लाइव अपडेट
सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल
बरकट्ठा. गोरहर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार की रात्रि ग्राम धरगुल्ली-कुदर मोड़ के समीप ऑटो को अज्ञात वाहन के धक्का मार देने से हुई. हादसे में चेचकप्पी के ग्राम अंबाकोला निवासी लालो मांझी (55 वर्ष) पिता स्व शिकारी मांझी की मौके पर ही दबकर मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार मृतक की पत्नी मुनिया देवी 50 वर्ष, प्रतिज्ञा हांसदा 6 वर्ष (पिता अशोक हांसदा), पवन हांसदा (12 वर्ष) पिता संजय हांसदा तथा मालो देवी (55 वर्ष) पति सीताराम मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गये.
झारखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एक से पांच तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद, आदेश जारी
रांची : झारखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एक से पांच तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद रहेंगी. शीतलहरी को देखते हुए ये आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है.
जयपाल सिंह मुंडा जयंती: झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
रांची : झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की ओर से जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संयोजक मुमताज अहमद खान और बिमल कच्छप ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मांग की गयी कि संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जयपाल सिंह मुंडा की तस्वीर लगाई जाए. सीएम हेमंत सोरेन से मांग की कि इनकी जयंती पर छुट्टी घोषित हो. सभी आंदोलनकारियों को चिन्हित कर 26 जनवरी से पहले सम्मानित किया जाए. मानव घोष, दिवाकर साहू, सुशीला एक्का, शिवशंकर महतो, असलम, फैज, जुबैर, अनवर, रतन महतो, रंजीत, फिलमन, संजीव रंजन आदि शामिल थे.
झारखंड कैबिनेट की बैठक 10 जनवरी को
रांची: मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् (कैबिनेट) की बैठक रांची के प्रोजेक्ट भवन में 10 जनवरी को अपराह्न 4 बजे से होगी.
जैन समुदाय के लोगों ने राज्यपाल रमेश बैस को सौंपा ज्ञापन
रांची : गिरिडीह के पारसनाथ को पर्यटन क्षेत्र घाेषित करने का जैन समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर राजधानी रांची में मौन जुलूस निकाला. वहीं, राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा. जैन समुदाय से जुड़े लोग पासरनाथ से जुड़े फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इनलोगों ने पारसनाथ को धार्मिक स्थल रहने देने की मांग की है. जैन समुदाय के लोग चार जनवरी, 2023 को मुंबई में आंदोलन करने की बात कही है. वहीं, जैन पंचायत आगामी पांच जनवरी को मौन जुलूस निकालेगी.
सम्मेद शिखर को लेकर जैन समाज के लोगों ने रांची में निकाला मौन जुलूस
रांची : सम्मेद शिखरजी में उपजे विवाद के निबटारे को लेकर जैन समाज के लोगों ने राजधानी रांची में मौन जुलूस निकाला. बता दें कि जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सम्मेद शिखर जी यानी पारसनाथ को इको टूरिज्म बनाये जाने पर जैन समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है. इसी को लेकर राजधानी रांची में मौनू जुलूस निकाला गया.
धनबाद के टुंडी में दो बाइक के बीच टक्कर, 2 युवक घायल
टुंडी थाना क्षेत्र के कदमहरा तालाब के पास बरवाअड्डा मोड़ के पास दो बाइक सवार आपस में टकरा गए. जिसमे धोबियासिंगा(कोलाहीर) के दो युवक घायल हो गए. घटना मंगलवार सुबह की है. धधकीटांड के रितेश पांडेय अपनी बाइक से धनबाद जा रहे थे, कदमाहरा तालाब के पास बरवाअड्डा मोड़ के पास इंडिकेटर जला कर मुड़ ही रहे थे कि टुंडी की तरफ से धोबियासिंगा बाइक से जा रहा युवक संतुलन खोकर टकरा गया. जिससे दोनों युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया.
निलंबित IAS पूजा सिंघल को एक महीने की मिली अंतरिम जमानत
मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर पूजा सिंघल को अंतरिम जमानत मिली. बेटी की बीमारी के आधार पर जमानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने की अंतरिम जमानत दी है.
रांची में फरवरी में होगा इंटरनेशनल ट्राइबल यूथ कल्चरल फेस्ट
रांची में फरवरी 2023 में इंटरनेशनल ट्राइबल यूथ कल्चरल फेस्ट का आयोजन होगा. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय व रांची विवि के सहयोग से इस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. समारोह का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कर सकती हैं. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा आयोजन में विशेष रुचि दिखा रहे हैं. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार केंद्र सरकार ने रांची विवि को इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेवारी दी है. अभी रूप रेखा तैयार की जा रही है. समारोह में भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलावा थाइलैंड, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, भूटान के आदिवासी युवा शामिल होंगे.
तेंदुए को काबू करने के लिए कल गढ़वा पहुंचेंगे शूटर नवाब शफत अली
गढ़वा जिले के रंका और चिनिया क्षेत्र में उत्पात मचानेवाले आदमखोर तेंदुए को काबू करने के लिए हैदराबाद निवासी चर्चित शूटर नवाब शफत अली खान बुधवार को अपनी टीम के साथ गढ़वा पहुंच रहे हैं. उन्होंने इसकी सहमति दे दी है. दक्षिणी वन क्षेत्र के वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार ने इसकी पुष्टि की है. यह आदमखोर तेंदुआ बीते दो हफ्तों में गढ़वा में तीन बच्चों को मार चुका है. वहीं, कई लोगों को हमला कर घायल कर चुका है.
झारखंड आंदोलनकारी दिवस आज, निकाला जायेगा जुलूस
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा जयपाल सिंह मुंडा की जयंती (तीन जनवरी) को झारखंड आंदोलनकारी दिवस के रूप में मनायेगा. मौके पर अलबर्ट एक्का चौक से जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम तक जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व मरंग गोमके की जीवनी पर चर्चा की जायेगी. मोर्चा के प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा है कि चिरौंदी (रांची) सहित कई जिलों में आंदोलनकारी स्मारक निर्माण के लिए शिलान्यास किया जायेगा. खूंटी के टकरा गांव में भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव
भारतीय रेलवे ने सूचना जारी की है कि लिंक ट्रेन के देरी से चलने के कारण टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस तीन जनवरी को नौ बजकर 10 मिनट के बजाय 10 बजकर 40 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी.
Tweet
कोल इंडिया के कर्मचारियों के वेतन समझौते को लकर बैठक आज
कोल इंडिया के कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर गठित जेबीसीसीआइ-10 की बैठक मंगलवार को कोलकाता में होगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधि कोलकाता पहुंच गये हैं. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल करेंगे. बैठक 11 बजे से होगी. इसमें सभी कोल कंपनियों के सीएमडी भी हिस्सा लेंगे.
पंकज मिश्रा के ब्लड जांच का आज होगा रिव्यू
पंकज मिश्रा की सोमवार को अल्ट्रासाउंड जांच की गयी. इस बार भी पहले वाली ही गड़बड़ी मिली है. हालांकि, मंगलवार को रेडियोलॉजी विभाग से रिपोर्ट तैयार कर इलाज कर रहे डॉक्टर को उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं, ब्लड जांच की रिपोर्ट भी मंगलवार को उपलब्ध हो जायेगी. इसके बाद रेडियोलॉजी और ब्लड जांच का रिव्यू किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर यूरोलॉजी के डॉक्टर से संपर्क किया जायेगा. अभी ज्यादा समस्या नहीं होने पर पंकज मिश्रा को दवा पर रखा गया है.
दिगंबर जैन समाज का मौन जुलूस आज
दिगंबर जैन समाज के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह नौ बजे अपर बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से मौन जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस सम्मेद शिखरजी में उपजे विवाद के निबटारा के लिए निकाला जा रहा है. इस मौन जुलूस में श्री दिगंबर जैन समाज के अलावा श्री श्वेतांबर जैन समाज, तेरापंथी समाज सहित अन्य समाज के लोग शामिल होंगे. जुलूस मंदिर परिसर से निकलकर शहीद चौक, कचहरी रोड होते हुए जाकिर हुसैन पार्क जाकर समाप्त होगा. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जायेगा. मौन जुलूस में पंचायत के अध्यक्ष पदम कुमार छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रदीप बाकलीवाल, सुभाष विनायक्या, पंकज कुमार पांडया, प्रमोद कुमार झांझरी, सुनील कुमार सेठी के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे.