Jharkhand Breaking News: श्रावणी मेले में बिहार से तीन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की स्वीकृति
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
बिहार से तीन स्पेशल ट्रेन चलाने की मिली स्वीकृत
देवघर : श्रावणी मेले के दौरान पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिहार से तीन स्पेशन ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिल चुकी है. साथ ही ट्रेन को चलाने की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, इन ट्रेनों का परिचालन पटना, गया और रक्सौल से होगा. गया से जसीडीह के लिए सप्ताह में पांच दिन मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी, जबकि पटना से जसीडीह के बीच प्रतिदिन एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इस ट्रेन का परिचालन 12 जुलाई से शुरू होने की संभावना है. फिलहाल ट्रेन नंबर और ट्रेन परिचालन का समय निर्धारित नहीं हुआ है. वहीं, पूर्व रेलवे बोर्ड और आसनसोल डिवीजन की ओर से भी स्पेशल ट्रेन के परिचालन की प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही ट्रेनाें के परिचालन को लेकर समय सारणी रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की जायेगी.
देवघर में लाेन दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के अलखजारा गांव निवासी चौधरी कुमार यादव ने लोन दिलाने के नाम पर आठ लोगों से 3,08,710 रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है. इसमें बताया है कि एक फाइनेंस कंपनी का कर्मी गांव में आकर लोन वसूली का काम करता था. इसके बाद वह कई माह बाद पीड़ित के मोबाइल पर फोन और व्हाट्सएप पर मैसेज कर बताया कि वह फाइनेंस कंपनी को छोड़ कर नयी कंपनी में काम करने लगा है. बताया कि कंपनी से कर्ज लेने के लिए नियमानुसार बैंक खाता में लोन के अनुसार राशि जमा करने के बाद लोन दिया जायेगा. इसके बाद झांसे में आकर चौधरी कुमार यादव व अपने जान-पहचान के आठ लोगों ने मिलकर कुल 3,08,710 रुपये जमा कर दिया. इधर, पुलिस के पास शिकायत आने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
बोकारो : मुफस्सिल थाना क्षेत्र तेलगडिया मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, दूसरा गंभीर रूप से घाल हो गया. मृतक संजय तिवारी सियालजोरी थाना क्षेत्र के बिजोलिया अंतर्गत टुभरी बस्ती का रहने वाला था. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय उपाध्याय मौके पर पहुंच कर जाम हटाने के प्रयास में लगे हैं.
देवघर में गैस सिलिंडर फटने से दो बच्चे समेत चार लोग घायल
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कालीराखा मुहल्ले में गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद परिजन एवं पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर विक्की कुमार, मीलू देवी, दीपा कुमारी (4 वर्ष) और आदित्य कुमार (7 वर्ष) को जख्मी हालत में बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बर्न वार्ड में भर्ती किया. फिर परिजनों की मांग पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में परिजन सोनू रजक ने बताया कि विक्की टोटो चलाकर घर चलाता है. सोमवार को किसी को जसीडीह स्टेशन छाेड़ने जाना था. उसने पत्नी मीलू देवी को चाय बनाने के लिए बोला. नींद में उसकी पत्नी दरवाजे पर ही पांच किलो का गैस सिलिंडर रखकर चाय बनाने के लिए गैस जलाया. इसी दौरान बर्नर में लीक होने की वजह से आग पकड़ लिया और लपटें तेज हो गयी और कमरे की तरफ फैलने लगी. इस दौरान उसके दोनों बच्चे आदित्य व दीपा सोये हुए थे. आग के कारण सभी लोग घरों में ही फंस गये और चपेट में आ गये. घटना की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
हजारीबाग के राजाबागी के समीप सड़क दुर्घटना, चाचा-भतीजी की मौत
केरेडारी (अरुण यादव) : हजारीबाग- केरेडारी मुख्य पथ के राजाबागी के समीप बस की चपेट में आने से केरेडारी थाना क्षेत्र के हेवई निवासी कुलेश्वर महतो और बड़कागांव के सिकरी निवासी अनुराधा कुमारी की मौत हो गई. दोनों रिश्ता में चाचा-भतीजी है, वहीं मां सुनीता देवी और बेटा सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया गया कि बड़कागांव से गर्रीकला की ओर बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान केरेडारी के ओर से जा रही बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कुलेश्वर महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजी अनुराधा का मौत इलाज के दौरान हजारीबाग में हो गया. वहीं, घायल मां-बेटे का का इलाज हजारीबाग में चल रहा है.
डायन का आरोप लगाकर गढ़वा में वृद्ध महिला की हत्या
चिनिया (गढ़वा) : चिनिया थाना क्षेत्र के खुरी गांव में 65 वर्षीय एक महिला की डायन का आरोप लगाकर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. महिला का नाम स्वर्गीय सुखदेव भुइंया की पत्नी सोनी कुंवर बताया गया है. इस मामले में राजकुमार भुइंया, रमेश भुंइया, नीलांबर सिंह, बदन भुइंया, अखिलेश भुइंया एवं उमेश भुइंया को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजकुमर भुइंया को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. घटना के संबंध में बताया गया कि बेता गांव निवासी नीलांबर सिंह ओझा-गुणी का काम करता है. उसने आरोपियों को बताया था कि सोनी कुंवर डायन है वह जादू-टोना से तुम्हारे परिवार को नाश कर रही है. ओझा नीलांबर सिंह की बातों में आकर आरोपी आवेश में आ गये और रात में सोनी कुंवर को घर से निकालकर लगातार लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
CM आवास पहुंची द्रौपदी मुर्मू
रांची : राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू सोमवार शाम करीब छह बजे सीएम हेमंत सोरेन से मिलने सीएम आवास पहुंची. सीएम आवास के पूर्वी गेट से द्रौपदी मुर्मू दाखिल हुई. इस दौरान JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से भेंट कर अपने पक्ष में समर्थन मांगेगी.
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए द्रौपदी मुर्मू JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से करेंगी मुलाकात
रांची : NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कुछ देर में JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन से भेंट कर समर्थन की अपील करेंगे. सोमवार को रांची आयी द्रौपदी मुर्मू अपने पक्ष में वोट के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रही है. रांची आने पर NDA के नेताओं से भेंट की. वहीं, अब जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन से भेंट करेंगी. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झामुमो ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इसके लिए पार्टी ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को अधिकृत किया है.
धनबाद में बनेगा एक फ्लाईओवर
धनबाद : सोमवार को धनबाद आये सीएम हेमंत सोरेन ने जाम से निजात दिलाने के लिए एक फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की. कहा कि काफी समय से फ्लाईओवर निर्माण की मांग की जा रही थी. आज जिले वासियों को उनकी मांग पूरी का जा रही है.
- राज्य सरकार की एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये आज भी केंद्र पर बकाया. इसके बावजूद केंद्र सरकार इस राशि की ओर ध्यान नहीं दे रही
- यहां के विस्थापित और मजदूरों की समस्या का समाधान का हो रहा प्रयास
- इस जिले में केंद्र सरकार के उपक्रम सबसे अधिक
- धनबाद में कई समस्या आज भी विद्यमान
सीएम हेमंत सोरेन राज्यवासियों को कर रहे संबोधित
- देर से आने पर जताया खेद
- राज्यवासियों के लिए सरकार हर वक्त प्रयासरत
- धनबाद जिला सुर्खियों में रहा
- यहां खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध
- इस धरती की मिट्टी में अनेक संघर्ष का इतिहास है
- ग्रामीण क्षेत्र को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता
धनबाद पहुंचे CM हेमंत सोरेन, करोड़ों की योजनाओं और परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण
धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को धनबाद पहुंचे. इस दौरान 512.14 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. साथ ही 18,946 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. वहीं, 174 लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौपेंगे. सीएम श्री सोरेन के साथ राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता, टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सचिच विनय चौबे समेत अन्य लोग मौजूद हैं.
रांची पहुंची एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू
झारखंड के पूर्व राज्यपाल और एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. स्वागत करने के लिए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और आजसू प्रमुख सुदेश महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
एनडीए की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची पहुंचने में है आधे घंटे की देर
एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी के रांची आने में आधे घंटे की देर है. उनका विशेष विमान पहले 11 बजे लैंड करने वाला था. इसके समय में परिवर्तन हुआ है. मिल रही जानकारी के मुताबिक अब 12.10 में विशेष विमान लैंड करेगी. इस बीच होटल बीएनआर चाणक्य में अनंत ओझा, लंबोदर महतो, रणघीर सिंह, अमर बाऊरी, नवीन जायसवाल, सीपी सिंह और नीरा यादव पहुंच चुके हैं.
विशेष विमान से दिन के 11 बजे रांची पहुंचेगी राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू
झारखंड की पूर्व राज्यपाल व एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू दिन 11बजे विशेष विमान से नई दिल्ली से रांची पहुंचेगी. प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य नेता उनका स्वागत करेंगे. वे झारखंड के एनडीए सांसद एवं विधायकों के साथ बैठक करेंगी.