14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: तिलकोत्सव से वापस लौट रही बस पलटी, एक की मौत, 46 लोग घायल

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

बस पलटने से एक की मौत, 46 लोग घायल

कोडरमा (विकास) : हजारीबाग जिले के चलकुशा में मंगलवार दोपहर को बेबी बसुंधरा नामक बस के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बस पर सवार करीब 46 लोग घायल हो गए. सभी लोग तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने चलकुशा आए थे. वापसी के दौरान पलमा मोड़ के समीप हादसा हुआ़ मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र स्थित नावागढ़ निवासी 60 वर्षीय जलधारी साव के रूप में हुई है.

आसमानी बिजली का कहर, 13 मवेशियों की मौत

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले में मंगलवार को आसमानी बिजली का कहर किसानों पर बरपा. आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने से 13 मवेशियों की मौत हो गयी. इससे आधा दर्जन किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है.

ट्रेन में सफर के दौरान एक मजदूर की मौत

देवघर (निषिद्ध मालवीय) : हिमगिरी एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी है. शव को जसीडीह स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा ट्रेन की बोगी से उतारा गया. शव की पहचान बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के मलिया मरसा गांव निवासी 30 वर्षीय मिथिलेश पहाड़िया के रूप में हुई है. शव की पहचान मृतक के छोटे भाई चुन्ना पहाड़िया ने अपने बड़े भाई के रूप में की.

50 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो अरेस्ट

गुमला (दुर्जय/जॉली) : गुमला जिले के कामडारा प्रखंड में 50 बंडल से अधिक गांजा बरामद हुआ है. इसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने गांजा के साथ दो लोगों को भी पकड़ा है. गांजा को ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा था.

वज्रपात से चरवाहा की मौत

रामगढ़ (अजय तिवारी) : रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड की पालू पंचायत के पारगढ़ा निवासी गणेश महतो (45 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी. वह मवेशी चराने जोगता जंगल गया था. इसी क्रम में तेज बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. उसी वक्त वज्रपात की चपेट में आ गया.

10 हजार रुपये घूस लेते एएसआई अरेस्ट

दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गोड्डा के एक एएसआई को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

सनकी प्रेमी ने दी जान मारने की खुलेआम धमकी

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में एक सनकी प्रेमी के कारण गुमला पुलिस व पूर्वी क्षेत्र मुरकुंडा के एक गांव के लोग परेशान हैं. सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के गांव में जगह-जगह पोस्टर चिपकाया है, जिसमें उसने प्रेमिका के घर वालों को चेताते हुए कहा है कि उसकी प्रेमिका की जबरन शादी हुई तो गोली से बात होगी. पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा.

रांची में रिमझिम बारिश

झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. रिमझिम बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी है.

सड़क हादसे में 4 अभियंता समेत 6 घायल

बोकारो के महुआटांड़ के ललपनिया स्थित छरछरिया झरना के समीप सोमवार की देर शाम एक सड़क हादसे में 6 लोग जख्मी हो गये. इनमें 4 टीटीपीएस के अभियंता हैं, वहीं बाइक सवार दो युवक शामिल हैं. घायलों को टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद सभी को गोमिया रेफर कर दिया गया. बाइक सवार नंदकिशोर हांसदा व राकेश सोरेन की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

नाबालिग को भगाने का आरोपी थाना से फरार

जमशेदपुर (श्याम झा) : जमशेदपुर के भुइयांडीह कल्याण नगर की नाबालिग के अपहरण का आरोपी धीरज कुमार मंगलवार की अहले सुबह सीतारामडेरा थाना के सिरिस्ता से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. पुलिस के दबाव के कारण सोमवार को आरोपी नाबालिग के साथ सीतारामडेरा थाना पहुंचा था और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.

आदित्यपुर में बालू सप्लायर की हत्या

जमशेदपुर के आदित्यपुर सालडीह निवासी कार्तिक गोप उर्फ बाबू गोप की सतवाहनी में अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना देर रात 12.30 की बताई जा रही है. बताया जाता है कि अपराधियों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. बाबू गोप ईंट-बालू की सप्लाई करता था.

पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी पति फरार

जमशेदपुर (श्याम झा) : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत शांति बिहार कॉलोनी में रेखा कुमारी ( 32 वर्ष) की उसके पति रविन्द्र सिंह ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद रविन्द्र सिंह फरार हो गया.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, छह घायल

पलामू (रमेश रंजन) : पलामू जिले के सतबरवा स्थित रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर दिलीप लाइन होटल के समीप खड़े ट्रक में तिलक समारोह से लौट रहे बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष यदुवंशी सिंह समेत महेंद्र सिंह, दरबान सिंह, कृष्णा सिंह, गाड़ी का चालक एवं एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनका इलाज नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा में चल रहा है.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें