहीद जवान संदीप के बड़े भाई मनीष पाल ने बताया कि शहीद होने की जानकारी सेना के पदाधिकारी शादिक ने दूरभाष पर दी है. शहादत की जानकारी मिलते ही शोक की लहर फैल गयी है.

बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, कोई हताहत नहीं

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार जिले के बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें