Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: युवाओं के बीच अलख जगाने रिक्शे से इंडिया टूर पर निकले 55 वर्षीय घनई साव

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 10:47 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

युवाओं के बीच अलख जगाने रिक्शे से इंडिया टूर पर निकले 55 वर्षीय घनई साव

गुमला : युवाओं को जाति, धर्म, भेदभाव से दूर रखने, माता-पिता की सेवा करने एवं शिक्षा का अलख जगाने रिक्शे से ऑल इंडिया टूर पर निकले बिहार स्थित छपरा के तेनुआ गांव निवासी 55 वर्षीय घनई साव. शुक्रवार को घनई गुमला के बसिया पहुंचे. इस संबंध में घनई ने कहा कि मैं दशरथ मांझी का दूसरा भाग बनने निकला हूं. कहा कि आज के युवा मोबाइल में यू-ट्यूब से पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया में अधिक समय देते हैं. उन्होंने आग्रह किया कि पहले पढ़ाई करें. माता-पिता की सेवा करें.

देवघर में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर महिला से लाखों का जेवर ले भागा बदमाश

देवघर : बाइक सवार दो व्यक्ति ने राह चलती एक महिला को रोककर खुद को पुलिस पदाधिकारी बताते उसके जेवर ले भागे. बताया गया कि दोनों फर्जी पुलिस अधिकारी ने महिला को पहले अपने झांसे में लिया. फिर जेवर खुलवाकर ले भागा. जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी इलाके की पीड़िता सुलेखा देवी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात दोनों व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. इधर, थाना प्रभारी ने महिला की शिकायत पर जांच-पड़ताल कर मामला दर्ज लिया और छानबीन शुरू कर दी है. आवेदन में जिक्र है कि महिला देवघर बाजार से टोटो से साकेत बिहार सर्कुलर रोड से होते हुए बरमसिया चौक तरफ जा रही थी. उसी बीच बाइक सवार दो व्यक्ति ने टोटो का पीछा करते हुए रुकवा लिया. दोनों सगी बहन को अपने झांसे में लेकर पहले सोने का चेन, गले का हार एवं अन्य आभूषण, जिसका बाजार मूल्य करीब 1.50 लाख रुपये है, उसे लेकर फरार हो गये.

देवघर के कुंडा में भागलपुर के कारीगर से मारपीट और छिनतई

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र में टोटो पर सवार होकर दवा खरीदने जा रहे भागलपुर के पुरैनी थाना अंतर्गत कमालचक गांव निवासी इशाखल अंसारी से मारपीट और छिनतई की गयी. इशाखल ने इसकी शिकायत कुंडा थाने में देते हुए टोटो पर सवार दशरथ यादव सहित अन्य चार लोगों को आरोपी बनाया है. उसने बताया कि कुसुमडीह गांव में रह कर वह देवघर में सिलाई-बुनाई का काम करता है. गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर वह टोटो पर सवार होकर देवघर जा रहा था. इसी दौरान मेधा सेवा सदन के पास टोटो चालक ने गाड़ी पास ही झाड़ियों में घुसा दिया. इसके बाद उसपर सवार लोगों ने पैसे और मोबाइल मांगने लगे. विरोध करने पर सभी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिये. शोर मचाने पर लोग जुटे तो बदमाश भाग निकले.

सिमडेगा में सघन वाहन चेकिंग अभियान, 11 चालकों पर लगा जुर्माना, 4 गाड़ी जब्त

सिमडेगा : केरसई प्रखंड के इंदिरा चौक के समीप पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के कागजात की जांच की गई. जांच में कागजात सही नहीं पाये जाने पर 11 वाहन चालकों पर जुर्माना काटा गया. वहीं, चार वाहनों को जब्त किया है. वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के नितेश कुमार, कृष्णा कुमार, अजीत कुमार के अलावा केरसई थाने की पुलिस मौजूद रही.

बुद्ध पूर्णिमा पर मेडिटेशन कैंप का आयोजन

बुद्ध पूर्णिमा पर रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में मेडिटेशन कैंप का आयोजन किया गया. इसमें करीब 4000 लोगों ने एक साथ बैठकर मेडिटेशन किया. मास्टर चोआकाक सुई द्वारा बताई गई द्वि-ह्रदय ध्यान तकनीक द्वारा सभी ने सामूहिक मेडिटेशन किया. इसका आयोजन योग विद्या प्राणिक हीलिंग झारखंड ट्रस्ट द्वारा किया गया. प्राणिक एक्सपो का भी कैंप लगाया गया. लोगों ने नि:शुल्क प्राणिक उपचार कराया. 4 जून की पूर्णिमा को भी स्वर्ण भूमि हॉल में नि:शुल्क मेडिटेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 500 लोगों एक साथ बैठकर मेडिटेशन करेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे ओडिशा के रायरंगपुर, पंडित रघुनाथ मुर्मू को दी श्रद्धांजलि

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओडिशा के रायरंगपुर पहुंचे. यहां संताली साहित्यकार और ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू के 119वीं जयंती पर उनके गांव दंडबोस पहुंचे. इस दौरान सीएम ने उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये.

पीएमएलए कोर्ट ने छवि रंजन को न्यायिक हिरासत में भेजा, कल फिर होगी पेशी

रांची : दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी छवि रंजन को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने छवि रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शनिवार को उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ईडी ने पूर्व डीसी छवि रंजन को पीएमएलए कोर्ट में किया पेश

जज कॉलोनी की जगह पीएमएलए कोर्ट में छवि रंजन पेश हुए. पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश हुए.

गुमला में विक्षिप्त लड़की के साथ दुष्कर्म, अधमरा कर फेंका

गुमला शहर से सटे एक गांव में, एक विक्षिप्त लड़की के साथ तालाब के किनारे ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की को बेरहमी से पीटा है. अधमरा कर लड़की को तालाब के किनारे फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह को लड़की को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की कोविड जांच, डॉक्टर ने कहा- सब कुछ सामान्य

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की कोविड जांच कर डॉक्टर बाहर निकल गये हैं. इस दौरान डॉक्टर ने कहा सब कुछ सामान्य है. अब जो होगा आगे कानूनी प्रकिया होगी.

मधुबन पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, लघु पंचकल्याणक समेत कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गिरिडीह : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मधुबन में स्थित तमिलनाडू भवन में आयोजित लघु पंचकल्याणक समेत कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मधुबन पहुंचे है. मधुबन पहुंचने के बाद राज्यपाल का ढोल - नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद राज्यपाल ने सबसे पहले जैन मुनियों के आशीर्वाद लिया और फिर तमिलनाडु जैन भवन में चंद्रपभु ट्रस्ट द्वारा लघु पंचकल्याणक कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है. राज्यपाल के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु समेत तमाम अधिकारी मौजूद है.

तीन दिवसीय सांसद संस्कृति महोत्सव का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से रांची लोकसभा के नवोदित कलाकारों को प्रमोशन और मोटिवेशन के नियमित तीन दिवसीय सांसद संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया है. 05 से 7 मई तक होने वाले इसका भव्य उद्घाटन शुक्रवार को संध्या 4:30 बजे से आर्यभट्ट सभागार मोराबादी रांची में आयोजित की जाएगी. सांस्कृतिक महोत्सव सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आर्यभट्ट ऑडिटोरियम, ऑड्रे हाउस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम, मयूरी ऑडिटोरियम सीसीएल में प्रारंभ रहेगी.

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की कोविड जांच करने पहुंचे डॉक्टर

रांची के पूर्व डीसी छविरंजन की कोविड जांच करने सदर अस्पताल से डॉक्टर सत्येंद्र कुमार पहुंचे हैं. जांच के बाद छवि रंजन को पीएमएलए कोर्ट ले जाया जायेगा. जिसके बाद पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जायेगा.

गिरिडीह में मंदिर की दान पेटी तोड़ चोरों ने की चोरी

गिरिडीह : गिरिडीह शहर में अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा है, पिछले एक-दो माह से लगातार शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है इसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. देर रात को भी शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप में चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

बेंगलुरु से आज लौटेंगी 11 नाबालिग बच्चियां

रांची. काम की तलाश में बेंगलुरू गयीं 11 नाबालिग बच्चियां आज झारखंड लौटेंगी. इन बच्चियों को सेवा विमान से रांची लाया जायेगा. इसके बाद अपने घर लौटेंगी. बच्चियां पाकुड़ और साहिबगंज की रहनेवाली है. दिन के करीब 2.40 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगी. इन बच्चियों के रेस्क्यू के लिए बाल विकास व समाज कल्याण विभाग ने टीम गठित कर बेंगलुरू भेजा था. इसके बाद इन बच्चियों को अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू कर रांची लाया जा रहा है.

11 मई को सरकार करेगी विभागों की समीक्षा

रांची. 11 मई को राज्य सरकार सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा करेगी. बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी. विभागीय सचिवों से पूछा गया है कि विभागों से संबंधित कोई महत्वपूर्ण बिंदू यदि है और जिसकी समीक्षा उपायुक्त के साथ की जानी है, तो इसकी सूची पहले ही दें. ताकि उपायुक्तों से पहले ही रिपोर्ट ले ली जाये. बताया गया कि विभीगों के साथ होनेवाली बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.

छोटानागपुर लॉ कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी कल

रांची. छोटानागपुर लॉ कॉलेज में छह मई को पहली ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी़ साथ ही एसबी सिन्हा सेंटर ऑफ लीगल रिसर्च एंड एक्सीलेंस का उदघाटन किया जायेगा. नामकुम स्थित न्याय विहार कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता होंगे. समारोह के सम्मानित अतिथि झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा तथा विशेष अतिथि झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश सिंह होंगे. समारोह के संरक्षक रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा होंगे. कार्यक्रम का आयोजन दिन के 11 बजे से होगा.

शिव मंडा पूजा समिति हुंडरू में फूलखूंदी आज

रांची. शिव मंडा पूजा समिति हुंडरु की ओर से शुक्रवार को फूलखूंदी का आयोजन किया गया है. शाम छह बजे से लोटन सेवा शुरू होगी. सात बजे शृंगार व धुआं-सुआं होगा. रात आठ बजे फूलखूंदी व 10 बजे छउ नृत्य का आयोजन है. छह मई को शाम पांच बजे झूलन कार्यक्रम होगा. शाम सात बजे से आदिवासी जतरा व रात्रि दस बजे से नागपुरी गीत-संगीत का आयोजन किया गया है. यह जानकारी अध्यक्ष करुण गोप ने दी.

नौकरी नहीं देने पर रैयत आज से करायेंगे कोयला ढुलाई बंद

पिपरवार. जमीन के बदले नौकरी देने में सीसीएल द्वारा की जा रही टाल-मटोल की नीति के खिलाफ रैयत आशिक अली उर्फ बाढ़ो मियां शुक्रवार से अपनी जमीन पर बैठकर अशोक-राजधर साइडिंग की कोयला ढुलाई बंद करायेंगे. इस संबंध में प्रबंधन द्वारा भी रैयत से किसी तरह का समझौता वार्ता की पेशकश नहीं की गयी है. इस संबंध में 85 वर्षीय आशिक अली बताते हैं कि ग्राम कनौदा अंतर्गत खाता नंबर एक के 41 नंबर प्लाॅट में उनकी 18 एकड़ जमीन सीसीएल ने अधिग्रहीत किया था. इस जमीन के बदले सीसीएल ने मुआवजा सहित आठ नौकरी दे चुका है. शेष एक नौकरी के मामले में प्रबंधन वर्ष 2018 से टाल-मटौल की नीति अपना रहा है. प्रबंधन बार-बार आश्वासन देकर उनके वंशज को नौकरी नहीं दे रहा है. उन्होंने प्रबंधन द्वारा उनके वंशज पर मुकदमा दायर कर आंदोलन को जबरन स्थगित कराने का भी आरोप लगाया.

लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात, बच्ची समेत तीन लोगों की ली जान

लातेहार के चंदवा प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा है. गुरुवार की रात 3 वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की जान ले ली है. बताया जा रहा है तीनों मृतक एक ही परिवार के थे.

भगवान गौतम बुद्ध की जयंती आज

भगवान गौतम बुद्ध जयंती शुक्रवार को है. इस दिन भगवान बुद्ध का 2567वां जन्मोत्सव मनाया जायेगा.इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए मंदिरों को सजा दिया गया है. जैप वन स्थित बुद्ध मंदिर में प्रातः 9:10 बजे दीप प्रज्वलन किया जायेगा. दिन के 10:30 बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी.

रेडियो धूम पर आज होंगे डॉ आशुतोष मिश्रा

रेडियाे धूम 104.8 एफएम के शो धूम उलाला में शुक्रवार को डॉ आशुतोष मिश्रा रहेंगे. वह बिरला इंंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लालपुर के डिर्पाटमेंट ऑफ मैनेजमेंट के फैकल्टी मेंबर हैं. दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आरजे शिल्पी के साथ एमबीए की डिग्री पर जानकारी देंगे. इस कोर्स को क्यों चुनना चाहिए, बीआइटी से इस कोर्स को करने के फायदे, बीआइटी में एमबीए के कोर्स कर्रिकुलम के बारे में बतायेंगे. साथ ही पर्सनालिटी ग्रूमिंग से लेकर इंटर्नशिप के अवसर को भी बतायेंगे. प्रैक्टिकल एक्सपोजर के साथ-साथ कुछ नये कोर्स, बीआइटी में एडमिशन से लेकर पात्रता पर चर्चा करेंगे. कोर्स से संबंधित सवाल 9572723111 नंबर पर कॉल या व्हाट्सऐप कर पूछ सकते हैं.

31 मई तक चलेगा तंबाकू निषेध कार्यक्रम

स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं, थीम पर राज्यभर में तंबाकू निषेध कार्यक्रम चल रहा है. यह विशेष अभियान 31 मई तक चलेगा. इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को पत्र भेजा है.

रांची के पूर्व डीसी छवि को आज पीएमएलए कोर्ट में किया जायेगा पेश

रांची के पूर्व डीसी छवि को आज पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जायेगा. ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जानेवाले राज्य के वह दूसरे आईएएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version