16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: सुषमा बड़ाइक पर रांची में गोली चलाने वाला दानिश रिजवान आरा से गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सुषमा बड़ाइक पर रांची में गोली चलाने वाला दानिश रिजवान बिहार के आरा से गिरफ्तार

सुषमा बड़ाइक पर रांची में गोली चलाने वाले दानिश रिजवान को बिहार के आरास से गिरफ्तार कर लिया गया है. हम के प्रवक्ता दानिश को आरा कोर्ट के बाहर से पुलिस ने धर दबोचा. ट्रांजिट रिमांड पर उसे रांची लाया जायेगा.

केंद्र सरकार ने सम्मेद शिखर पर लिया बड़ा फैसला

जैन समुदाय के लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. केंद्र सरकार की ओर से सभी पर्यटन स्थलों एवं इको टूरिज्म पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इको सेंसिटिव अधिसूचना खंड 3 के प्रावधानों पर रोक लगाने की बात कही है. कहा गया है कि तीन सदस्यों की एक निगरानी समिति बनेगी, जिसमें दो जैन समुदाय के एवं एक स्थानीय व्यक्ति को रखा जायेगा.

हजारीबाग के चुरचू बड़की टांड़ में एक व्यक्ति का मिला शव, हत्या की आशंका

हजारीबाग : कन्हरी पहाड़ से नगवां टोल की ओर जाने वाली सड़क से अंदर बड़की टांड़ में एक व्यक्ति का शव मिला है. कोरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. उसकी पहचान 48 वर्षीय लोकेश्वर प्रजापति पिता भुनेश्वर प्रजापति, थाना- कोर्रा के रूप में की गई है. लोकेश्वर के शरीर और सिर पर जख्म का निशान है. मृतक लोकेश्वर की पत्नी गीता देवी ने कहा कि चार जनवरी, 2023 की शाम छह बजे घर से निकला था. उसके साथ रामचंद्र पासवान और संजीव पासवान साथ में था. जब लोकेश्वर घर नहीं पहुंचा, तो उसकी पत्नी खोजबीन करने लगी. पांच जनवरी की दोपहर पति का शव मिलने की जानकारी मिली है. मृतक की पत्नी ने शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगायी है. इस पर कोर्रा थाना की पुलिस लोकेश्वर की हत्या के बिंदुओं पर भी जांच की बात कही है.

CM हेमंत सोरेन के आदेश पर देवघर नगर थाना प्रभारी सस्पेंड

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर संथाल परगना क्षेत्र, दुमका के पुलिस उप -महानिरीक्षक द्वारा थाना प्रभारी नगर देवघर रतन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. थाना प्रभारी पर देवघर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के आर्म्स गार्ड कैलाश यादव के साथ मारपीट करने, मोबाइल तोड़ने एवं गार्ड को जेल भेजने का आरोप है. मालूम हो कि दो जनवरी, 2023 को थाना प्रभारी द्वारा बैंक के गार्ड के साथ थाना प्रभारी ने मारपीट एवं गाली-गलौज करने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के सहयोग से गार्ड को घसीटते हुए हाजत में बंद कर दिया था. गार्ड की गिरफ्तारी अपेक्षित नहीं रहने एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी के आदेश के बिना गार्ड को जेल भेज दिया गया था.

सम्मेद शिखर विवाद मामले में सीएम हेमंत साेरेन ने केंद्र को लिखा पत्र

रांची : गिरीडीह में सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के बाद उपजे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से सीएम ने जैन अनुयायियों द्वारा प्राप्त आवेदनों के अनुसार पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखर की सुचिता बनाये रखने के लिए केंद्र सरकार की संबंधित अधिसूचना के संदर्भ में समुचित निर्णय लेने का आग्रह किया है.

एसीबी ने 10 हजार रुपये घूस लेते रामगढ़ महिला थाना प्रभारी को किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Live: सुषमा बड़ाइक पर रांची में गोली चलाने वाला दानिश रिजवान आरा से गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: सुषमा बड़ाइक पर रांची में गोली चलाने वाला दानिश रिजवान आरा से गिरफ्तार 1

रामगढ़ : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेंजारी विरुवा को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा है. गुरुवार को एसीबी हजारीबाग की टीम ने एसीबी डीएसपी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापामारी कर महिला थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, महिला थाना प्रभारी एक केस के मामले में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये घूस ले रही थी. एसीबी की टीम ने महिला थाना प्रभारी को रंगेहाथ पकड़ा है. एसीबी की टीम महिला थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर हजारीबाग लेकर चली गई है.

शिखरजी पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के खिलाफ गिरिडीह में निकला मौन जुलूस

गिरीडीह में सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने की खिलाफ जैन समाज ने गुरुवार को गिरिडीह में मौन जुलूस निकाला. गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर से निकाले गए मौन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो समेत विभिन्न जिलों से पहुंचे जैन समाज के लोग जैन मंदिर से हाथों में तख्ती लेकर निकले जिसमे आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, गिरिडीह चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सिख समाज के साथ साथ अन्य संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल हुए.

गिरिडीह के जाने-माने युवा व्यवसायी अजय टारको का निधन

गिरिडीह शहर के जाने-माने युवा व्यवसायी अजय टारको का निधन हो गया है. देर रात को उनका निधन हृदय गति के रुकने से हो गया. उनके निधन के बाद जिले भर के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गयी. काफी संख्या में लोग उनके घर पहुंच शोक व्यक्त कर रहे है. वे शहर में सबसे पुराने मोबाइल दुकान टारको टेलीकॉम के संचालक थे. इसके अलावा कंधवे कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई से भी जुड़े हुए थे

नये डीजीपी के लिए यूपीएससी की बैठक आज, सात नाम पर होगी चर्चा

झारखंड में नये डीजीपी को लेकर कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक होगी. इसमें नये डीजीपी के लिए तीन नामों पर अंतिम निर्णय लिए जायेंगे. झारखंड से इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा बुधवार को दिल्ली पहुंच गये हैं. बैठक में सात आइपीएस अफसरों के नामों पर विचार किया जायेगा. डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल 11 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.

मंदार से आज शुरू होगी भारत जोड़ो उप यात्रा, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होंगे शामिल

रांची. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आहूत भारत जोड़ो उप यात्रा पांच जनवरी को बांका जिले के मंदार से शुरू होगी. इसका उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे करेंगे. यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, विधायक दीपिका पांडेय समेत कई कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई. अब तक लगभग तीन हजार किलोमीटर का सफर तय हो चुका है.

जस्टिस लोकनाथ प्रसाद के परिजन आज रांची पहुंचेंगे

पटना हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश व झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस लोकनाथ प्रसाद का बुधवार की शाम में आकस्मिक निधन हो गया. उनका निधन पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया. बताया जाता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वह लगभग 90 वर्ष के थे. उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा हुआ है. परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. जस्टिस प्रसाद के परिजन बाहर रहते हैं. पांच जनवरी को परिजनों के आने के बाद अंतिम संस्कार होगा. एडवोकेट एसोसिएशन के धीरज कुमार और कौशल किशोर मिश्र ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.

धनबाद में आज से पुराना बाजार में टोटो-ऑटो की इंट्री पर रोक

धनबाद में पांच जनवरी से पुराना बाजार में टोटो-ऑटो की इंट्री नहीं होगी. जिला प्रशासन ने पुराना बाजार रूट में चलनेवाले ऑटो-टोटो का रूट चार्ट तय कर दिया है. मनईटांड़, टिकियापाड़ा व रेलवे सिनेमा रोड से बाजार में इंट्री करनेवाले सभी ऑटो व टोटो के इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. अब आइओसी के पुराने डिपो के बगल से स्टेशन रोड पश्चिम की तरह से ऑटो-टोटो चलेगी जो टेलीफोन एक्सचेंज रोड, हावड़ा मोटर होते हुए लौटेगी.

हजारीबाग के चौपारण सीओ सह बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा पर जानलेवा हमला

हजारीबाग के चौपारण सीओ सह बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा पर जानलेवा हमला किया गया है. ट्रैक्टर से कूचलने का असफल प्रयास किया गया. पुलिस जवानों का बंदूक छिनकर पानी में फेंका गया. इस मामले में दर्जनों अभियुक्त पर नामजात व 100 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है. यह घटना सिंघरावां पंचायत के हजारीधमना बालू घाट का है. अवैध बालू तस्करी को रोकने के दौरान यह घटना घटी. यह मामला बीते संध्या का है.

गिरिडीह में मौन जुलूस आज

श्री दिगंबर जैन पंचायत के बैनर तले श्री सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने के खिलाफ गुरुवार को दोपहर एक बजे गिरिडीह दिगंबर जैन मंदिर से मौन जुलूस निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें