लाइव अपडेट
पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत बंदगांव प्रखंड की लुम्बई मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक का रोड़ो बताया गया, वहीं अमित मछुआ समेत एक अन्य घायल है. दोनों घायलों को बंदगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया, लेकिन अमित की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे खूंटी रेफर कर दिया गया. इधर, सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया.
लातेहार के चंदवा में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
चंदवा : लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा थाना की पुलिस को एक लाख रुपये के इनामी नक्सली जितेंद्र गंझू उर्फ जीवन जी (26 वर्ष) पिता सघन गंझू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली रवींद्र गंझू दस्ते का सदस्य रहा है.
गिरिडीह में RJD नेता कैलाश यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह : राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मुकेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, चार कारतूस, एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी हत्या, लूटपाट समेत कई संगीन अपराध में शामिल रह चुका है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मुकेश राय को बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा से गिरफ्तार किया गया.
धनबाद की बिराजपुर पंचायत सचिवालय में मजदूरों का हंगामा
धनबाद : मनरेगा में काम करने के बाद भी चार महीने से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने शुक्रवार को गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र की बिराजपुर पंचायत सचिवालय के समीप धरना दिया. इस सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसी दौरान नाराज मजदूरों ने मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और शिविर में पहुंचे लोगों को अंदर जाने से रोका. प्रमुख निर्मला सिंह, सीओ रामजी वर्मा और पूर्व प्रमुख डीएन सिंह के समझाने के बाद ही मजदूरों ने धरना खत्म किया. मालूम हो कि मनरेगा के तहत बिराजपुर पंचायत के लतवेधी बरवाडी में डोभा निर्माण एवं निश्चितपुर में जमीन समतलीकरण में 159 मजदूरों से काम कराया गया था. इसके एवज में मजदूरों का 4 लाख 52 हजार 196 रुपये का मजदूरी भुगतान रुका हुआ है. इसको लेकर ही मजदूर नाराज थे.
कांग्रेस नेता सरदार लकी सिंह के आवास पहुंची IT टीम, पूछताछ जारी
IT टीम बेरमो जरीडीह बाजार निवासी और कांग्रेस नेता सरदार लकी सिंह के आवास पहुंची है और उनसे पूछताछ की जा रहीं है.
पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पहुंचे CM हेमंत सोरेन, वरीय पदाधिकारियों ने किया स्वागत
पलामू के मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मानव संसाधन मंत्री आलमगीर आलम, जनता का अभिवादन किया. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया और पलामू जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन किया.
RPF रांची ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत घर से भागी एक लड़की को बचाया
3 नवंबर को नन्हे फरिश्ते टीम की इंचार्ज महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना अपनी टीम के साथ रांची रेलवे स्टेशन चेकिंग करने पहुंची हुई थी. इस दौरान स्टेशन पर नाबालिग लड़की को अकेले बैठे देखा तो पूछताछ करने लगी. पूछताछ में उसने अपना नाम - पी कुमारी, उम्र - 15 वर्ष, पुत्री - राजकुमार साओ, बोकारो की रहने वाली बताई. आगे पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने माता-पिता को बताए बिना घर से भाग आई है. उक्त नाबालिग लड़की को सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद और सीडब्ल्यूसी / रांची के आदेश के अनुसार आरपीएफ रांची ने उसे प्रेमाश्रय/ रांची (आश्रय गृह) को सौंप दिया है.
पूर्व खनन पदाधिकारी के आवास में IT की छापेमारी जारी, भारी मात्रा में नकदी बरामद
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र कालीनगर में पूर्व खनन पदाधिकारी आनंद मोहन ठाकुर के आवास में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है. आनंद मोहन ठाकुर के घर पर पूर्व में भी ACB ने छापामारी कर भारी मात्रा में नकदी बरामद की थी.
कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास पर छापेमारी जारी, स्टाफ की भी जानकारी निकालने में जुटी आयकर विभाग
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के स्टाफ उदित कुमार की भी जानकारी जुटाने के लिए निकली है. कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास पर लगभग पांच घंटे से छापेमारी जारी है. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने छापेमारी के मकसद को बताने से इनकार किया. कहा कि सरकारी काम के तरह यह कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी पूरा होने के बाद सारे मामले से अवगत करवा दिया जायेगा.
CM हेमंत सोरेन का आज पलामू दौरा, कड़ी धूप में इंतजार कर रहे सैकड़ों लोग
सीएम हेमंत सोरेन का आज पलामू दौरा है. सीएम हेमंत सोरेन पलामू के मेदिनीनगर मेंआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेगें. जहां 32 योजनाओं का शिलान्यास के साथ उद्घाटन करेंगे. फिलहाल, पुलिस लाइन मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोग कड़ी धूप में इंतजार कर रहे है. जहां कलाकारों ने गीत गाकर शमा भी बांधा है.
लोहरदगा के CSC संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के टाटी में सीएससी संचालक अमर पासवान को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगी है. बताया जा रहा है कि तीन अपराधी लूटपाट की नियत से आए थे. तीनों पकडे गए. इनमें एक लोहरदगा के सलगी का है तो दो अपराधी लातेहार के हेरहंज का रहने वाला है. पुलिस मामले की पडताल कर रही है. घायल को रीम्स भेजा गया है.
बेरमो के चर्चित कोल व्यवसायी अजय सिंह के घर इनकम टैक्स का छापा
बेरमो के चर्चित कोल व्यवसायी सह पूर्व मंत्री स्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह के करीबी अजय सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास संख्या एसबीक्यू 22 में भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के बेरमो आवास पर लगभग तीन घंटे से छापेमारी जारी है. मामले की जानकारी पाकर बेरमो विधायक के आवास पर काफी संख्या में उनके समर्थक और लोग पहुंचे है. बेरमो क्षेत्र में विधायक के आवास पर इडी की छापेमारी की चर्चा जोरों पर फैल रही है.
पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगभग एक दर्जन स्थानों पर ईडी की छापेमारी
भारतीय सेना की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगभग एक दर्जन स्थानों पर ईडी तलाशी ले रही है. जिसमें कोलकाता के एक व्यवसायी अमित अग्रवाल और कुछ अन्य लोगों के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल है.
Tweet
बोकारो के पंचायती राज पदाधिकारी ने फंदे से झूलकर की खुदखूशी
बोकारो के पंचायती राज पदाधिकारी ने फंदे से झूलकर खुदखूशी कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी सुबह मॉर्निंग वॉक से आई तो देखी की उनके पति फंदे से झूल रहे हैं. फंदे से उतारा गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बोकारो डीसी ऑफिस में कार्यरत जिला पंचायती राज पदाधिकारी डीपीआर के पद पर कार्यरत थे. पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. यह घटना सेक्टर 1/C आवास संख्या 483 सिटी थाना की है. आवास पर डीसी ऑफिस के पदाधिकारी भी मौजूद है.
कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के आवास पर इनकम टैक्स का छापा
झारखंड के कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 के संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचें है. बेरमो से विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास के मुख्य द्वार बंद कर आवास के अंदर जांच पडताल कर रहे है. जानकारी हो कि अधिकारी सात रांची नंबर और एक जमशेदपुर नंबर के गाडी से पहुंचे है. साथ ही बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास की अधिकारी तलाश कर रहे है. आपको बता दें कि सुबह 7:30 बजे ही इनकम टैक्स पहुंचे हैं. यह छापेमारी आशीष कुमार डिप्टी कमिश्नर इनकमटैक्स विभाग के नेतृत्व में की जा रही है. वहीं, कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है. ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास और रांची पर पड़ा है.