12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पतरातू व बिहारशरीफ ट्रांसमिशन टावर लाइन शटडाउन, यूनिट एक से जारी रहेगा उत्पादन

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पतरातू व बिहारशरीफ ट्रांसमिशन टावर लाइन शटडाउन

झारखंड सरकार का महत्वपूर्ण लोक उपक्रम ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन से जुड़े पतरातू व बिहारशरीफ ट्रांसमिशन पावर ग्रिड में आवश्यक कार्य संपन्न करने को शनिवार दोपहर करीब बारह बजे से शटडाउन किया गया है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन दस दिनों तक यह स्थिति रहेगी.

जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित रैयतों ने किया सड़क जाम

ललपनिया- बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कडेर में शनिवार को भूमि का मुआवजा नहीं मिलने के आक्रोशित आदिवासी रैयतों ने सियारी मोड़ टावर चौक के समीप चितरपुर-चैनपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. इससे लगभग तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा.

ओडिशा रेल हादसे में घायल यात्रियों की मदद के लिए झारखंड की टीम कल जाएगी ओडिशा, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि झारखंड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम 4 जून की सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के यात्रियों को टीम द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी. हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी सभी सहायता दी जाएगी.

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार इंजीनियर की मौत, मुसाबनी से रांची आने के क्रम में हुआ हादसा

नामकुम. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के जामचुआं में शनिवार की अहले सुबह बाइक सवार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक सवार सुजीत डुंगडुंग (उम्र 27, पिता अगस्तुस डुंगडुंग) नया सराय,रामगढ़ कैंट निवासी की मौत हो गई. सुजीत जमशेदपुर में जल संसाधन विभाग में इंजीनियर थे. जानकारी के अनुसार सुजीत बाइक (जेएच01इवाई3462) से मुसाबनी से रांची आ रहे थे. इसी दौरान कम रोशनी में बाइक अनियंत्रित हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

रांची में बहावलपुरी पंजाबी समाज की तीन दिवसीय योग कार्यशाला संपन्न

रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग कार्यशाला का आज संपन्न हो गयी. रातू रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के हॉल में आयोजित इस योग कार्यशाला में हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षित योग साधकों मनोज तिवारी, मुकेश तनेजा, दीपांकर एवं सुनंदा चौहान द्वारा रोजाना सुबह 6:15 बजे से 7.45 बजे तक योगा का अभ्यास कराया गया. मेडिटेशन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपाल भांति, भ्रामरी प्राणायाम, ताड़ासन, कटि चक्रासन, उदर श्वासन समेत अन्य योग का प्रशिक्षण दिया गया.

रांची में डिप्लोमा इन फार्मेसी की द्वितीय वर्ष की परीक्षा रद्द, कल पहली पाली में होगी परीक्षा

रांची के राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी में चल रही डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में शनिवार को दूसरी पाली में होने वाली द्वितीय वर्ष की परीक्षा रद्द कर दी गई है. शनिवार की परीक्षा रविवार (4 जून) की सुबह पहली पाली में सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक ली जाएगी.

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष बने संजय लाल पासवान, अधिसूचना जारी

रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा 4(1) (क) एवं 16 (2) (क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संजय लाल पासवान (थाना पोस्ट-बरकाकाना, पतरातू, जिला-रामगढ़) को अगले तीन वर्षों के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सली लजीम अंसारी के खिलाफ गुमला, लोहरदगा व लातेहार में 61 केस दर्ज

गुमला. गुमला में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सली लजीम अंसारी पर गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिले में 61 केस दर्ज हैं. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

पलामू के दो पत्रकारों का निधन

पलामू प्रमंडल के पत्रकारों के लिए शनिवार का दिन दुखद रहा. सुबह पांच बजे के करीब पलामू जिले के हुसैनाबाद के वरीय पत्रकार परमानन्द चौधरी का निधन उनके आवास पर हुआ. वे लम्बी बीमारी से ग्रसित थे. काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था. हुसैनाबाद के पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दूसरी घटना लातेहार जिले के मनिका की है. जब सड़क दुर्घटना में पत्रकार कौशल पाण्डेय का निधन हो गया. पलामू पत्रकार परिषद की ओर से दोनों पत्रकारों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.

पश्चिमी सिंहभूम से 6 आईईडी बम बरामद, सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

चाईबासा, सुनील सिन्हा. पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस व सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक बार फिर टोंटो थानांतर्गत कोल्हान वन क्षेत्र के पटातारोब से तुम्बाहाका गांव जानेवाले मार्ग के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये छह केजी के चार व पांच केजी के दो सहित कुल छह आईईडी बम बरामद किया है. इसके साथ ही रास्ते में गड्ढा कर लोहे की रॉड और तीर लगे छह स्पाइक हॉल भी बरामद किया है. इन विस्फोटकों व स्पाइक हॉल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.

खूंटी से 6 नक्सली हथियार के साथ अरेस्ट

खूंटीः खूंटी जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के तुयु जंगल से पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है और हथियार भी बरामद किए हैं. इधर, खूंटी जिले के सायको थाना क्षेत्र के बुर्जू रूईटोला में लेवी वसूलने के लिए पहुंचे दो उग्रवादियों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा. इनमें संजय मुंडरी और एसी रमाय शामिल हैं. तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

पलामू में अपराधियों ने फूंकी जेसीबी, जांच में जुटी पुलिस

पलामू. पलामू जिले के सतबरवा में अपराधियों ने जेसीबी जला दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के नौ सदस्य धनबाद से अरेस्ट

धनबाद: गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें चार शार्प शूटर हैं. ये धनबाद व बोकारो में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

रांची में चाकूबाजी करने की आरोपी महिला नसरीन अरेस्ट

रांची नगर निगम के पास महिला से चाकूबाजी करने की आरोपी महिला नसरीन को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सिमडेगा में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा जिले के सदर थाना के गरजा के निकट एक महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस डॉग स्क्वायड मंगा कर मामले की तफ्तीश शुरू की.

रांची की यातायात व्यवस्था पर शाम 6 बजे होगी बैठक

राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था पर चर्चा एवं ठोस निर्णय के लिए आज शाम 6 बजे से चैम्बर भवन में FJCCI की एक वृहद् बैठक ट्रैफिक एसपी के साथ आयोजित की गई है.

खूंटी के कर्रा में एचईसी कर्मी की गोली मारकर हत्या

खूंटी जिला के कर्रा के लोधमा कुल्हुटू निवासी रंजीत नगडुवार (48 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वे अपने स्कूटी में सवार होकर एचइसी के लिए निकले थे. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. उन्हें दो गोली लगी है. मौके से एक मैगजीन भी मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. मृतक एचइसी में कार्यरत था.

मदरसा परीक्षा छह जून से, तैयारी पूरी

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मदरसा परीक्षा छह जून से प्रारंभ होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मदरसा परीक्षा के लिए मधुपुर में एमएलजी हाई स्कूल, एसपीएम हाई स्कूल, एडी सर्राफ गर्ल्स प्लस टू स्कूल व प्रस्तावित न्यू संत जेवियर्स स्कूल को केंद्र बनाया गया है. केंद्राधीक्षकों नियम के तहत परीक्षा संचालित कराने का सभी आवश्यक निर्देश दिया गया है.

टाटा बरकाकाना व टाटा हटिया ट्रेन आज रद्द रहेगी

जमशेदपुर. आद्रा डिवीजन समेत कई डिवीजन में हो रहे कार्यों को देखते हुए आद्रा बरकाकाना आद्रा मेमू को सात जून को रद्द कर दिया गया है. वहीं बोकारो स्टील सिटी आसनसोल मेमू स्पेशल को भी डाइवर्ट कर दिया गया है. सात जून से डामरुघुटी गौरीनाथधाम पुरुलिया होकर जायेगी. इसी तरह राउरकेला पुरी एक्सप्रेस तीन, पांच और सात जून को रद्द रहेगी. तीन जून को टाटा बरकाकाना टाटा ट्रेन रद्द रहेगी. टाटानगर हटिया टाटानगर ट्रेन को भी तीन जून को रद्द रहेगी. वहीं दो जून को पहुंचने वाली हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन को तीन जून की देर रात एक बजे री-शिड्यूल कर दिया गया है. झारसुगोड़ा संबलपुर झारसुगोड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन को सात से नौ जून तक रद्द कर दिया गया है. इस रूट में दो ट्रेनें हैं, दोनों को रद्द किया गया है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

13 को सीएम आवास का घेराव करेंगे तेजस्विनी कर्मचारी

रांची. झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ लंबित मांगों को लेकर 13 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास घेरेगा. आंदोलन का नेतृत्व झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह करेंगे. श्री साह ने बताया कि राज्य में करीब 19 हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं. इसमें 8000 राज्य के मूलवासी महिलाएं शामिल हैं. विभाग के परियोजना निदेशक महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस परियोजना को बंद करने का पत्र जारी किया है. यह परियोजना राज्य के 17 जिलों में प्रभावी है. विभागीय मंत्री जोबा मांझी कई बार शिष्टमंडल वार्ता में इस परियोजना को बंद नहीं करने की बात कही. तेजस्विनी परियोजना में कार्यरत कर्मी अपने भविष्य के लिए चिंतित है.

मिशन लाइफ की साइकिल रैली आज, 1000 से अधिक लेंगे भाग

रांची. मिशन लाइफ के तहत शनिवार को प्रातः छह से नौ बजे के बीच आयोजित साइकिल रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) संजय श्रीवास्तव ने राजधानी के लोगों से अनुरोध किया है कि मिशन लाइफ के सफल आयोजन के लिए मोरहाबादी मैदान में साइकिल रैली आयोजित की जा रही है. इसमें 1000 से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जा रहा है. अब तक लगभग 800 प्रतिभागियों का पंजीकरण हो चुका है. सभी प्रतिभागी प्रातः 5.30 बजे तक मोरहाबादी शहीद पार्क स्थित बापू वाटिका के समीप जमा होंगे. प्रतिभागियों को आयोजक वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा टीशर्ट, प्रशस्ति-पत्र तथा मोमेंटो दिये जायेंगे. जिनके पास साइकिल उपलब्ध नहीं है, उनके लिए 250 साइकिल की व्यवस्था स्थल पर की गयी है. सभी प्रतिभागियों के लिए पलाश सभागार परिसर में जलपान की व्यवस्था भी होगी. रैली के आगे और पीछे एंबुलेंस की सुविधा तथा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सारी व्यवस्था कर दी गयी है.

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम वैन आज रवाना करेंगे डीसी

रांची. बिजली उपभोक्ताओं के बकाया भुगतान के लिए वन टाइम सेंटलमेंट स्कीम (ओटीएस) चल रही है. लोगों में जागरूकता लाने के लिए ओटीएस वैन अब ग्रामीण व शहरी इलाकों में जायेंगे. रांची डीसी शनिवार को दिन के 10.30 बजे इस वैन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बताया गया कि वैन में भी यदि कोई उपभोक्ता अपने बकाये का भुगतान करना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें