लाइव अपडेट
पलामू के पाटन में कार और बाइक में भिड़ंत, एक युवक की मौत
पलामू : पाटन थाना के बसदह गांव में कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान लेस्लीगंज स्थित चौखड़ा निवासी आशुतोष कुमार रंजन के रूप में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है.
कोडरमा के कानीकेंड जंगल के पास गिरिडीह व्यवसायी से 3 लाख की लूट कर किया घायल
कोडरमा : नवलसाही थाना क्षेत्र के कानीकेंड जंगल के पास एक गिरिडीह व्यवसायी से तीन लाख रुपये की लूट हुई है. गिरिडीह के राजधनवार निवासी गल्ला व्यवसायी से लूटपाट के बाद अपराधियों ने मारकर घायल कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
रांची के करमटोली चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक डॉक्टर की मौत
रांची : करमटोली चौक के पास बस की चपेट में आने से डॉ सौरभ कुमार शर्मा की मौत हो गई. बताया गया कि डॉ शर्मा करमटोली चौक की तरफ से होते हुए रिम्स जा रहे थे. इसी बीच बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
गढ़वा-नगरउंटारी एनएच-75 में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत, एक घायल
गढ़वा : गढ़वा जिला के मेराल थाना अंतर्गत गढ़वा-नगरउंटारी राष्ट्रीय राजमार्ग-75 में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवकों की पहचान मेराल थाना के लातदाग गांव निवासी मुनारिक बैठा का पुत्र प्रिंस बैठा (19 वर्ष) एवं भंडरिया थाना के खजूरी गांव निवासी राजदेव बाड़ा का पुत्र आकर्षण बाड़ा (17 वर्ष) के रूप में हुआ है, जबकि घायल युवक बड़गड़ निवासी अनिल दास का पुत्र राहुल दास (20 वर्ष) बताया गया. घायल युवक को रांची रेफर कर दिया गया. वहीं, दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिवार वालों को सौंप दिया.
गम्हरिया के यशपुर रेलवे फाटक के पास पूर्व वार्ड सदस्य को मारी गोली
गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर रेलवे फाटक के पास दुग्धा पंचायत के झारगोविंदपुर निवासी वार्ड सदस्य कल्पना देवी की पति सह पूर्व वार्ड सदस्य निरंजन प्रधान को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद युवक खुद स्कूटी चलाकर गम्हरिया थाना पुहुंचा, जहां से पुलिस उसे इलाज के लिए टीएमएच ले गयी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस मामले का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही.
पलामू में लूटकांड का खुलासा, कई आरोपी गिरफ्तार
पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही मोबाइल फोन, सीम कार्ड, समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है.
सांसद सीपी चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी होंगी आजसू प्रत्याशी
सांसद सीपी चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी आजसू प्रत्याशी होंगी. आजसू की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
दक्षिणमुखी बजरंग बली मंदिर का स्थापना दिवस समारोह आज
रांची. श्री सिद्ध दक्षिण मुखी बजरंग बली मंदिर सह सिद्धि विनायक गणेश मंदिर रातू रोड का सातवां वार्षिक महोत्सव शुक्रवार को मनाया जायेगा. कलश यात्रा होगी. महाभंडारा व संध्या जागरण खास होगा. मंदिर के संरक्षक सह अध्यक्ष जयसिंह यादव ने सभी भक्तों से इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया है.
27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
रांची. विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. संसदीय कार्य विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के मुताबिक, मार्च के पहले सप्ताह में राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी. यह हेमंत सोरेन सरकार का चौथा बजट होगा. बजट सत्र के दौरान ही होली की छुट्टी होगी.
आज से राजधानी की प्रमुख सड़कों से हटेगा अतिक्रमण
मार्च के पहले सप्ताह में रांची में जी-20 समिट प्रस्तावित है. इस समिट में देश-विदेश से कई गणमान्य लोग रांची आयेंगे. इसे देखते हुए गुरुवार को अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन की अध्यक्षता में निगम व जिला प्रशासन की टीम ने एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिशन ब्लू तक के रूट का जायजा लिया. मौके पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि बार-बार की चेतावनी के बाद भी फुटपाथ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसलिए शुक्रवार से पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत होगी. इसके तहत पहले दिन एयरपोर्ट रोड से अरगोड़ा चौक तक अभियान चलाया जायेगा.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आजसू आज करेगी प्रत्याशी की घोषणा
रांची. आजसू पार्टी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा तीन फरवरी को करेगी. चार फरवरी को प्रत्याशी के द्वारा नामांकन किया जायेगा. आजसू पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया. बैठक में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, डोमन सिंह मुंडा, डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी आदि उपस्थित थे. पार्टी ने पिछली बार चुनाव में चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को प्रत्याशी बनाया था. इस बार भी उन्हें ही प्रत्याशी बनाने की तैयारी है.