Jharkhand Breaking News: धनबाद के कुसुंडा एरिया में मालगाड़ी की खाली चार बोगी पटरी से उतरी
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
धनबाद के कुसुंडा एरिया में मालगाड़ी की खाली चार बोगी पटरी से उतरी
केंदुआ (रत्नेश मिश्रा) : धनबाद स्थित कुसुंडा एरिया के केडीएस (के) साइडिंग में गुरुवार की देर शाम मालगाड़ी की खाली चार बोगी पटरी से नीचे उतर गयी. इसके कारण कुसुंडा साइडिंग का प्लेटफॉर्म लगभग 10 से 15 फिट क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बारे में बताया गया कि केडीएस (के) साइडिंग में कोयला लोडिंग के लिए मालगाड़ी को लाया जा रहा था. इसी बीच मालगाड़ी की चार बोगी पटरी से नीचे उतर गयी. बोगियों के डिरेल होने की जानकारी मिलते ही धनबाद से इंजीनियरिंग, टेलकम एवं लोको विभाग के कई कर्मी दुर्घटना राहत यान से सीनियर ENE के साथ कुसुंडा पहुंच और मालगाड़ी के बोगी को पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गये.
मांडर के टोल प्लाजा में डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, पांच लोग घायल, दो रिम्स रेफर
रांची : मांडर के टोल प्लाजा में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी है. कार के पलटने से इसमें सवार पांच लोग घायल हो गये हैं. इसमें से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
सिमडेगा के कोलेबिरा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
सिमडेगा : कोलेबिरा थाना की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि छठ पूजा को लेकर गत एक नवंबर को कोलेबिरा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम देखने दो नाबालिग आयी थी. कार्यक्रम देखकर वह अपने गांव कोलेबिरा पूजारटोली लौट रही थी. जैसे ही कोलेबिरा देवीगुड़ी चौक के समीप एक सुनसान गली में पहुंची, वैसे ही कोलेबिरा बाजार टोली निवासी राजा प्रसाद एवं कोलेबिरा धोबीटोली निवासी अमित बैठा दोनों नाबालिग को पकड़ लिया. लेकिन, इस दौरान एक नाबालिग भागने में सफल हुई. वहीं, दूसरी नाबालिग इन दोनों के चंगुल में फंस गयी. इसके बाद दोनों युवकों ने उस नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गया था. लेकिन, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.
पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या
तांतनगर (पश्चिमी सिंहभूम) : सेरेंगबिल गांव के किटीबासा टोला में मादन बिरूली (55 वर्ष) को कुदाल से मारकर हत्या कर दिया गया. पुलिस ने हत्या के आरोपी लालसिंह पूर्ति को हिरासत में लिया. वहीं, पुलिस हत्या में प्रयुक्त कुदाल को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, मृतक मादन और आरोपी लालसिंह के बीच जमीन विवाद था. एक बार जमीन से होकर बालू लदे ट्रेक्टर चलाने को लेकर हाथापाई भी हुई थी. उस मामले में लालसिंह के खिलाफ शिकायत होने पर उसे पूछताछ के लिए ओपी बुलाया गया था. मृतक मादन गांव में निजी अमीन का काम करता था.
पलामू में पेट्रोल छिड़ककर महिला को जिंदा जलाने का प्रयास
पलामू : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के विश्वासिया गांव में एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
सीएफआरआई डीएवी मॉडल स्कूल की कक्षा छह की छात्रा लापता
धनबाद जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह डिनोबली मोड़ स्थित डीएवी मॉडल स्कूल की कक्षा 6 की 11 वर्षीया छात्रा नेहा चक्रवर्ती स्कूल से लापता हो गई है. वहीं छात्रा के पिता अंबिका चक्रवर्ती ने बताया कि सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर अपने बेटे और बेटी को विद्यालय में छोड़ा था. बेटा है जबकि बेटी गायब है. स्कूल प्रबंधन ने फोन कर कहा कि छात्रा स्कूल में अनुपस्थित है जबकि मेरी बेटी को उसके दोस्तों ने भी स्कूल में देखा और बातचीत की है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
सीएम को समन भेजे जाने के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ओर से समन भेजे जाने के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के सामने जमा हुए हैं. वे सभी ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बताते चलें कि वे आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करना बंद करो के नारे लगा रहे हैं.
जमशेदपुर में आरटीआई कार्यकर्ता पर चली गोली
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना के पास आरटीआई कार्यकर्ता शंभू दास पर एक बदमाश ने फायरिंग की. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. गोली चलाने के बाद हमलावर पैदल ही भाग गया. घटना बिरसानगर जोन नंबर 4 के रोड नंबर पांच की है.
धनबाद में सीआईएसएफ और कोयला चोरों की भिडंत में चली गोली
धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के एमपी कोलियरी के समीप कोयला चोर व बरोरा क्षेत्रीय सीआईएसएफ के बीच भिड़त हो गयी. इस दौरान सीआईएसएफ जवान ने दो राउंड फायरिंग कर दी. जिससे एक युवक को पैर में गोली लग गयी. युवक के घायल होते ग्रामीणों में उबाल हो गया. गोली चलने की घटना से दर्जनों की संख्या में आशा कोठी खटाल सहित आस पास के लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने पथराव कर सीआईएसएफ को खदेड़ दिया. सूचना मिलते ही सीआईएसएफ जवानों ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दिया. इधर सूचना मिलते ही बाघमारा, बरोरा, मधुबन थाना सहित अन्य थानों की पुलिस उक्त स्थल पहुंच कर मामला शांत कराया. गोली से घायल युवक को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है.
खरसावां में शराब फैक्ट्री और शराब भट्टी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार फरार
सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां थाना अंतर्गत दलाइकेला गांव में उत्पाद विभाग ने शराब की फैक्ट्री और महुआ भट्टी का भंडाफोड़ किया है. साथ ही खाली बोतल,ढक्कन सहित 80 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. यहां से जयनारायण मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक महुआ भट्टी को ध्वस्त करते हुए 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई. इस दौरान इस काम में संलिप्त सतीश कुमार, मनोज तांती, लक्ष्मण बंकिरा और गोपीनाथ बंकिरा फरार हो गए.
गुरपा स्टेशन पर रेस्टोरेशन के दौरान हुए हादसे में एक रेलकर्मी की मौत
कोडरमा गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर बीते दिनों हुए मालगाड़ी दुर्घटना के बाद चल रहे रेस्टोरेशन कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां चल रहे कार्य के दौरान मलबा में दबने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
सरायकेला पुलिस हाजत में युवक ने की आत्महत्या
सरायकेला: पुलिस हाजत में युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम सुनील सोरेन है. मृतक पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला पुलिस मामले को छिपाये रखा. देर रात मामले का पर्दाफाश हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. एसपी आनंद प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह मामले की जांच के लिए सरायकेला थाना पहुंचे हैं. एसपी ने किया थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित कर दिया है. वहीं अगले आदेश तक के लिए इंस्पेक्टर राम अनूप महतो को प्रभार दिया गया है.
पीएमएलए कोर्ट में पंकज, पीपी और बच्चू के खिलाफ होगा आरोप गठित
मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद झामुमो नेता पंकज मिश्रा, पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव व प्रेम प्रकाश के खिलाफ पीएमएलए की अदालत में पांच नवंबर को आरोप गठन किया जायेगा. अदालत ने आरोप गठन के दौरान तीनों आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. वर्तमान में तीनों आरोपी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में हैं.