Jharkhand Breaking News LIVE : गुमला के पालकोट में पुल के नीचे गिरने से दो छात्रों की मौत
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
गुमला के पालकोट में पुल के नीचे गिरने से दो छात्रों की मौत
पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना के बघिमा स्थित जबराढोड़हा पुल के नीचे गिरने से दो छात्रों की मौत हो गयी. दोनों छात्र बाइक समेत पुल के नीचे गिरे हैं. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में तेतरडीह परसा रायडीह के भिंसेंट कुमार व एक अज्ञात छात्र है. बताया गया कि दोनों छात्र बाइक से गुमला से पालकोट की ओर जा रहे थे. बाइक की रफ्तार अधिक थी. साथ ही पुल के समीप तीखा मोड़ भी है. तेज रफ्तार बाइक का संतुलन नहीं संभल पाया और दोनों पुल के नीचे जा गिरे. घटना की सूचना पर पालकोट थाना की पुलिस पहुंची. दोनों शवों को बरामद कर थाना ले गयी. मृतक भिंसेंट एसएस बालक इंटर कॉलेज, गुमला का छात्र है. जबकि एक छात्र की पहचान नहीं हो सकी है. जबरा पुल के समीप पहले भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है. दर्जनों लोगों की मौत पुल के नीचे गिरने से हुई है.
5 सितंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट में लगी मुहर
रांची : झारखंड में सियासी संकट के बीच राज्य सरकार पांच सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत की गयी है. गुरुवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी है. इस विशेष सत्र में सीएम हेमंत सोरेन अपना बहुमत फिर से दिखाएंगे.
JAC 11वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 93 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
JAC 11th Board Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 36,6305 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 34,0952 परीक्षार्थी सफल रहे. इस परीक्षा में 93.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. दो टर्म में ली गयी परीक्षा में दोनों के अंक के आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है. जैक के आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
चक्रधरपुर में ADRM के वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) के एडीआरएम की गाड़ी के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया गया कि एडीआरएम के वाहन चालक बोड़दा गांव निवासी निर्मल महतो तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. बड़ोदा स्कूल के समीप सड़क किनारे महिला राखी पूर्ति (35 वर्ष) बैठी थी. वाहन की तेज गति होने के कारण चालक का नियंत्रण खोया और सड़क किनारे बैठी महिला पर वाहन चढ़ा दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वाहन चालक ने तत्काल घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया. हालांकि, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. उसके बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
दुमका के अधिवक्ता नहीं लड़ेंगे आरोपी शाहरुख और नईम के पक्ष में केस
दुमका : दुमका की बेटी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर निर्मम हत्या किये जाने की घटना की दुमका जिला अधिवक्ता संघ ने कड़ी निंदा की है. साथ ही सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी शाहरुख और नईम के पक्ष में कोई अधिवक्ता केस नहीं लड़ेंगे. संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुमका की इस बेटी की हत्या मामले के आरोपियों का केस संघ के कोई भी सदस्य अधिवक्ता नहीं लेंगे और न ही उसके केस में कोई पैरवी करेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में तीन सितंबर को शोकसभा कर दुमका की इस बेटी को श्रद्धांजलि दी जायेगी.
हजारीबाग के केरेडारी में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
केरेडारी : अवैध शराब बिक्री की सूचना पर हजारीबाग की केरेडारी पुलिस ने दो दुकानदारों के दुकान में छापामारी की. पुलिस ने छापामारी कर सरकारी शराब दुकान के बगल के चाउमीन दुकान और एक किराना दुकान से दो पेटी बीयर और 16 बोतल विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने दोनों दुकान के संचालक सलगा निवासी अशोक कुमार और उपेंद्र कुमार को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारियों को केरेडारी सीएचसी में मेडिकल जांच कराकर गुरुवार को हजारीबाग जेल भेज दिया.
राज्यपाल से मिलने UPA का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन
रांची : झारखंड में सियासी हलचल के बीच राज्यपाल रमेश बैस से मिलने के लिए यूपीए का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में गीता कोड़ा, विजय हांसदा, जोबा मांझी, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे, बंधु तिर्की और धीरज साहू शामिल हैं.
चतरा में नक्सली संगठन TPC का जोनल कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार
चतरा : सिमरिया थाना अंतर्गत कासीयातु जंगल में नक्सली संगठन TPC का जोनल कमांडर भैरव गंझू उर्फ भाष्कर उर्फ विरप्पन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है. इसमें पुलिस से लूटे हुए इंसास राइफल को भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ चतरा के अलावा लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आगजनी एवं शस्त्र अधिनियम के तहत अनेक मामले दर्ज हैं. टीपीसी के जोनल कमांडर विरप्पन की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई.
राजभवन ने यूपीए प्रतिनिधिमंडल को नहीं दिया समय
यूपीए का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलना चाहता था. इसे लेकर कोआर्डिनेशन कमेटी के विनोद पांडे ने राजभवन को समय देने सम्बन्धी आग्रह पत्र भेजा, जिसे अस्वीकार कर दिया गया. इधर यूपीए गठबंधन समन्वय समिति सदस्य विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि शाम चार बजे यूपीए का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करेगा.
चाकू और गोली मारकर धुर्वा में व्यक्ति को किया घायल
धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में स्कूल से बच्चे को पहुंचाकर लौट रहे तिरिल बस्ती निवासी विमल महली को एक व्यक्ति ने गोली मारी. इसके अलावा चाकू से भी हमला किया. ड्यूटी के लिए जा रहे जवान संतोष ने हमलावर को खदेड़कर पकड़ा. जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है.