Jharkhand Breaking News: सीएम चंपाई सोरेन के प्रधान सचिव विनय चौबे का तबादला, अविनाश कुमार बने सीएम के अपर मुख्य सचिव
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
लाइव अपडेट
सीएम चंपाई सोरेन के प्रधान सचिव विनय चौबे का तबादला, अविनाश कुमार बने सीएम के अपर मुख्य सचिव
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह किसी अन्य को सीएम के प्रधान सचिव के रूप में पदस्थापित नहीं किया गया है. अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. अरवा राजकमल गृह सचिव बनाए गए हैं.
धनबाद में सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
तोपचांची (धनबाद): झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड सुभाष चौक के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे सड़क पार कर रहे राजमिस्त्री पुनू महतो (36 वर्ष) की मौत ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. वह तोपचांची रंगरीटांड़ स्थित बुचाकुल्ही का रहने वाला था.
दुमका में स्पेन की टूरिस्ट से सामूहिक दुष्कर्म मामले में और पांच आरोपी हुए अरेस्ट
दुमका: स्पेनिश टूरिस्ट के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
झारखंड कैबिनेट की बैठक 6 मार्च की शाम चार बजे से
रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक छह मार्च को होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक 6 मार्च को अपराह्न 4 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
दुमका सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता आगे की यात्रा के लिए हुई रवाना
दुमका सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गयी है. जाने से पूर्व उन्होंने एसपी को त्वरित कार्यवाई के लिए धन्यवाद दिया और सेल्फी ली.
गोड्डा में अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, घायल
गोड्डा जिले के मुफ्ती थाना क्षेत्र में बड़ी कल्याणी पंचायत के मुखिया कुंदन वैद्य को देर रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया गया. हेलमेट की वजह से गोली नीचे की ठुड्डी से लगकर निकल गई. फिलहाल वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. मामले को लेकर गोड्डा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सीडीपीओ एवं डीएसपी ने घायल मुखिया का बयान ले लिया है. हालांकि किस वजह से उनपर गोली चली इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
सात जिलों के युवा साथियों के साथ यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन
सैकड़ों कार्यकर्ताओं, युवाओं के साथ यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष रवि चौबे ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी का स्वागत माला पहनाकर किया.