19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: नामकुम में रिटायर्ड प्रोफेसर पर बेटे के दोस्त ने चलाई गोली,बाल-बाल बचे

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

एक पशु तस्कर के साथ 73 मवेशी पुलिस ने किया जब्त

सिमडेगा के ठेठईटांगर पुलिस ने 73 मवेशी के साथ एक पशु तस्कर को गिरफतार कर जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि राजाबासा पंचायत के कहुपानी डीपा टोली जंगल के रास्ते मवेशियों को पैदल हांक कर सिमडेगा की ओर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कहुपानी डीपा टोली के रास्ते पर छापामारी की. इस दौरान मवेशी तस्कर सिमडेगा खैरन टीली, चट्टान टोली निवासी मोहम्मद अख्तर को धर दबोचा और पैदल हांक कर ले जा रहे 73 मवेशियों को जब्त कर लिया. जिसमें 18 गाय,9 बैल,10 बाछा और 36 बछिया शामिल हैं. आरोपी मोहम्मद अख्तर के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. इस अभियान में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के अलावा, पुलिस पदाधिकारी बालमुकुंद मिश्रा और पुलिस बल के जवान शामिल थे.

रिपोर्ट : मो. इलियास

कमलदेव गिरि हत्याकांड की CBI जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरु

हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरि की हत्याकांड की सीबीआई जांच तथा पकड़ाए आरोपियों का नार्को टेस्ट की मांग करते हुए परिवार की आमरण अनशन शुरु किया गया. आमरण अनशन चक्रधरपुर शहर के चांदमारी स्थित श्याम नारायण शौण्डिक धर्मशाला परिसर में में शुरु किया गया. पहले दिन कार्मिक भूख हड़ताल की गई. जिसमें स्वर्गीय कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि, बहन पूजा गिरि, धर्मेंद्र गिरि, मुन्ना गिरि और राजेश यादव ने भूख हड़ताल पर बैठे हैं. प्रत्येक दिन अलग अलग लोग भूख हड़ताल में बैठेंगे. जिसमें परिवार के सदस्य भी शामिल रहेंगे.

राज्यपाल रमेश बैस और CM हेमंत डॉ. राजेंद्र प्रसाद एंव अल्बर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल रमेश बैस और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी.

चक्रधरपुर के निश्चितपुर तालाब में मिला नवजात शिशु का शव

चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपोसी गांव के निश्चितपुर तालाब में अहले सुबह एक नवजात शिशु का शव मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नवजात शिशु का शव को देखने आसपास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शिशु की जन्म होते ही उसे तालाब में फेंक दिया गया है. इसकी सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और नवजात शिशु की शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

HEC के अधिकारियों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी 

चक्रधरपुर में बारात से लौटने के दौरान दो बाइक में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

चक्रधरपुर के सोनुवा थाना अंतर्गत बारात से लौटने के दौरान एनएच 75 पर करोंजो के आसपास आपस में ही दो बाइक में टक्कर हो गई. बताया जाता है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में था. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हैं. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया गया है. इधर, मृतक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर शव की पोस्टमार्टम कराने को लेकर कानूनी प्रक्रिया कराने में जूटे हैं.

धनबाद के टुंडी में जंगली हाथियों का आंतक, एक व्यक्ति को कुचला

धनबाद जिले के टुंडी में जंगली हाथियों के झुंड ने लुकैया जंगल में एक व्यक्ति को पटका दिया है. जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया है. फिलहाल, इस घटना के बाद घटनास्थल पर वन विभाग के लोग पहुंचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें