Jharkhand Breaking News Live: ईडी दफ्तर अपने पिता के लिए खाना लेकर पहुंची विधायक अबा प्रसाद

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Sameer Oraon | April 3, 2024 2:57 PM

लाइव अपडेट

ईडी दफ्तर अपने पिता के लिए खाना लेकर पहुंची विधायक अबा प्रसाद

झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ईडी की पूछताछ जारी है. इसी बीच उनकी बेटी और बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद ईडी दफ्तर पहुंची. उनके हाथ में एक झोला था. जिसमें टिफीन बॉक्स था. इस दौरान जब मीडिया से मुखातिब हुई तो उन्होंने कहा कि वह अपने पिता जी के लिए खाना लेकर आयी हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है. मेरे माता-पिता 7 साल लंबा जेल में काटे हैं. एनटीपीसी के तहत जो प्रोटेस्ट कर रहे थें उसमें उनके उपर केस दर्ज किया गया था.

गिरिडीह में अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का छापा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गिरिडीह पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध जावा महुआ शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बुधवार को धनवार थाना क्षेत्र एवं भरकट्टा ओपी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में संचालित जावा महुआ शराब के भट्ठियों पर कार्रवाई की. इस दौरान दोनों इलाके से टीम ने 48 किलो जावा महुआ और 315 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया है.

गिरिडीह के जुआ अड्डा पर पुलिस ने मारा छापा

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के पोचरी गावं में चल रहे जुआ अड्डा पर बगोदर पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान मौके पर से पांच लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा गया है, साथ ही 20 हजार रुपये नगद और बाइक जब्त की गई है. इस बाबत एसडीपीओ सरिया - बगोदर धनंजय कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर थाना क्षेत्र के पोचरी गावं में एक स्थान पर जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है. सूचना की पुष्टि होने के बाद बगोदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापामारी की गई. पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग भागने लगे. जिसके बाद बगोदर पुलिस ने खदेड़ कर पांच लोगों को पकड़ा है. वहीं, मौके पर से नगद 20 हजार रुपये और बाइक को भी जब्त कर ली गयी है. जिसे बगोदर पुलिस थाना लेकर आयी है. वहीं पकड़े गए लोगों को हिरासत में रखा गया है. बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र के कई इलाके में जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है. इन जुआ अड्डा पर गिरिडीह जिला के अन्य प्रखंड से भी लोग अपना भाग्य आजमाने पहुंचते हैं.

गिरिडीह में पत्थर लदा दो हाईवा जब्त, चालक फरार

गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना की पुलिस ने पत्थर लदे दो हाइवा को जब्तल कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर दुलाभिठा गांव के पास इन दोनों हाइवा को जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस की टीम को देख दोनो हाइवा के चालक मौके से भाग निकले. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की हाइवा में अवैध रूप से पत्थर ले जाया जा रहा था. दोनों हाइवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

गिरिडीह पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वे लोगों के व्हाट्सएप की फर्जी लिंक भेज कर हैक कर ठगी करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाड़ीह का अनुज प्रसाद और जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेटकरमाटांड़ गांव का धीरन मंडल है.

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव रांची के ईडी कार्यालय में हुए हाजिर, होगी पूछताछ

अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ईडी की सवालों का जवाब देने के लिए रांची प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंच चुके हैं. जांच ऐजेंसी ने बालू के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में उन्हें जवाब तलब किया है. गौरतलब है कि ईडी ने उनके विभिन्न ठिकानों से छापेमारी के दौरान कुल 30 लाख रुपये जब्त किये थे.

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम से बनाया गया फर्जी आईडी

पूर्वी सिंहभूम के डीसी के नाम पर फेक आईडी बनाया गया है. इसे लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से लोगों को सचेत किया गया है. उपायुक्त की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि डीसी जमशेदपुर के नाम से बने किसी अन्य फेक आईडी से किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त होता है तो इसे तुरंत ब्लॉक कर दें. और इसकी सूचना साइबर सेल को दें.

पीजी दर्शनशास्त्र में अवार्ड समारोह आज

रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में पूर्व अध्यक्ष प्रो त्रिभुवन नाथ शरण की स्मृति में प्रो त्रिभुवन नाथ शरण मेमोरियल अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में विभाग में अध्ययनरत टॉपर छात्रा अंकिता कुमारी को प्रमाण पत्र व 25 हजार रुपये नकद राशि प्रदान की जायेगी. प्रो शरण के परिवार द्वारा आयोजित यह समारोह बुधवार को दिन के 11 बजे से आरंभ होगा.

झारखंड वॉलीबॉल दिवस का आयोजन आज

रांची: झारखंड वॉलीबॉल संघ एवं इसकी संबद्ध इकाई ने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक, राष्ट्रीय निर्णायक व झारखंड ओलिंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शेखर बोस के जन्मदिन पर को झारखंड वॉलीबॉल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. बुधवार को राज्य के सभी जिला वॉलीबॉल संघ, इकाइयों एवं वॉलीबॉल प्रेमियों द्वारा अपने मुख्यालय में वॉलीबॉल एवं उससे संबंधित गतविधियां आयोजित की जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version