डोमचांच : कोडरमा जिला में चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि इस बार सरकारी वाहन पर ही हाथ साफ करने से परहेज नहीं कर रहा है. चोरों ने चंदवारा अंचलाधिकारी के सरकारी वाहन की चोरी करने की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही वाहन की खोजबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, चंदवारा सीओ रामरत्न कुमार वर्णवाल का ससुराल डोमचांच थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित समुद्री आहर के समीप है. रविवार की रात वो अपने ससुराल आये थे. यहां सीओ एवं अन्य को वाहन से उतारने के बाद चालक ने सरकारी वाहन को ससुराल घर के बाहर ही खड़ा कर दिया. बताया जाता है कि सुबह करीब चार बजे जब परिजन उठे, तो वाहन को गायब पाया. ऐसे में इसकी जानकारी तत्काल सीओ को दी गई, तो उन्होंने डोमचांच थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. साथ ही कई जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
सिमडेगा (रविकांत साहू): कोलेबिरा-गंगूटोली पथ स्थित गलायटोली बाजार मोड़ के समीप लोहरदगा सेन्हा निवासी सब्जी व्यवसायी जगरनाथ महतो से अज्ञात अपराधियों ने 17 लाख रुपये लूट लिये. इस संबंध में सब्जी व्यवसायी जगरनाथ महतो ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित जगन्नाथ महतो ने बताया कि रविवार को लोहरदगा के सेन्हा से राउरकेला सब्जी मंडी गया था. वहां से 17 लाख रुपये लेकर पिकअप वैन से सोमवार सुबह लगभग 2.30 बजे पिकअप चालक सरवर अंसारी के साथ लोहरदगा के लिए निकला. राउरकेला से छह किलोमीटर दूरी तय करने के बाद पिकअप चालक सरवर अंसारी ने शौच करने के नाम पर गाड़ी रोक दी. कुछ देर बाद जैसे ही गालायटोली मोड़ के समीप पहुंचा. इसी दौरान पीछे से दो बाइक में सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप वैन को रोक लिया. इस दौरान अपराधियों ने जगरनाथ महतो के साथ मारपीट करते हुए पैसे के थैले को लेकर चलते बना. इस संबंध में थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि इस मामले में अारोपियों की पहचान हो गयी है. जल्द ही सबकी गिरफ्तारी होगी.
हुसैनाबाद (नौशाद) : एके सिंह कॉलेज, जपला के स्टोनो रवि कुमार को पुलिस ने भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त पाए जाने पर सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है. आरोपी रवि कुमार औरंगाबाद जिला के परशुरामपुर थाना अंतर्गत बारुण निवासी है. इस संबंध में हुसैनाबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उक्त स्टोनो के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने वर्ष 2018 में भ्रष्टाचार मामले में लिखित शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश द्वारा जांच की गई थी. जांच के क्रम में भ्रष्टाचार करने की संलिप्तता पायी गई थी. इस दौरान आरोपी रवि कुमार काफी दिनों से फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रांची : झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर खाली हो रहे दो सीटों में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. BJP की ओर से आदित्य साहू को प्रत्याशी बनाया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ प्रत्याशी आदित्य साहू ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से भेंट कर सहयोग की अपील की. वहीं, सुदेश महतो ने एनडीए को समर्थन देने का निर्णय लिया है.
रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी दिव्या पांडेय ने पहले प्रयास से सफलता पायी है. यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में 323वां रैंक लाकर रजरप्पा क्षेत्र का मान बढ़ायी है. दिव्या के इस उपलब्धि से इनके परिजनों में जहां उल्लास है, वहीं पूरे रजरप्पा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. परिणाम आते ही दिव्या के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दिव्या को बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोगों का तांता लग गया.
गुमला (दुर्जय पासवान) : यूपीएससी सिविल सेवा का परिणाम सोमवार को आ गया है. गुमला के घाघरा निवासी अंकित बड़ाइक को 667वां रैंक मिला है. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वर्गीय संजीवन बड़ाइक के पुत्र अंकित बड़ाइक ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर अपने प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया है.
धनबाद : संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा में गिरिडीह शहरी क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला निवासी रवि कुमार को 38वां रैंक मिला है. रवि के पिता अजय साह पेशे से व्यापारी हैं.
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम आ गया है. पलामू जिले के पांडु निवासी कुमार सौरभ ने 357वां स्थान प्राप्त किया है.
जमशेदपुर : यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा में जमशेदपुर की श्रुति राज लक्ष्मी सफल हुई है. श्रुति को 25वां रैंक मिला है. श्रुति लोयोला में पढ़ी-लिखी है.
लातेहार (सीपी सिंह). शहर के बानुपर निवासी एवं चूड़ी दुकान चलाने वाले निरजंन अग्रवाल के द्वितीय पुत्र मनीष कुमार ने अपनी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा पास की है. मनीष ने देश में यूपीएससी की परीक्षा में 246वां रैंक प्राप्त किया है. मनीष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है.
धनबाद : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. धनबाद के छाताबाद निवासी उमर नाजिश अंसारी ने यूपीएससी में 344वां रैंक हासिल किया है.
जमशेदपुर : UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट आ गया है. सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर निवासी सुमित कुमार ठाकुर को EWS कटगरी में 263वां रैंक मिला, वहीं गम्हरिया निवासी विकास महतो भी सफल हुए. बता दें कि विकास महतो के पिता जमशेदपुर स्थित मानगो अंचल के सीआई पद पर कार्यरत हैं.
देवघर : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड के भी कई प्रतिभागी सफल हुए हैं. देवघर के उत्सव आनंद को 26वां रैंक मिला, वहीं विलियम्स टाउन के आयुष बैंकट ने 74वां रैंक प्राप्त किया. साथ ही चांदनी चौके के समीप रहने वाले चिरंजीव आनंद ने 126वां रैंक प्राप्त किया.
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. महुआ माजी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. आपको बता दें कि भाजपा ने आदित्य साहू को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है.
रांची : रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने श्री भूषण को चार गोली मारी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया है.
रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही अब इस सीट से नामांकन किया जा सकेगा. निर्वाची पदाधिकारी सह विशेष अनुभाजन पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गयी.
पलामू : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट के पास एनएच-75 पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. मौके पर ही बाइक सवार बेटे और मां की मौत हो गयी. घटना पलामू-रांची रोड पर जोरकट के पास हुई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर लोगो को समझाया तब ग्रामीणों ने जाम हटाया. पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुनील साव अपनी मां प्रमिला देवी को बाइक पर बिठाकर लाभर मांडू से अपने घर जा रहा था. तभी रांची से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
Posted By : Guru Swarup Mishra