लाइव अपडेट
इलाज में जुटा जिला प्रशासन
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि जिला प्रशासन टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बिठाकर घायलों के इलाज में जुटा है. जमशेदपुर के टाटा स्टील कोक प्लांट में शनिवार की सुबह 10.20 बजे जोरदार धमाका हुआ. धमाके में दो ठेकाकर्मी घायल हो गये हैं, जबकि टाटा स्टील का एक कर्मचारी बेहोश हो गया. तीनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कारोबारी हितेश प्रधान की हत्या
पश्चिमी सिंहभूम में गोइलकेरा से लौट रहे हाट व्यापारी हितेश प्रधान (35 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. शव को रेल पटरी पर फेंक दिया गया है. ये घटना टुनिया स्टेशन पर हुई है. मृतक सोनापोष गांव का रहने वाला था. हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
टाटा स्टील कोक प्लांट में जोरदार धमका, दो ठेकाकर्मी घायल
जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : जमशेदपुर के टाटा स्टील कोक प्लांट में शनिवार की सुबह 10.20 बजे जोरदार धमाका हुआ. धमाके में दो ठेकाकर्मी घायल हो गये हैं, जबकि टाटा स्टील का एक कर्मचारी बेहोश हो गया. तीनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से खबर की पुष्टि की गयी है.
सीए सुमन कुमार ईडी की हिरासत में
रांची (प्रणव) : सीए सुमन कुमार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज शनिवार को हिरासत में ले लिया. ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. इधर, रांची के बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में दूसरे दिन ईडी की टीम पहुंची और कागजात की जांच कर रही है. आपको बता दें कि कल शुक्रवार को झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के रांची समेत 23 ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी. इसमें 19.31 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे.
मछली मारने कुआं में उतरे दो युवकों की मौत
पलामू (अजीत मिश्रा) : पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के भूसही गांव में मछली मारने के लिए कुआं में उतरे एक युवक की मौत हो गयी. उसे बचाने के लिए कुआं में गये दूसरे युवक की भी मौत हो गयी है.
मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत
धनबाद (वेंकटेश शर्मा) : धनबाद रेल मंडल के गोमो-कोडरमा रेलखंड पर गरिया बिहार-चिचाकी स्टेशन के बीच मालगाड़ी के इंजन की टक्कर से हाथी की मौत हो गयी. इससे अप एवं डाउन लाइन पर परिचालन कई घंटे बाधित रहा. गोमो से दुर्घटना राहत यान गई एवं ट्रैक को खाली कराया. अप लाइन पर 2.40 बजे एवं डाउन लाइन पर 06.10 बजे परिचालन प्रारंभ हो पाया.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
Posted By : Guru Swarup Mishra