Jharkhand Breaking News LIVE: बर्थ डिफेक्ट वाले बच्चों का रिम्स में होगा उपचार, CMI आज

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Guru Swarup Mishra | March 3, 2024 4:20 AM

बर्थ डिफेक्ट वाले बच्चों का रिम्स में होगा उपचार

सीएमइ में मुंबई के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ संतोष उपस्थित रहेंगेरांची. बच्चों में होनेवाली जन्मजात बीमारियों को लेकर रिम्स में उपचार की विशेष व्यवस्था होगी. जो बच्चे ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें दो मार्च को अस्पताल में परामर्श दिया गया. पीडियाट्रिक सर्जन डॉ अभिषेक रंजन ने बताया कि झारखंड में ऐसी बीमारी से बड़ी संख्या में बच्चे पीड़ित हैं. परिजन बर्थ डिफेक्ट समझकर इसका इलाज कराने से भी कतराते हैं. ऐसे बच्चों के लिए आउटरीच कार्यक्रम के तहत रिम्स की ओपीडी में परामर्श दिया गया. तीन मार्च को रिम्स में इन बीमारियों पर सीएमई का आयोजन किया गया है. ट्रॉमा सेंटर के ऑडिटोरियम में इस सीएमइ का आयोजन किया जायेगा. एक्सपर्ट के रूप में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ संतोष कर्माकर उपस्थित रहेंगे. सीमएमइ में ऐसी बीमारियों पर चर्चा की जायेगी.

लाइव अपडेट

डीसी-एसएसपी ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया

जमशेदपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने एसएसपी किशोर कौशल के साथ माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संचालित एफएसटी-एसएसटी प्रशिक्षण में भाग लिया. उन्होंने गठित उड़नदस्ता दल (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) को स्वच्छ और निष्पक्ष निर्वाचन संबंधित जरूरी जानकारी से अवगत कर जरूरी दिशा निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version