26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान सदर अस्पताल में मरीजों को 24 घंटे एक्स-रे, जांच और ड्रेसिंग की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने पत्र जारी कर सदर अस्पताल और पीपीई मोड़ पर संचालित कंपनी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान हजारों श्रद्धालु बाहर से आते हैं. ऐसे में सदर अस्पताल आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए मेला अवधि के दौरान पीपीई मोड पर संचालित एसआरएल लैब, हैल्थ मेप का एक्स-रे और सदर अस्पताल का ड्रेसिंग वार्ड 24 घंटे संचालित करने होगा, ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके.

पांच जुलाई को देर से खुलेगी हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

रांची : लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से पांच जुलाई को ट्रेन संख्या (18626) हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:55 बजे के स्थान पर 13:55 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन देर से खुलेगी

रांची : ट्रेन संख्या (18611) रांची- बनारस एक्सप्रेस ट्रेन चार जुलाई को अपने निर्धारित समय से देर से खुलेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 20:10 बजे के स्थान पर 23:00 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.

गुमला के छारदा गांव में जमीन विवाद में मारपीट, कई लोग घायल

गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के छारदा गांव में मंगलवार की दोपहर में जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट हुआ. जिसमें 30 वर्षीय रामानंद साहू का दाहिना पैर टूट गया है. वहीं, 72 वर्षीय चिंता साहू के हाथ-पैर सहित शरीर में चोट लगी है. सतेंद्र साहू (45 वर्ष) का सर फट गया है और शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है. परिजनों द्वारा सभी घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल, सिसई पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रामानंद साहू और सतेंद्र साहू को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया. गौरी देवी ने बताया कि 1976 से जमीन विवाद चल रहा है. इस विषय पर अंचलाधिकारी सिसई और गुमला उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, अभी तक समझौता नहीं कराया गया है. पीड़ित ने कहा कि 28 जून को मेरे द्वारा खेत पर धान बीज डाला गया था. जिसको मंगलवार को कुछ लोग हल से जोत दिया और मना करने पर लाठी-डंडे, तलवार और बलूवा से हमला किया. जिसमें रामानंद साहू, सतेंद्र साहू और चिंता साहू घायल हो गया. चिंता साहू ने सिसई थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. तीनों घायलों का सदर अस्पताल लाया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे बाबूलाल मरांडी का हुआ जोरदार स्वागत

Jharkhand Breaking News: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा
Jharkhand breaking news: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा 1

रांची : झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष बने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी मंगलवार की शाम प्रदेश कार्यालय पहुंचे. नये प्रदेश अध्यक्ष के यहां पहुंचते ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को नये प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

गुमला के टोटो में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देंगे रांची के उनिकृष्णन दंपति

Jharkhand Breaking News: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा
Jharkhand breaking news: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा 2

गुमला : रांची के हटिया निवासी उनिकृष्णन दंपति गुमला के टोटो में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देंगे. केपी ऑर्गेनिक फार्मिंग द्वारा शुरुआती क्षणों में पांच एकड़ खेत में ऑर्गेनिक फसलों की खेती की जायेगी. इसमें सब्जी की खेती की जाएगी. इसके बाद धीर-धीरे अन्य फसलों की भी खेती की जायेगी. इसके लिए टोटो के समीप पांच एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. बरसात बाद यहां ऑर्गेनिक खेती शुरू कर दी जायेगी. केपी ऑर्गेनिक फार्मिंग के निदेशक प्रशांत उनिकृष्णन एवं खुशबू उनिकृष्णन ने बताया कि गुमला की मिट्टी काफी उपजाऊ है. यहां हर प्रकार का फसल आसानी से होता है. आर्गेनिक फसल एवं सब्जी की खेती के लिए भी गुमला की मिट्टी उपयुक्त है. इसलिए टोटो के समीप जमीन चिह्नित किया गया है. खेती-बारी की सभी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस आर्गेनिक खेती में स्थानीय लोगों को भी रोजगार मुहैया कराया जायेगा. प्रशांत उनिकृष्णन ने कहा है कि खेतीबारी के लिए गुमला प्रशासन से मदद लिया जायेगा, ताकि खेती को बढ़ावा देकर गुमला को आर्गेनिक खेती के मामले में कृषि हब बनाया जा सके.

टुंडी बीडीओ का निर्देश, मुखिया के साथ पंचायत और रोजगार सेवक करें बेहतर तालमेल

Jharkhand Breaking News: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा
Jharkhand breaking news: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा 3

टुंडी (धनबाद), चंद्रशेखर सिंह : धनबाद जिला अंतर्गत टुंडी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की उपस्थिति में साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में पंचायतों में चल रही मनरेगा और 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के प्रगति की स्थिति पर चर्चा की गई. इस दौरान वहां मौजूद सभी मुखिया समेत अन्य लोगों का मोबाइल बंद करा दिया गया. चर्चा है कि कुछ मुखिया का अपने पंचायत सेवक ओर रोजगार सेवक से नहीं बन रहा है जिस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. इस विषय पर गंभीरता से चर्चा करते हुए बीडीओ संजीव कुमार ने सभी पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को मुखिया के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर विकास कार्य में गति देने का निर्देश दिया. इस बैठक में बीपीओ उदित महतो, मुखिया विजय मंडल, अजीमुद्दीन अंसारी, रेखा देवी, मुखिया सह 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इंदरलाल बास्की, बसंत नारायण तिवारी, दुबई मुर्मू, मंसू रजक के अलावे कई मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक मौजूद थे.

एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत 22 लोगों को किया बरी

हजारीबाग : एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक सह भाकपा माले नेता राजकुमार यादव समेत 22 लोगों को बरी किया. 22 जनवरी, 2003 को कोडरमा के मरकच्चों में आंदोलन के दौरान गोलीबारी की घटना घटी थी. इसके विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ता थाना का घेराव किए थे. इसी मामले में सभी लोगों को कोर्ट ने बरी किया.

हजारीबाग के रोमी में सड़क किनारे एक कुएं में गिरा वाहन, छह लोगों की मौत

Jharkhand Breaking News: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा
Jharkhand breaking news: श्रावणी मेला को लेकर देवघर सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा 4

पदमा : हजारीबाग जिला अंतर्गत पदमा ओपी क्षेत्र के रोमी बंगला स्थित सूर्यपूरा पैक्स के सामने फोरलेन सड़क किनारे एक कुएं में टाटा सुमो गिर गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया. बताया गया कि बुलेट से जा रहे सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सीताराम को टक्कर मारते हुए टाटा सुमो गाड‍़ी सड़क किनारे एक बड‍़े कुएं में जा गिरा. जानकारी मिलते ही पदमा ओपी पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंची. जेसीबी की मदद से कुएं से वाहन को बाहर निकाला गया.

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बने बाबूलाल मरांडी

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बड़ी जिम्मेवारी मिली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये हैं. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है. बता दें कि इससे पहले दीपक प्रकाश प्रदेश अध्यक्ष थे.

जेएमएम पार्टी की कार्यसमिति बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

जेएमएम पार्टी की कार्यसमिति बैठक में हिस्सा लेने सीएम हेमंत सोरेन पहुंच गये हैं.

हजारीबाग में सड़क किनारे कुंआ में गिरा बोलेरो, आठ लोग घायल

फोरलेन सड़क किनारे कुंआ में एक बोलेरो के गिर गया है. बोलेरो आगे आगे बुलेट से जा रहे सूर्यपूरा मुखिया सीताराम मुखिया को टक्कर मारते हुए कुंआ में गिर गया. बोलेरो में सवार तीन लोग और मुखिया कुंआ से बाहर निकला और बाकी पांच लोग फंसे हुए हैं. बोलेरो कुंआ में पूरा घुस गया है, जो पानी के अंदर से सिर्फ इंडिकेटर लाइट जलाई दिखाई दे रहा है. पदमा ओपी पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंच गयी है. जेसीबी मशीन से बोलेरो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बोलेरो में फंसे सभी नगवां के बताए जा रहे हैं. सभी लोग बिहार की ओर से पूजा पाठ कर वापस लौट रहे थे. हजारीबाग जिला के पदमा ओपी क्षेत्र के रोमी की घटना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रॉबिन मिंज ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज इंडियन प्रीमियर लीग, (आईपीएल) क्रिकेट की टीम- मुंबई इंडियंस के लिए चयनित विकेटकीपर -सह- बल्लेबाज रॉबिन मिंज ने शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मुंबई इंडियंस के द्वारा उन्हें यूनाइटेड किंगडम (यूके) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण (अभ्यास ) शिविर के लिए बुलावा आया है. यह शिविर अगस्त माह- 2023 से शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने मूल रूप से गुमला के रायडीह प्रखंड के एक छोटे से गांव सिलम पांदनटोली से आनेवाले प्रतिभावान क्रिकेटर रॉबिन मिंज को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अपने बेहतर खेल से क्रिकेट की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल करेंगे और झारखंड एवं देश का नाम रौशन करेंगे.

राहुल गांधी को खुद नहीं होना पड़ेगा हाजिर, हाईकोर्ट ने 16 अगस्त तक दी राहत

एमपी-एमएलए कोर्ट में मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी के सशरीर हाजिर होने के आदेश पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है. अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी.

चतरा में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, प्रेमिका की मौत, सात लोग गिरफ्तार

चतरा सदर थाना के बरैनी पंचायत मसूरिया तरी में प्रेमी प्रेमिका को जमकर पिटाई की गयी. जिसमें प्रेमिका की मौत हो गयी. प्रेमी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों की पिटाई भरी पंचायत में की थी. पुलिस गांव पहुंचकर महिला का शव बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. यह मामला 30 जून को सदर थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों के एक समूह ने एक जोड़े की पिटाई कर दी थी.

चांडिल में झारखंड बंद रहा असरदार, एनएच -33 मुख्य सड़क पुरी तरह रहा बाधित

झारखंड बंदी का असर सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल के असरदार रहा. टाटा रांची मुख्य मार्ग संख्या एनएच 33 चांडिल गोल चक्कर में छोटी बड़ी बहनों की लंबी कतार लग गई. वही बंद समर्थकों ने एन एच-33 पर टायर जलाकर बंद किया गया. बंद समर्थक ने कहा कि ओलचिकी भाषा को लेकर झारखंड सरकार से हमारी मांगे हैं कि झारखंड प्रदेश में संताली भाषा का ओल चिकी लिपि से पुस्तकों का मुद्रण एवं पठन-पाठन आरम्भ करों, संताली शिक्षकों का बहाली हो, संताली भाषा को प्रथम राज भाषा का दर्जा देना होगा, अलग से संताली अकादमी का गठन करना होगा जैसे मांगे शामिल हैं.

रांची की छात्रा ने धनबाद में की आत्महत्या, तीन सुसाइड नोट बरामद, हिरासत में कोचिंग संचालक

गोविंदपुर (धनबाद), दिलीप दीपक: गोविंदपुर के रतनपुर स्थित खालसा होटल के समीप जीटी रोड दिल्ली लेन पर मंगलवार की सुबह 13 वर्षीया एक छात्रा ने वाहन के आगे कूदकर अपनी जान गंवा दी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. आकृति मोना उरांव नामक यह युवती रांची के मांडर की रहने वाली थी. वह पिछले एक वर्ष से गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे अनिल कुमार रजक के कोचिंग सेंटर एवं छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी. गोविंदपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की जेब से तीन सुसाइड नोट बरामद किए गए हैं. इसमें लिखा है कि मम्मी और पापा उसे डॉक्टर बनाना चाह रहे थे, लेकिन वह उस पर खरा नहीं उतर पायी. कोचिंग संचालक अनिल कुमार रजक को हिरासत में लिया गया है.

रांची की रहने वाली एक युवती का शव गोविंदपुर में बरामद

मांडर (रांची ) की रहने वाली एक युवती की लाश सुबह 4 बजे गोविंदपुर जीटी रोड खालसा के पास बरामद हुई है. युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक आज, तय होगी चुनाव की रणनीति

झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक चार जुलाई को रांची के सोहराई भवन में होगी. इसकी अध्यक्षता शिबू सोरेन करेंगे. मौके पर उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. दिन के 10.30 बजे से होनेवाली बैठक में केंद्रीय समिति के 250 सदस्य पार्टी की अगली दिशा क्या होगी, इस पर मंथन करेंगे. बताया गया कि विशेष रूप से अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. बताया गया कि यहीं से लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा और कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया जायेगा. केंद्रीय समिति की बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के सदस्य भी हिस्सा लेंगे.

आज बेड़ो-मांडर मार्ग पर बाधित रहेगा यातायात

बेडो. बेड़ो से मांडर जानेवाली सड़क पर टंगरबंसली फाटक के समीप रेलवे लाइन की मरम्मत को लेकर चार जुलाई को सड़क मार्ग बंद रहेगी. सिनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभु गंझू व जूनियर इंजीनियर नमो नारायणा मीणा ने बताया कि रांची- लोहरदगा रेलवे लाइन में बेडो-मांडर सड़क मार्ग स्थित टांगरबंसली फाटक संख्या 19 पोल संख्या 447/6-7 पर रेल पटरी बदली का कार्य होगा. इस दौरान आवागमन बाधित रहेगा.

झारखंड के मशहूर चित्रकार उज्वल घोष का निधन

झारखंड के मशहूर चित्रकार उज्वल घोष का हजारीबाग में निधन हो गया है. बता दें कि पिछले कई महीने से बीमार थे. वह किडनी रोग से पीड़ित थे और रांची के डॉ एके वैद्य से उनका इलाज चल रहा था.

टेरर फंडिंग मामले में दिनेश गोप से आज भी पूछताछ होगी

रांची. प्रवर्तन निदेशालय ने टेरर फंडिंग मामले में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप से सोमवार को जेल में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पीएलएफआइ के आर्थिक स्रोतों के अलावा दूसरे उग्रवादी संगठनों से उसके संबंधों के बारे में सवाल पूछे गये. दिनेश गोप से लेवी देनेवालों की विस्तृत जानकारी मांगी गयी. पीएमएलए कोर्ट के आदेश के आलोक में इडी के अधिकारियों ने सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक उससे पूछताछ की. मंगलवार को भी उससे पूछताछ की जायेगी. सोमवार को हुई पूछताछ के दौरा इडी को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.

ओलचिकी हूल बैसी का झारखंड बंद आज

जमशेदपुर. ओलचिकी हूल बैसी ने मंगलवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद की पूर्व संध्या पर सुंदरनगर, करनडीह, परसुडीह व डिमना चौक में मशाल जुलूस निकाला गया. हूल बैसी के कार्यकर्ताओं ने व्यवसायिक संगठनों व आमजनों से बंद को सफल बनाने की अपील की है. हूल बैसी के महासचिव दुर्गाचरण मुर्मू ने बताया कि जगह-जगह पर कार्यकर्ता आंदोलन करने सड़क पर उतरेंगे. रेल, रोड व स्कूलों को बंद करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें