Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के हरमू बाजार में बाइक व स्कूटी में टक्कर, मारपीट में दो घायल

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2023 11:00 PM

मुख्य बातें

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

रांची के हरमू बाजार में बाइक व स्कूटी में टक्कर, मारपीट में दो घायल

रांची: हरमू बाजार के पास बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर के बाद मारपीट हुई. इसमें दो लोग घायल हो गए. एक पक्ष अरगोड़ा थाना पहुंचा.

एम्स में मरीजों का टोकन सिस्टम होगा खत्म, ओपीडी भी नयी बिल्डिंग में होगी शिफ्ट

देवघर: जुलाई के अंतिम सप्ताह तक देवघर एम्स के ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को टोकन सिस्टम से नंबर लगाने से राहत मिलने वाली है. टोकन सिस्टम से मरीजों व उनके परिजनों को हो रही समस्या को देखते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण व एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय से बात कर इस व्यवस्था को समाप्त करने का सुझाव दिया.

मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा की

रजरप्पा (रामगढ़), शंकर पोद्दार : मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर शनिवार शाम को रजरप्पा मंदिर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही संध्या आरती में शामिल हुईं. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके देवी की काफी प्रसिद्धि सुनी थी. इस कारण मैं यहां पहली बार पूजा-अर्चना के लिए पहुंची हूं. शीघ्र ही यहां मां छिन्नमस्तिके देवी पर भजन गाऊंगी. उन्होंने कहा कि खूबसूरत और मनोरम वादियों के बीच यह मंदिर बसा हुआ है. उन्होंने भैरवी-दामोदर संगम स्थल का अवलोकन किया. स्थानीय पुजारियों से रजरप्पा मंदिर की महत्ता और विशेषता की भी जानकारी ली.

आदिवासी संताल समाज का झारखंड बंद 4 जुलाई को, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

सरायकेला: ओल चिकी हुल झारखंड प्रदेश के बैनर तले आदिवासी संताल समाज ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 4 जुलाई को झारखंड बंद बुलाया है. बंदी के दौरान क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संघ ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासी संताल समाज द्वारा अपनी मांगों को लेकर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत आंदोलन किया गया. इसके लिए झारखंड सरकार को मांगों को पूरा करने के लिए 27 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया था. मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में 4 जुलाई को झारखंड बंद की बात कही गई थी, किंतु सरकार द्वारा आदिवासी संताल समाज की मांगों पर विचार नहीं किया गया. इस कारण चौबीस घंटे का झारखंड बंद बुलाया गया है.

हजारीबाग के टाटीझरिया में गजराज ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण

टाटीझरिया(हजारीबाग),सोनू पांडेय: प्रखंड की खैरा पंचायत अंतर्गत नारायणपुर में शनिवार शाम झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. अमनारी के कपसा गढ़ा की ओर से आए गजराज ने टाटीझरिया प्रखंड के नारायणपुर में डोमन महतो घर का दरवाजा तोड़ा और घर में घुस गया और घर में रखे चावल को चट कर गया. नारायणपुर के दशरथ महतो, महावीर महतो, संजय प्रसाद कुशवाहा, तेजो महतो, महेन्द्र प्रसाद, कमल महतो समेत अन्य किसानों के बाडी में लगी मकई और सब्जियों की फसल को खाया और इसे रौंदते हुए बेडमक्का बांध की ओर कूच कर गया. ग्रामीण दहशत में हैं. इसलिए बेडमक्का, सिमराढाब, महुआटांड, महुअरी, खैरा, करमा, सिझुआ, करंबा, पूतो, कारीचट्टान समेत आसपास के गांववालों को अलर्ट कर दिया गया है.

देवघर में सड़क हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत

मधुपुर(देवघर): गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114 ए पर पटवाबाद के निकट सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी पटवाबाद निवासी मजदूर सोहराब अंसारी (45) की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. सोहराब का शव गांव पहुंचते ही शनिवार की दोपहर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मधुपुर- गिरिडीह एनएच को जाम कर दिया. इधर, दुर्घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मौत की सूचना मिलते ही पटवाबाद के पास एनएच के दो छोर पर बांस का खूंटा गाड़कर दर्जनों युवकों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा आदि पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम एक घंटे बाद हटाया गया.

3 जुलाई को पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर गंगा आरती की तर्ज पर दिव्य आरती करेंगे गंगायात्री पीयूष पाठक

रांची: पवित्र माह श्रावण के आगमन एवं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रांची के पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर 3 जुलाई को संध्या 6 बजे से वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर महादेव की दिव्य आरती गंगायात्री पीयूष पाठक करेंगे. आपको बता दें कि गंगायात्री पीयूष पाठक पिछले कई महीनों से नदियों-तालाबों की स्वच्छता, निर्मलता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर वाराणसी की तरह गंगा आरती करते आ रहे हैं. उनका प्रयास है कि समाज के जो भी माताएं, बहनों एवं बंधु वाराणसी जाकर गंगा आरती नहीं देख पाते हैं. वे इस दिव्य आरती का दर्शन कर सकें.

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी तीन जुलाई को लेंगी मंत्री पद की शपथ

रांची: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी तीन जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेंगी.

मनी लाउंड्रिंग मामले में नीरज मित्तल समेत तीन आरोपियों की बढ़ी रिमांड, और तीन दिन पूछताछ करेगी ईडी

रांची: मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया व तारा चंद से ईडी अब और तीन दिनों तक पूछताछ करेगी. ईडी की विशेष अदालत ने इसकी अनुमति दे दी है.

रांची-बनारस एक्सप्रेस के समय में बदलाव, रांची से आज 22:40 बजे होगी रवाना

रांची: ट्रेन संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 01/07/2023 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 20:10 बजे के स्थान पर 22:40 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.

आलोक त्रिवेदी ने एनएचएम के एमडी का संभाला कार्यभार

रांची: आलोक त्रिवेदी ने एनएचएम के एमडी के रूप में आज शनिवार को कार्यभार संभाला.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने योगदा सत्संग महाविद्यालय के नए भवन का किया उद्घाटन

रांची: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने योगदा सत्संग महाविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया.

गढ़वा में आदिम जनजाति समुदाय की नाबालिग से दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

गढ़वा: रंका में आदिम जनजाति समुदाय की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जा रहा है कि दो घंटे तक नाबालिग को बंधक बनाया गया था.

रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल में डॉ बीपी केशरी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

रांची : रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा केन्द्र के नागपुरी विभाग में आज शनिवार को डॉ बीपी केशरी की 90वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संचालन विक्की मिंज और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ रीझू नायक ने किया. विषय प्रवेश नागपुरी विभाग के आलोक कुमार मिश्रा ने कराया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बीपी केशरी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया. बुद्धेश्वर बड़ाईक व चन्द्रिका कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.

हजारीबाग में सरकारी स्कूल का समय बदला

हजारीबाग जिले के लगभग 1800 सरकारी स्कूल (कक्षा एक से 12वीं) के समय सारणी में बदलाव किया गया. अब सबेरे नौ बजे सभी स्कूल खुलेंगे. छुट्टी दोपहर तीन बजे होगी. नये समय सारणी शनिवार (एक जुलाई) से लागू हो गया है.

वीर शहीद अब्दुल हमीद जी की जयंती पर सीएम ने किया नमन

सीएम हेमंत सोरेन ने अब्दुल हमीद जी की जयंती को नमन किया. 1965 भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले अमर वीर शहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जी की जयंती पर शत-शत नमन.

डॉक्टर्स दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्यकर्मियों को दी बधाई

सीएम हेमंत सोरेन ने मानव सेवा कर स्वस्थ समाज देने वाले सभी डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. महान स्वतंत्रता सेनानी और चिकित्सक तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ बिधान चन्द्र रॉय जी की जयंती पर शत-शत नमन।

देवघर में आज निकलेगी स्वच्छता जागरुकता रैली

देवघर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के नेतृत्व में एक जुलाई को सुबह 11 बजे पं शिवराम झा चौक से विशेष स्वच्छता रैली निकाली जायेगी. इसके माध्यम से लोगों को शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का संदेश दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी लोग पं शिवराम झा चौक पर एकत्रित होंगे. इसके बाद मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे. शिवभक्तों को परेशानी से बचाने के लिए मेले से पहले यह रैली निकाली जा रही है. रैली में निगम के सभी ब्रांड एंबेसडर को आने के लिए कहा गया है. उन्होंने शहर के लोगों से स्वच्छता रैली में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का संदेश देने की अपील की है.

भाजपा की कोल्हान प्रमंडलीय बैठक आज तुलसी भवन में

जमशेदपुर. भाजपा की कोल्हान प्रमंडलीय बैठक शनिवार को दिन में 11 बजे से बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित होगी. बैठक में मार्गदर्शन व रणनीति तय करने के लिए प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय शामिल होंगे. बैठक में सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष आदि को आमंत्रित किया गया है.

धनबाद में दिशा की बैठक आज, विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जायेगी

धनबाद. सांसद पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिशा की बैठक शनिवार को समाहणालय सभागार में होगी. एक लंबे अर्से के बाद यह बैठक बुलायी गयी है. बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.

इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक आज

देवघर. श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर देवघर सर्किट हाउस में इंटर स्टेट को-अॉर्डिनेशन की बैठक शनिवार को होगी. बैठक की अध्यक्षता संताल परगना के आयुक्त करें. वहीं बैठक में देवघर, दुमका, बांका, जमुई, मुंगेर और भागलपुर के डीआइजी, एसएसपी, डीसी, एसपी, आयुक्त और अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी.

कटिहार – रांची – कटिहार समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एवं यात्रियों की सुविधा के लिए कटिहार से रांची के बीच ट्रेन संख्या 05762 / 05761 कटिहार – रांची – कटिहार समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 05762 कटिहार – रांची समर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 06/07/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 26/10/2023 तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 05761 रांची – कटिहार समर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 07/07/2023 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 27/10/2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को रांची से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.

IIM रांची का 12वां दीक्षांत समारोह आज

रांची. IIM रांची का 12वां दीक्षांत समारोह शनिवार, एक जुलाई को होगा. इसमें सत्र 2021-23 के कुल 542 विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जायेंगी. समारोह में सर्वाधिक 396 विद्यार्थियों को एमबीए प्रोग्राम की डिग्री सौंपी जायेगी. वहीं, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स के 69, एमबीए-बिजनेस एनालिटिक्स के 34, एग्जीक्यूटिव एमबीए के 37 और तीन प्रबंधकीय रिसर्च स्कॉलर को पीएचडी डिग्री दी जायेगी. वहीं तीन एग्जीक्यूटिव पीएचडी से सम्मानित किये जायेंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश रहेंगे. इसके अलावा आइआइएम रांची के चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन प्रवीण शंकर पांडेया, निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव समेत विभिन्न संकाय के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक शामिल होंगे. आयोजन की शुरुआत शाम पांच बजे से मुख्य कैंपस स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में होगी.

अग्निवीर भर्ती आज से, सामान्य परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

रांची. अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती रैली का आयोजन एक से नौ जुलाई तक रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. इसमें सिर्फ झारखंड के पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे. ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि झारखंड के 24 जिलों के वैसे अभ्यर्थी जो सेना की ओर से आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा में पास हो चुके हैं, वे ही भर्ती रैली में शामिल होंगे.

झारखंड पार्टी का महाधिवेशन आज से

रांची. झारखंड पार्टी का महाधिवेशन एक व दो जुलाई को कार्निवल बैंक्वेट हॉल, डिबडीह में होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह जानकारी पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत ने दी है. अधिवेशन में झारखंड की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version