25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jharkhand Breaking News Live: पलामू के पांकी से पांच किलो का सिलेंडर बम बरामद

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पलामू से पांच किलो का सिलेंडर बम बरामद

पलामू जिले से पुलिस ने पांच किलो का सिलेंडर बम बरामद किया है. यह घटना पांकी प्रखंड के आबून और जांजो के बीच की है. सीआरपीएफ और पलामू पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इसे बरामद किया है. इस ऑपरेशन का नेतृत्व आईपीएस गौरव गोस्वामी कर रहे थे.

गिरिडीह में नाबालिग छात्रा ने डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

सरिया (गिरिडीह): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया में शनिवार को इलाज कराने आई एक नाबालिग छात्रा ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रमापति पर गंभीर आरोप लगाया है. घटना के बाद छात्रा के परिजन आए एवं चिकित्सक से पूछताछ की. इस दौरान गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक के साथ धक्का-मुक्की भी की. घटना की जानकारी मिलने पर सरिया पुलिस पहुंची एवं चिकित्सक को अपनी सुरक्षा में ले लिया गया. जानकारी मिलने पर बगोदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विनय कुमार पहुंचे तथा पीड़िता से बयान लिया गया. कई राजनीतिक कार्यकर्ता भी पहुंचे और घटना की निंदा की.

कल्पना सोरेन व महुआ माजी ने दी जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि

बोकारो: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी व विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी.

झारखंड में अब तक 48 करोड़ कैश जब्त, धनबाद में बोले सीईओ के रवि कुमार

धनबाद: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें क्राइम कंट्रोल, अवैध शराब, ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. प्रिंस खान पर कहा कि उस पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. आईजी ऑपरेशन के नेतृत्व में जांच चल रही है. झारखंड में 48 करोड़ रुपए कैश अब तक जब्त हुए हैं.

मंत्री बसंत सोरेन बोले, जगरनाथ महतो 1932 के लिए लड़ते रहे

मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि 1932 के लिए जगरनाथ महतो लड़ते रहे. श्रद्धांजलि सभा में आने और भाषण देने से नहीं होगा. उनके विचारों को आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को फंसाया गया है. 2024 के चुनाव में अपनी आवाज दिल्ली तक पहुंचाएं.

सीएम चंपाई सोरेन थोड़ी देर में पहुंचेंगे बोकारो

पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने सीएम चंपाई सोरेन थोड़ी देर बाद बोकारो पहुंचेंगे. वे सीएम सड़क मार्ग से श्रद्धांजलि सभा स्थल अलारगो जा रहे हैं. फिलहाल गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे चुके हैं.

पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो को सांसद सीपी चौधरी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की शनिवार को पुण्यतिथि है. इसे लेकर बोकारो में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक गांव आलरगो के बीएड कॉलेज में आयोजित हो रही है. इस मौके पर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और पूर्व विधायक योगेश्वर महतो ने नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. थोड़ी देर बाद सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

झारखंड के सीईओ रवि कुमार ने की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड के मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग के चेयरमैन रवि कुमार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में धनबाद, बोकारो, देवघर, गिरिडीह के डीसी, एसपी, डीआईजी और शामिल हैं.

मालगाड़ी की कोच प्रधानखंटा स्टेशन में हुई बेपटरी

कोडरमा से पाथरडीह जा रही मालगाड़ी की एक कोच शनिवार की सुबह प्रधानखंटा स्टेशन में बेपटरी हो गयी. जिससे ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस वजह से डाउन लाइन पर जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, डाउन गया आसनसोल इएमयू समेत कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी है. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

राजमहल गंगा नदी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत.

राजमहल थाना क्षेत्र के नौगच्छी स्थित गंगा घाट में अपनी मां के साथ गंगा स्नान करने गए बच्चे की गंगा नदी में डूबने से शनिवार की सुबह मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार नौगच्छी निवासी संजय मंडल की पत्नी अपने 5 वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार को लेकर गंगा स्नान करने गई थी तभी गंगा तट पर ही बच्चा खेल रहा था और अचानक खेलते खेलते वह पानी में चला गया. उसकी मां एवं आसपास के लोगों की जैसे ही नजर पड़ी तो देखा कि बच्चा डूब रहा है. इसके बाद उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्चे की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें