20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: गुमला की चार महिला फुटबाॅल खिलाड़ी इंडिया कैंप के लिए चयनित

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुमला की चार महिला फुटबाॅल खिलाड़ी इंडिया कैंप के लिए चयनित

Jharkhand Breaking News: गुमला की चार महिला फुटबाॅल खिलाड़ी इंडिया कैंप के लिए चयनित
Jharkhand breaking news: गुमला की चार महिला फुटबाॅल खिलाड़ी इंडिया कैंप के लिए चयनित 1

गुमला, जगरनाथ पासवान : एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप (एशिया कप) 2023 के तहत इंदौर में संचालित इंडिया कैंप के लिए आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम, गुमला से चार महिला फुटबॉलर का चयन हुआ है. चयनित बालिका खिलाड़ियों में शिवानी टोप्पो, विकसित बाड़ा, सेलिना डांग व अनिता डुंगडुंग हैं. सभी खिलाड़ियों को उपायुक्त सुशांत गौरव, उपविकास आयुक्त हेमंत सती एवं जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बून समेत अन्य ने बधाई दिया है. इधर, बुधवार को चारों बालिका खिलाड़ियों को कैंप के लिए शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया. कैंप में चारों खिलाड़ी दो माह तक फुटबॉल का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बून ने बताया कि चारों खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रतिभा के दम पर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपनी जगह बनायी है. जो अपने आप में एक उपलब्धि है. वहां चारों खिलाड़ी फुटबॉल खेल के गुर सीखेंगे. कैंप में खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा तो उनका चयन एशिया कप के भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि खेल नगरी के नाम से विख्यात गुमला जिला में खिलाड़ियों की भरमार है. यहां के खिलाड़ी भी काफी प्रतिभावान हैं. जो अंतर राष्ट्रीय स्तर तक गुमला की पहचान बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां के खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिले, ताकि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके.

गुमला में बेटी की मौत के बाद सदमे में मां का भी हुआ निधन

गुमला : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना के गुटवा परसाटोली में एक बेटी की मौत का सदमा मां बर्दास्त नहीं कर पायी और उसकी भी मौत हो गयी. गुटवा परसाटोली निवासी 19 वर्षीय सुगंती कुमारी को कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बुधवार की शाम को उसे घाघरा अस्पताल लाया गया. जहां से उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 108 एंबुलेंस से सुगंती को गुमला अस्पताल लाया जा रहा था. साथ में उसकी मां 65 वर्षीय रोपनी देवी भी थी. परंतु, सुगंती की एंबुलेंस में मौत हो गयी. बेटी की मौत होते ही शव देखने के बाद मां रोपनी देवी की भी सदमे से मौत हो गयी. दोनों शवों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मां व बेटी को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सुगंती देवी दो दिन पहले गुमला सदर अस्पताल में इलाज कराकर घर गयी थी. उस समय भी उसने सांस लेने में दिक्कत होने की जानकारी दी थी. जांच व दवा लेने के बाद सुगंती घर चली गयी थी. दोबारा बुधवार को उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और उसकी मौत हो गयी. फिर उसकी मां भी चल बसी.

साहिबगंज अवैध खनन मामले में ईडी ने कृष्णा कुमार साहा को किया गिरफ्तार

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साहिबगंज खान दुर्घटना में मजदूरों की मौत और अवैध खनन मामले में कृष्णा कुमार साहा को बुधवार की रात गिरफ्तार किया. बता दें कि घटना की प्रारंभिक जांच के बाद ईडी ने समन भेजकर पांच जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था. बुधवार को दिन भर हुई पूछताछ के बाद कृष्णा साहा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ के डीआईजी बनें इंद्रजीत महथा, दो आईपीएस को मिला प्रमाेशन

Jharkhand Breaking News: गुमला की चार महिला फुटबाॅल खिलाड़ी इंडिया कैंप के लिए चयनित
Jharkhand breaking news: गुमला की चार महिला फुटबाॅल खिलाड़ी इंडिया कैंप के लिए चयनित 2

रांची : झारखंड के दो आईपीएस अधिकारी को डीआईजी में प्रमोशन मिला है. इसके तहत झारखंड सशस्त्र पुलिस, टाटीसिल्वे के कमांडेंट इंद्रजीत महथा को प्रोन्नति देते हुए एसटीएफ का पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) बनाया गया है. वहीं, आईआरबी-2, चाईबासा कैंप मुसाबनी के कमांडेंट संजय रंजन सिंह को भी प्रोन्नति देते हुए झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

देवघर में दहेज प्रताड़ना मामले में पति को दो साल की सजा, सात आरोपी बरी

देवघर : दहेज प्रताड़ना मामले में न्यायिक दंडाधिकारी बबीता मित्तल की अदालत ने आरोपी पति नंदकिशोर मर्धा को दोषी पाकर दो साल कारावास की सजा सुनाई. वहीं, नौ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर अलग से तीन माह की कैद की सजा काटनी होगी. दूसरी ओर, इस मामले के अन्य सात आरोपियों संतोष मिर्धा, बनारसी मिर्धा, वीरावती देवी, मानो देवी, रीता देवी, प्रकाश मिर्धा व कैलाश तुरी को संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया गया. सभी आरोपी सारवां थाना के भदियारा गांव के रहने वाले हैं. यह मुकदमा तिरंगा देवी के बयान पर सारवां थाना में दर्ज हुआ था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से सहायक लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने चार लोगाें की गवाही दिलायी एवं आंशिक तौर पर दोष सिद्ध करने में सफल रहा. बचाव पक्ष से अधिवक्ता गोपाल शर्मा ने पक्ष रखा और पति को रहा कराने में विफल रहे. बता दें कि सूचक की शादी 2018 में नंदकिशोर मिर्धा के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज में दो लाख रुपये नकद एवं एलसीडी टीवी की मांग करने लगे, जिसे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया था. साथ ही दूसरी लड़की के साथ शादी रचा ली थी. इसी घटना को लेकर केस दर्ज करायी, जिसमें पति को सजा हुई एवं अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया गया.

गुमला में प्रताड़ना से तंग आकर मां-बेटी की मौत मामले में पति दोषी करार

गुमला : पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या करने के मामले में एडीजे-वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने बुधवार को आरोपी पति राजेंद्र सिंह को दोषी करार दिया. सजा पर फैसला 12 जुलाई को होगी. घटना 15 सितंबर, 2018 की है. घटना के बाद मृतक की बहन सारूबेड़ा मांडू रामगढ़ निवासी गुड़िया देवी ने राजेंद्र सिंह समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया था कि घटना के दिन गुड़िया देवी के पति के मोबाइल में फोन आया कि उसकी साली चांदनी देवी ने अपने दो साल की बेटी के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी है. जिसके बाद गुड़िया ने घटना के दिन ही अपनी छोटी बहन मृतका चांदनी के ससुराल गयी. जहां उसे पता चला कि उसके पति राजेंद्र सिंह समेत ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. घटना के दिन भी उसके साथ मारपीट किया गया था. जिस कारण वह तंग आकर अपनी दो साल की बेटी के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी बहन चांदनी देवी का विवाह बसिया कुड़लगा निवासी राजेंद्र सिंह से वर्ष 2012 में हुआ था.

गुमला में चाचा की हत्या का दोषी भतीजा को उम्रकैद की सजा

गुमला : एडीजे दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने बुधवार को चोईयो उरांव की हत्या मामले की सुनवाई करते हुए दोषी भतीजा सोसो महलीटोली निवासी प्रकाश तिर्की को उम्र कैद की सजा सुनायी. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर एक साल अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी किया. घटना छह जुलाई, 2017 की है. इस संबंध में मृतक के पुत्र प्रदीप उरांव ने अपने चचेरे भाई प्रकाश तिर्की के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, घटना के दिन प्रदीप किसी काम से बाहर गया था. उसी दिन शाम चार बजे जब वह अपने घर लौटा, तो देखा कि उसका चचेरा भाई प्रकाश उसके घर से दौड़ कर भाग रहा है. इतने में घर से उसके पिता के चिखने की आवाज आयी. जब प्रदीप घर के अंदर गया, तो देखा कि उसके पिता गंभीर स्थिति में घायल हैं. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद ग्रामीण वहां एकत्रित हुए और आरोपी को उसके घर में खोजने गये, पर वह फरार हो गया था.

गिरिडीह के बगोदर में पेड़ से टकरा कर बाइक सवार दो युवकों की मौत

गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के अटका-मुंडरो मार्ग पर तुकतुको माेड़ के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. बगोदर पुलिस ने बताया कि अटका निवासी लक्ष्मण महतो का 35 वर्षीय पुत्र सुरेश मंडल बाइक से मुंडरो पंचायत के बखरीडीह निवासी वासुदेव महतो ( 32 वर्ष) को उसके घर छोड़ने मुंडरो जा रहा था. तुकतुको माेड़ के पास बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहनेवाले कुछ लाेगों ने मुंडरो मुखिया बंधन महतो को हादसे की सूचना दी. मुखिया ने अपनी गाड़ी से घायलों को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बगोदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेश मंडल की मौत हो गयी. वहीं, भुनेश्वर महतो के पुत्र वासुदेव महतो को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. हजारीबाग ले जाने के क्रम में वासुदेव ने दम तोड़ दिया. दोनों शवों को बगोदर पुलिस ने बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.

जमशेदपुर के गोविंदपुर में एक युवक की गोली मार कर हत्या, पूर्व में हुआ था विवाद

जमशेदपुर : गोविंदपुर थानांतर्गत एसडी स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने शेषनगर निवासी 29 वर्षीय अश्विनी कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण पूर्व का विवाद और जमीन का कारोबार बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शीतगृह में रख दिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

11 जुलाई को झारखंड कैबिनेट की बैठक

रांची : झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में आगामी 11 जुलाई को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से सूचना जारी की गयी है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची-चोपन एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की मिलेगी सुविधा

रांची : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या (18631/18632) रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके तहत ट्रेन संख्या (18631) रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन में तीन सितंबर, 2023 से सामान्य श्रेणी चेयरकार का एक अतिरिक्त कोच एवं वातानुकूलित चेयरकार का एक अतिरिक्त कोच यानी कुल दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे. वहीं, ट्रेन संख्या (18632) चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में चार सितंबर, 2023 से सामान्य श्रेणी चेयरकार का एक अतिरिक्त कोच एवं वातानुकूलित चेयरकार का एक अतिरिक्त कोच यानी कुल दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे.

रांची में बेखौफ हुए अपराधी, ग्लैक्सिया मॉल के पास एक युवक को मारी गोली

रांची : राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. रातू रोड स्थित सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के ग्लैक्सिया मॉल के पास एक युवक को गोली मारी गयी है. घटना काली मंदिर के पीछे वाली गली में घटी है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. मृतक की पहचान बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेंट के रूप में हुई. बता दें कि पिछले साल बिल्डर कमल भूषण की भी हत्या हुई थी.

तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में 10 दोषियों को 10 साल की सजा, 15 हजार का जुर्माना

सरायकेला-खरसावां, प्रताप मिश्रा : सरायकेला थाना अंर्तगत धातकीडीह गांव में वर्ष 2019 को हुई तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में एडीजे वन अमित शेखर की कोर्ट ने 10 दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनायी. साथ ही सभी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस मामले में दो आरोपी सुमंत प्रधान और सत्यनारायण नायक को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया.

हर व्यक्ति के लिए एक समान स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश : सीएम

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को आधुनिक सुविधा से लैस 206 एम्बुलेंस का शुभारंभ किया. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने ममता वाहन ऐप, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, आयुष्मान ऐप का भी शुभारंभ किया. साथ ही राज्य के 38 डेंटिस्ट को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम में कई चीजें देखने को मिली है. एम्बुलेंस का संचालन, नए ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा को सरल और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है और राज्य के जन-जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की ओर कदम कदम बढ़ाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने किया 206 एंबुलेंस का उद्घाटन

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने 206 एंबुलेंस का उद्घाटन किया. विभिन्न जिलों के लिए ब्लड स्टोरेज केंद्र की भी शुरुआत की. इसके साथ ही चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. जिसमें 38 डेंटिस्ट को नियुक्ति पत्र दिया गया.

लोवाडीह में हुई लूटपाट मामले में चार गिरफ्तार

नामकुम, राजेश वर्मा : 2 जूलाई की देर रात थाना क्षेत्र के लोवाडीह में हुई लूट मामले में पुलिस ने लूटपाट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों से थाना में पूछताछ जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने लूट एवं चोरी के 9 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ बताने से इंकार कर रही है. संभवतः ग्रामीण एसपी प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा कर सकते हैं.

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक झा को जमानत दे दी है. बता दें कि, अभिषेक झा निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति है और झारखंड कैडर की अधिकारी पूजा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज है.

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र देवी से विक्रांत विश्वकर्मा ने की मुलाकात

दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र देवी से उनके चंडीगढ़ स्थित आश्रम में प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा ने औपचारिक मुलाकात की और विश्वकर्मा समाज के संदर्भ में झारखंड की स्थिति पर विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर आश्रम की विश्वकर्मा महंत गुरुजी एवं राम जी विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे. अभी कुछ ही दिन पहले उज्जैन में आयोजित विराट विश्वकर्मा यज्ञ में शामिल होकर गुरु जी एवं कार्यकारी अध्यक्षा चंडीगढ़ लौटी थीं. उन्होंने उज्जैन की विश्वकर्मा यज्ञ के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

जमशेदपुर के गोविंदपुर में गोली मारकर युवक की हत्या

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत खकड़ीपाड़ा में अश्विनी कुमार नामक युवक की स्थानीय फैक्ट्री के पास आपसी विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली लगने पर अश्विनी कुमार नामक युवक घायल हो गया था. घटना के बाद अश्विनी को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गोली आपसी विवाद में चली है. आरोपी की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंदपुर में एक व्यक्ति की अंतिम यात्रा के लिए अश्विनी कुमार पुआल पहुंचाने आया था. इसके बाद वह अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होकर खकड़ीपाड़ा चला गया, जहां विवाद के बाद उसे गोली मार दी गयी. अश्विनी कुमार अपने अवधेश लाल वर्मा के साथ शेष नगर छोटागोविंदपुर में ही रहता था.

आदित्यपुर में एनआईटी में बिना सूचना गार्ड को हटाए जाने पर बवाल

आदित्यपुर. एनआईटी में बिना सूचना के 35 गार्ड को हटाए जाने का विरोध करते हुए वहां प्रतिनियुक्त गार्डो ने सुबह-सुबह हंगामा मचाया. प्रबंधन के रवैया से नाराज लोगों ने रजिस्टार को घेर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

सीएम आज करेंगे सदर अस्पताल के ब्लड स्टोरेज सेंटर का उद्घाटन

धनबाद सदर अस्पताल परिसर में बने ब्लड स्टोरेज सेंटर का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑनलाइन करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. सुबह 10.30 बजे सीएम हेमंत सोरेन धनबाद के सदर अस्पताल परिसर व मधुपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल स्थित केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. ज्ञात हो कि लगभग दो माह पूर्व सदर अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर शुरू किया गया था, मैनपावर की कमी के कारण इसे कुछ दिन में ही बंद कर दिया गया. अब नए सिरे से यहां कर्मियों की नियुक्ति की गयी है.

आज विलंब से खुलेगी शालीमार एक्सप्रेस

धनबाद. गोमो होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस मंगलवार को 19.18 घंटे विलंब से खड़कपुर पहुंची है. इस करण बुधवार को शालीमार से यह ट्रेन 8.40 घंटे विलंब से खुलेगी. ट्रेन रात 8.20 बजे की जगह बुधवार की सुबह 5 बजे शाालीमार से रवाना होगी.

अग्रवाल सभा महिला समिति का सावन मेला आज से

रांची. अग्रवाल सभा महिला समिति की ओर से अग्रसेन भवन में पांच से सात जुलाई तक तीन दिवसीय सावन मेला सह हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. सावन मेला का यह 24वां आयोजन है. सभा के अध्यक्ष नंद किशोर पाटोदिया ने बताया कि मेले का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच पर लाना है. मेले में कोलकाता, पटना, गुजरात, नेपाल व झारखंड के 100 से ज्यादा स्टॉल लगाये जा रहे हैं. यहां राखी, वंदनवार, कलात्मक परिधान, लहंगे, साड़ियां, सूट, घर सजाने के समान, गहने आदि उपलब्ध होंगे. सभा के मंत्री मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मेले का प्रवेश शुल्क 10 रुपये है. मेला सुबह साढ़े 10 से शाम सात बजे तक चेलेगा. मेले के दूसरे दिन सावन सिंधारा होगा. समापन के मौके पर बेस्ट स्टॉल का पुरस्कार भी दिया जायेगा. प्रेसवार्ता में समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, सावन महोत्सव की संयाेजिका अलका सरावगी, सह संयाेजिका अनुसूइया नेवटिया, मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ, नैना मोर आदि थे.

फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन आज से

रांची. जेसीआइ उड़ान रांची की ओर से बुधवार से दो दिवसीय ग्लिट्ज एंड ग्लैम फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन रांची क्लब में लगाया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक अंबा प्रसाद दिन के 11 बजे करेंगी. प्रदर्शनी में 64 स्टॉल लगाये जायेंगे. अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने बताया कि यह एग्जीबिशन का 11वां साल है. इस बार झारखंड, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, सूरत, रानीगंज, जमशेदपुर, जयपुर और कोलकाता के स्टॉल लगाये जायेंगे. प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आभा भंडारी ने बताया कि इस मौके पर सावन सिंधारा के साथ कई इवेंट का आनंद उठा सकते हैं. 10 से अधिक फूड स्टॉल भी गाये जायेंगे. सुबह 10 से रात आठ बजे तक प्रवेश नि:शुल्क है. एग्जीबिशन में बैग, किड्स वियर, डिजाइनर साड़ी, सूट, ज्वेलरी, राखी आदि के स्टॉल होंगे. मेला की प्रोजेक्ट चेयरमैन शिखा खिरवाल, राखी खिरवाल, अदिति मेवाड़ा व खुशबू जैन हैं.

भारतीय शिल्प व्यापार मेला आज से

रांची. उरांव महिला विकास समिति की ओर से डीआइजी मैदान, सरहुल नगर, बरियातू रोड में पांच से 23 जुलाई तक भारतीय शिल्प व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसका उदघाटन बुधवार को सांसद संजय सेठ व कांके विधायक समरी लाल शाम पांच बजे करेंगे. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि इस मेले में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के लगभग 70 कुशल शिल्पकार लगभग 80,000 कलाकृतियों की प्रदर्शन व बिक्री करेंगे. मेले में असम के बांस से बने सामान, नगालैंड के ड्राइफ्लावर, दिल्ली की ब्लॉक प्रिंट कुर्ती, कोलकाता का जूट बैग, मुंबई की मेलामाइन क्रॉकरी, लखनऊ का चिकन वर्क, भदोही की कालीन, सहारनपुर के फर्नीचर, गुजरात का बाधनी सूट आदि उपलब्ध रहेंगे.

यूनिफार्म सिविल कोड के खिलाफ राजभवन के समक्ष धरना आज

रांची. यूनिफार्म सिविल कोड के विरोध में आदिवासी समन्वय समिति द्वारा पांच जुलाई को राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. यह जानकारी आदिवासी समन्वय समिति के प्रेम शाही मुंडा ने दी है. उन्होंने बताया कि यह धरना दिन के 12 बजे से है. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से संविधान द्वारा आदिवासियों दी गयी शक्तियां जैसे पांचवीं अनुसूची के तहत 244 ए /बी, छठी अनुसूची, पेसा कानून , सीएनटी-एसपीटी एक्ट आदि समाप्त हो जायेंगी.

अवैध खनन के मामले में कृष्णा साहा से आज होगी पूछताछ

साहिबगंज में शुक्रवार रात हुई खान दुर्घटना में मजदूरों की मौत और अवैध खनन के सिलसिले में पांच जुलाई को कृष्णा साहा से पूछताछ होगी. घटना की प्रारंभिक जांच के बाद इडी ने शनिवार को समन भेज कर पांच जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें