Jharkhand Breaking News LIVE: 3 दिवसीय झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, दिखायी गयीं 45 फिल्में
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
लोहरदगा में साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन
लाेहरदगा में झारखंड फिल्म फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया. तीन दिवसीय इस साइंस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों के कुल 45 फिल्में दिखायी गयी. इस फेस्टिवल के अंतिम दिन 12 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. इस दौरान इंडियन प्रीमियर फिल्म रेट ट्रिप, डार्क सीक्रेट, मेगालिथ, बुद्धा विपस इन जादूगोड़ा, निरुपुह वाइल्ड सैंचुरी, बालकपन, रियरिंग गैंट्स, बिरजिया और कोरवा जैसी फिल्मों का प्रदर्शन. समापन के दिन सभी निदेशक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
रांची के जिमखाना क्लब के पास आंधी से पेड़ गिरा
रांची समेत झारखंड के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस दौरान तेज हवा भी चली. तेज हवा के कारण जहां मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है, वहीं रांची के जिमखाना क्लब के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ के गिरने से एक ऑटो चालक घायल हो गया. सड़क पर बड़ा पेड़ गिरने के बाद सेना ने क्रेन की मदद से पेड़ को हटाया जा रहा है.
वज्रपात से पलामू के लेस्लीगंज में दो पशुओं की मौत
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : रविवार को आंधी तूफान और बूंदाबांदी के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने रांची समेत कई जिलों में बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, पलामू जिला के नीलांबर- पितांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड स्थित ढेला गांव में वज्रपात से दो पशुओं की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पीपल पेड़ के समीप बांस में बंधा हुआ था अचानक व्रजपात होने के कारण चनारीक राम के एक दुधारू पशु समेत दो मवेशी की मौत हो गयी.
कतर से 40 दिन बाद गोविंद महतो का शव पहुंचा गिरिडीह का घाघरा गांव
बगोदर (कुमार गौरव) : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के प्रवासी मजदूर गोविंद महतो का शव कतर से करीब 40 दिन बाद गांव पहुंचा. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बता दें कि गोविंद महतो एक महीने पूर्व 24 मार्च को कतर गया था. वहां ट्रांसमिशन लाईन में काम करने के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मौत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर शव परिजनों तक पहुंच पायी. दूसरी ओर, मृतक के अाश्रितों को मुआवजे को लेकर एलएनटी कंपनी अनाकानी कर रही थी, लेकिन राज्य सरकार की पहल पर कंपनी मुआवजा देने को तैयार हुआ.
रांची के मुरी में दो घंटे तक फंसी रहीं कई ट्रेनें
सिल्ली (विष्णु गिरि) : रांची जिला अंतर्गत मुरी रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ बजे मुरी के नार्थ केबिन OHE डिपो के सामने OHE तार टूट गया. इससे मुरी में खड़ी इंटर सिटी ट्रेन दो घंटे तक फंसी रही. इसके अलावे भी सिल्ली में जनशताब्दी, तुलिन में एलेप्पी एवं बर्दमान पैसेंजर खड़ी रही. सूचना पाकर ADEE, SSE (OHE), SSE (PSI), OHE एवं PSI स्टाफ ने मरम्मत किया. शाम करीब 04: 40 40 मिनट पर इसे मरम्मत कर लिया गया. करीब पांच बजे के बाद ट्रेनों का आवागमन सामान्य हुआ.
रांची के मनातू गांव के पास अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त
रांची (कालीचरण) : रांची जिला अंतर्गत बुढ़मू क्षेत्र मनातू गांव के पास अवैध कोयला लदे ट्रक को ठाकुरगांव की पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने ट्रक के डाइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की गश्ती के दौरान मनातू गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक को रुकवाया. जांच करने पर पता चला कि इसमें अवैध कोयला लदा हुआ है. इस संबंध में कोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
गोली लगने से मौत
गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह में अपनी नतिनी को बदमाशों से बचाने के क्रम में गोली खाने वाली महिला दुलारी देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गई है. घटना के बाद एक ओर जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं चार दिन बीत जाने के बाद भी महिला पर गोली चलाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
Posted By : Guru Swarup Mishra