लाइव अपडेट
दहेज के लिए बहू की हत्या का आरोप, मृतका की मां ने दर्ज कराया केस
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के उलीडीह ढीपासाई गांव में पूजा प्रधान नामक महिला की हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतका की मां मनोहरपुर निवासी उमा देवी ने चक्रधरपुर थाना में दहेज के लिए अपनी बेटी को जलाकर मारने का मामला दर्ज कराया है.
आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर की खजूर के पेड़ से दबकर मौत
गोड्डा के मोतिया ओपी स्थित पावर प्लांट के आउटसोर्सिंग कंपनी के एक मजदूर की पेड़ से दबकर मौत हो गयी है. मृतक विकास कुमार (32 वर्ष) अमेठी, यूपी का रहनेवाला था. बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम विकास एक बड़े खजूर के पेड़ को ऑफिस के समीप लगा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर खजूर का पेड़ उसी के ऊपर गिर गया.
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के हुरपी के समीप रविवार शाम 7 बजे के करीब दो बाइक की आपस में भिड़ंत होने से एक की मौत हो गयी, जबकि 3 लोग घायल हो गए. बलराम सिंह (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी.
सिमडेगा में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को जेल
सिमडेगा: महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी जयराम लोहार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. आरोपी को सिमडेगा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.
कोडरमा में पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, 5 घायल
कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीतीरचांच के समीप नववर्ष के पहले दिन हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. हादसा अनियंत्रित कार के पेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हुई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुखदेव राणा (पिता रोहण राणा) उरवां चंदवारा के रूप में हुई है. घायलों में संजीत राणा (पिता महेश राणा), पप्पू राणा (पिता राजू राणा) उरवां चंदवारा, सचिन राणा (चौरठ चतरा), विष्णु राणा (पिता सुरेश राणा) उरवां व बाबू (पिता सीताराम राणा) चंदवारा शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल संजीत व सचिन को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.
खरसावां गोली कांड के शहीदों के आश्रीतों को मिले सम्मान : गणेश माहली
भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि खरसावां गोलीकांड में आदिवासी रणबांकुरों ने जीवन की आहुति देकर इतिहास रचा है. एक जनवरी 1948 को हुए खरसावां गोली कांड की घटना हमारे पूर्वजों के संघर्ष की दास्तां को बयां करता है. उन्होंने कहा कि खरसावां के शहीद स्थल आज प्रेरंणा स्थल बन गयी है. यहां पहुंच कर शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने की प्रेरणा मिलती है.
गिरिडीह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के सादी गवारो गावं में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. गांव वालों ने युवक पर चोरी करने के आरोप में हत्या की है. मृतक की शिनाख्त सिमरिया गावं निवासी विनोद चौधरी के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम सदलबल मौके पर पहुंचे और जांच -पड़ताल में जुट गए है.