Jharkhand Breaking News Live: वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत ने कोरिया को 5-0 गोल से दी करारी शिकस्त
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
भारत ने कोरिया को 5-0 गोल से दी करारी शिकस्त
रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत बनाम कोरिया के बीच खेले गए दिन के तीसरे मुक़ाबले में भारत ने कोरिया को 5-0 गोल से करारी शिकस्त दी. इस प्रकार भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतकर इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा.
लखीराम साई मतकुबेड़ा के मैदान में लगेगी शहीद देवेंद्र मांझी की प्रतिमा
बंदगांव: पश्चिमी सिंहभूम जिले की हुडागंदा पंचायत के लखीराम साई मतकुबेड़ा में शहीद देवेन्द्र मांझी की 21वीं ऐतिहासिक विशाल सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड की मंत्री जोबा मांझी, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ,बीस सुत्री अध्यक्ष दोराय जोंको शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत लखीराम साई मतकुबेडा मैदान में स्थित स्वर्गीय देवेन्द्र मांझी ऐतिहासिक स्थल पर पूजा-अर्चना व श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोबा मांझी ने कहा कि 1975 में लखिराम साई मतकुबेड़ा मैदान में शहीद देवेन्द्र माझी ने झारखंड अलग राज्य एवं जल जंगल जमीन की आन्दोलन की नींव रखी थी. उन्होंने कहा कि शहीद देवेन्द्र माझी का नारा था-जल, जंगल, जमीन हमारा है. और इसमें हमारा ही अधिकार रहेगा. उन्होंने कहा कि शहीद देवेन्द्र माझी के अधूरे सपने को हमें पूरा करना है. आगामी 2024 तक इसी मैदान में शहीद देवेंद्र मांझी की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके साथ ही मैदान बनाया जायेगा. कार्यक्रम को उपमुखिया हेमलता सरदार, ग्राम मुण्डा मंगल सरदार, मानीहंस मुण्डा, मिथुन गागराई, अरूप चटर्जी ने भी संबोधित किया.
गिरिडीह में ऑटो केयर सर्विसिंग सेंटर में लगी आग, करीब 18 लाख की संपत्ति जलकर राख
गिरिडीह: पचंबा थाना इलाके के दुर्गा मंडप के समीप ऑटो केयर सर्विसिंग सेंटर में गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गयी. अगलगी की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सर्विसिंग सेंटर के गैरेज में रखी गाड़ियों में आग लगने के बाद आग की लपटें ऊपर उठने लगीं, जिससे आस-पास के लोगआग बुझाने में जुट गए और सर्विसिंग सेंटर के कर्मियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद तुरंत कर्मियों ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कर्मियों की मानें तो अगलगी की इस घटना में 18 से 20 लाख का नुकसान हुआ है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
सिमडेगा में एक जवान ने अपने ही हथियार से गोली मारकर की आत्महत्या
सिमडेगा, रविकांत साहू: सिमडेगा में कोलेबिरा पुलिस के एक जवान ने अपने ही हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे हॉकी स्टेडियम, भारत-कोरिया मैच का लिया आनंद
रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में झारखंड महिला एशियन चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पहुंचे और भारत-कोरिया मैच का आनंद लिया.
Tweet
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का अक्षत घर-घर पहुंचा जाएगा, बोले विश्व हिंदू परिषद के कैलाश केसरी
रांची: विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर की बैठक शक्ति आश्रम, प्रांत कार्यालय किशोरगंज (हरमू) में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कैलाश केसरी ने की. कैलाश केसरी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या से अक्षत लाया जा रहा है, जिसे घर-घर पहुंचा जाएगा. सभी महानगर के लोगों को इस मंदिर के लिए आमंत्रण दिया जाएगा. 16 नवंबर से 21 नवंबर तक के धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम महानगर में किया जाएगा. मंदिरों में रामचरितमानस, हनुमान चालीसा महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में रांची महानगर के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. इसमें महर्षि वाल्मीकि जयंती, शौर्य जागरण यात्रा एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई. बैठक में मुख्य रूप से रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश केसरी, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत धर्म प्रसार परियोजना सहप्रमुख रेनू अग्रवाल, रांची विभाग मंत्री किशुन झा, महानगर मंत्री चंद्रदीप दुबे, सहमंत्री विश्व रंजन, बजरंग दल महानगर सहसंयोजक दीपक साहू, पारस नाथ मिश्रा, अनूप कुमार,दीपक ठाकुर , पिंटू ठाकुर,एवं अन्य लोग मौजूद थे.
सरायकेला के अपर समाहर्ता सुबोध कुमार का तबादला, बनाए गए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
सरायकेला-खरसावां जिले के अपर समाहर्ता सुबोध कुमार का तबादला किया गया है. इन्हें अगले आदेश तक मंत्रिमंडल (निर्वाचन विभाग) के संयुक्त सचिव सह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने जेसोवा के दीपावली मेले का किया उद्घाटन
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी के आर्मी मैदान में झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय दीपावली मेला-2023 का उद्घाटन किया.
चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम के कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिए हुआ एमओयू
रांची: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल की उपस्थिति में चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों में निर्मित 5000 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिए चयनित एजेंसी एवं वेजफेड, रांची के बीच एमओयू हुआ. चतरा जिले के लिए तृप्ति राईस मिल के साथ एमओयू किया गया. इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दिख, जयप्रकाश वर्मा-उप निबंधक, कार्यालय निबंधक सहयोग समितियां एवं प्रकाश कुमार प्रबंधक निदेशक, वेज फेड रांची तथा अन्य उपस्थित रहे. विदित हो कि विभाग अन्तर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में 5000 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जा रहा है एवं आने वाले समय में अन्य जिलों में भी कोल्ड स्टोरेज का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा. इससे राज्य के किसान लंबे समय तक अपने उत्पाद को संरक्षित रखते हुए उसे औने-पौने दाम पर न बेच कर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे. झारखंड के विभिन्न जिलों में 5000 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का संचालन वेजफेड, रांची (एपेक्स सहकारी फेडेरेशन) द्वारा किया जाना है.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला पसमांदा मुस्लिम युनाइटेड काउंसिल का शिष्टमंडल
रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आज पसमांदा मुस्लिम युनाइटेड काउंसिल भारत के एक शिष्टमंडल ने संस्था के अध्यक्ष मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर कासमी के नेतृत्व में राजभवन में भेंट की और राज्यपाल को पसमांदा मुस्लिम समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया.
सीसीएल के कार्यक्रम में बीआईटी लालपुर के एनएसएस के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा 1 नवंबर से शुरू सांस्कृतिक उत्सव, सतर्क महोत्सव में एनएसएस सदस्यों ने बीआईटी, लालपुर का प्रतिनिधित्व किया. छात्रों द्वारा गीत प्रदर्शन, स्ट्रीट पेंटिंग, रंगोली जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. एनएसएस के समन्वयकों ने दरभंगा हाउस में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों की बड़ी संख्या में भागीदारी हुई. एनएसएस के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव और डॉ संदीप नाथ शाहदेव NSS के सदस्यों के साथ बीआईटी लालपुर का नेतृत्व किया. आयोजन को सफल बनाने में एनएसएस सदस्य निकिता, आयुषी व्यास, आदित्य, आस्था, आयुषी दीक्षित, सिमरन, अनीश, सुप्रित, सुशांत सक्रिय भूमिका निभाई.
खूंटी में बालू के अवैध खनन और तस्करी को लेकर कार्रवाई, तीन हाइवा जब्त
रनियाः खूंटी जिले में बालू का अवैध खनन और तस्करी जारी है. बुधवार की देर रात खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा रनिया क्षेत्र के कोटांगेर में बालू के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें बालू लदे तीन हाइवा को पकड़ा गया. हाइवा को जब्त कर थाना ले आया गया है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी के आवेदन पर रनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हाइवा के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान हाइवा को पकड़ा गया. जब चालक से चालान की मांग की गयी तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. अभियान में रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
सीएम हेमंत सोरेन ने 66 पशु चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र
रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नवनियुक्त 66 पशु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
काली पूजा को लेकर मां शक्ति काली पूजा समिति का भूमि पूजन संपन्न
रांची: पहली बार मेन रोड की मां शक्ति काली पूजा समिति द्वारा भव्य काली पूजा का शुभारंभ श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत सूर्य नारायण दास त्यागी जी महाराज के तत्वावधान में होने जा रहा है. गुरुवार को भूमि पूजन मां काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक कुणाल आजमानी एवं अध्यक्ष श्यामानंद पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री देवी सिंह, राम सिंह, हिन्दू जागरण मंच (युवा) प्रदेश संयोजक विक्रम शर्मा, जितेंद्र वैष्णव, दिलीप सोनी, बॉबी वर्मा, रोहित शुभम पाण्डे, बादल सिंह, नंदराज तिवारी, मनीष गुप्ता, आदित्य तिवारी, रोहित वर्मा, विवेक कुमार, राजेंद्र, सौरभ, अमन, सिद्धांत, एवं सैकड़ों मां के भक्त मौजूद थे.
रिम्स छात्रावास से एक युवक का शव बरामद
राजधानी रांची के रिम्स छात्रावास से एक युवक शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि युवक का शरीर जला हुआ है. जानकारी के मुताबिक छात्र तमिलनाडु का रहने वाला था और सेकेंड ईयर में अध्यनरत था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रांची एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धनबाद में ईडी की छापेमारी
धनबाद में ईडी की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारा है. छापेमारी गुरुवार सुबह से ही जारी है. जानकारी के मुताबिक ये मामला बालू कारोबार से जुड़ा है. इस मामले में ईडी ने कारोबारी कमलेश सिंह को हिरासत में लिया है. जहां उन्हें पैसों से संबंधित लेन-देन की कई जानकारियां मिली हैं.
देवघर में पिकअप व ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर
देवघर में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल बगदाहा पंचायत के जरीडीह गांव में पिकअप व ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी है. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि 1 की मौत हो गयी. घायलों को इलाज के लिए ले गया जामताड़ा ले जाया गया. घटना सुबह 9:30 बजे की है.
रांची के रिम्स छात्रावास से जला हुआ शव बरामद
रांची के रिम्स छात्रावास से एक जला हुआ शव हुआ है. शव की बरामदगी हॉस्टल नंबर 5 से हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सीएम हेमंत आज 66 पशुचिकित्सकों को देंगे नियुक्ति पत्र
राजधानी रांची में 66 पशुचिकित्सकों को सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को नियुक्ति पत्र देंगे. कार्यक्रम धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के नया सभागार में दोपहर एक बजे से होगा. समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता और बादल पत्रलेख भी शामिल होंगे.
मोरहाबादी में आज से जेसोवा दिवाली मेला
रांची : झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) का दिवाली मेला दो से छह नवंबर तक चलेगा. जेसोवा दिवाली मेला का आयोजन आर्मी ग्राउंड, मोरहाबादी में किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम चार बजे मेले का उदघाटन करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन होंगी. मेला संयोजिका रंजना स्वरूप, अध्यक्ष मिनी सिंह और सचिव मनु झा ने बताया कि दिवाली मेला का मुख्य उद्देय महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना है. मेले की पूरी तैयारी हो चुकी है. लगभग 200 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों के स्टॉल आकर्षण के केंद्र होंगे. यहां देशभर की प्रचलित लोक कलाओं से जुड़े उत्पाद, परिधान खास होंगे.