लाइव अपडेट
हत्या के दो दोषियों को उम्रकैद
गुमला (अंकित चौरसिया) : गुमला के एडीजे-चार अंजनी अनुज की अदालत ने शनिवार को इस्लामपुर निवासी सद्दाम हुसैन की हत्या के मामले में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनायी. इनमें आसिफ कुरैशी व शहजाद कुरैशी शामिल हैं.
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषियों को उम्रकैद की सजा
लोहरदगा (गोपी कुंवर) : लोहरदगा जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के छह दोषियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई. ये मामला भंडरा थाना क्षेत्र के जमगाई गांव का है. टाइगर उरांव उर्फ सुमित उरांव ने नाबालिग को बर्थडे पार्टी में ले जाने के दौरान अपने छह साथियों के साथ गैंगरेप किया था.
टायर व्यवसायी की हत्या के खिलाफ सड़क जाम
धनबाद (विजय कश्यप) : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ली में एमआरएफ टायर शोरूम के संचालक रंजीत साव की हत्या मामले में आक्रोशित लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर शव रखकर और टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है. वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.
अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसी, आधा दर्जन घायल
धनबाद (उमेश श्रीवास्तव) : धनबाद जिले के बीसीसीएल बरोरा एरिया के बंद डेको आउटसोर्सिंग खदान में शनिवार को कोयला का अवैध उत्खनन करने के दौरान चाल धंसने से लगभग आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में डुमरा पोस्ट ऑफिस गली की एक 40 वर्षीया महिला गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार
झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. तपती गर्मी के बीच आसमान में बादल छा गये हैं. इससे लोगों को राहत मिली है. रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, पलामू, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा एवं हजारीबाग जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कार में जलकर एक व्यक्ति की मौत
पूर्वी सिंहभूम (निखिल) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायगनल रोड गैरेज लाइन के पास कार (जेएच05क्यू 0588) में जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक का नाम एन मुकुंद राव (55 वर्ष) था. घटना शनिवार देर रात की है.
छात्र की सड़क हादसे में मौत
पू्र्वी सिंहभूम (निखिल) : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. छात्र का नाम आदित्य कुमार प्रसाद (14 वर्ष) था. वह एआईडब्लूसी की छठी क्लास का छात्र था. घटना शनिवार की सुबह करीब 6 बजे की है.
टानाभगतों का आंदोलन खत्म
लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार में 4 दिनों से चल रहा टानाभगतों का आंदोलन खत्म हो गया. उपायुक्त अबु इमरान से वार्ता के बाद टानाभगतों ने आंदोलन खत्म किया. आपको बता दें कि ये पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग कर रहे थे.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
Posted By : Guru Swarup Mishra