Jharkhand Breaking News Live: चतरा से 2 करोड़ 30 लाख की अफीम व डोडा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
लाइव अपडेट
चतरा से 2 करोड़ 30 लाख की अफीम व डोडा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
चतरा : पुलिस ने 2 करोड़ 30 लाख की अफीम व डोडा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही बड़गांव निवासी ब्रह्मदेव गंझू, विरेंद्र गंझू, हरिद्वार कुमार, लावालौंग थाना क्षेत्र के पसागम गांव निवासी चंद्रदेव गंझू शामिल हैं.
कोडरमा में अजय पंडित गोलीकांड का खुलासा, पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट
कोडरमा बाजार : झारखंड की कोडरमा पुलिस ने अजय पंडित गोलीकांड मामले में तत्परता दिखाते हुए महज छह घंटे के अंदर न केवल मामले का खुलासा किया बल्कि मुख्य साजिशकर्ता समेत घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
पलामू के मेदिनीनगर में आभूषण दुकान में लगी आग
पलामू के मेदिनीनगर शहर में थाना रोड स्थित प्रसिद्ध आभूषण दुकान सोना महल में अगलगी की घटना हुई है. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोग व आसपास के दुकानदार आग बुझाने में जुटे हैं.
पलामू के आभूषण दुकान में लगी आग
पलामू के मेदिनीनगर शहर में थाना रोड स्थित प्रसिद्ध आभूषण दुकान सोना महल में अगलगी की घटना हुई है. अभी तक आग लगने का कारण पता नही चल सका है. लेकिन स्थानीय लोग व आसपास के दुकानदार आग बुझाने में लगे हैं
पलामू के मेदिनीनगर में आभूषण दुकान में लगी आग
पलामू के मेदिनीनगर शहर में थाना रोड स्थित प्रसिद्ध आभूषण दुकान सोना महल में अगलगी की घटना हुई है. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोग व आसपास के दुकानदार आग बुझाने में जुटे हैं.
गिरिडीह के होटल से 26 पेटी से अधिक विदेशी शराब जब्त
गिरिडीह. गिरिडीह में एक बार फिर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पचंबा पुलिस ने बुढ़वाआहार थाना क्षेत्र के सुमित होटल से छापेमारी कर 26 पेटी से अधिक विदेशी शराब की खेप बरामद की है. हालांकि इस दौरान होटल का संचालक मौके पर से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस जब्त शराब की खेप के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है.
गिरिडीह में वाहन चेकिंग के दौरान एफसी टीम ने किया 4 लाख 45 हजार रुपये नगद बरामद
सरिया. गिरिडीह में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गठित एफसी टीम तथा सरिया पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सरिया बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक की जांच पड़ताल करने पर उसके डिक्की से चार लाख 45 हजार रुपए बरामद किए गए. जिसे जब्त तक कर लिया गया है. वहीं बाइक चालक सह उक्त रुपए का मालिक सरिया निवासी झरी मंडल ने कहा कि वह बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
गिरिडीह में पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 16 वर्षों से फरार चल रहा सनातन टुडू गिरफ्तार
नक्सली व आर्म्स एक्ट कांड में पिछले 16 वर्षो से फरार चल रहे नक्सली सनातन टुडू को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सनातन को पुलिस ने उसके गावं गांडेय थाना क्षेत्र के ओझाडीह से गिरफ्तार किया है. नक्सली सनातन की गिरफ्तारी की पुष्टि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे से फरार नक्सली सनातन अपने गांव आया हुआ है. इस सूचना के बाद एसपी दीपक शर्मा ने एएसपी अभियान कौशर अली के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया.
सेवानिवृत्त विवि शिक्षकों का सम्मेलन 14 को
फेडरेशन ऑफ रिटायर यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन, झारखंड की बैठक सोमवार को रांची विवि मुख्यालय में हुई. डॉ बब्बन चौबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से 14 अप्रैल को सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कार्यकारिणी की नयी समिति का गठन किया जायेगा. सम्मेलन के आयोजन के लिए आठ समिति का गठन किया गया है. इनमें केंद्रीय आयोजन समिति, स्वागत समिति, निबंधन समिति, निर्वाचन समिति, स्टेशनरी व प्रिंटिंग समिति, मीडिया प्रभारी समिति, स्वयंसेवक व्यवस्था, भोजन एवं आवास व्यवस्था आदि शामिल हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रति शिक्षक शुल्क 500 रुपये लिये जायेंगे. बैठक में डॉ बब्बन चौबे के अलावा डॉ हरिओम पांडेय, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ फिरोज अहमद, डॉ केएन प्रसाद, डॉ जेएन प्रसाद, डॉ जेके प्रसाद, डॉ केपी मिश्रा, डॉ जितेंद्र सिन्हा, डॉ वासुदेव सिंह, डॉ राजकुमारी सिन्हा, डॉ टुलू सरकार, डॉ अमल चौधरी, डॉ ओंकारनाथ श्रीवास्तव, डॉ राम इकबाल तिवारी, डॉ एस पांडेय, डॉ एसएन पाल, डॉ एसके सिंह और डॉ बीएन त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.