10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: गुमला में 10वीं की छात्रा ने स्कूल के हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

गुमला में 10वीं की छात्रा ने स्कूल के हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

घाघरा : गुमला जिला स्थित घाघरा थाना के जवाहर नवोदय विद्यालय, मसरिया की 10वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की. बताया गया कि छात्रा नेहा निधि खलखो दिन भर विद्यालय में रही. शाम में सभी विद्यार्थियों का असेंबली के दौरान गिनती हुआ. जिसमें नेहा उपस्थित रही. पर, गिनती होते ही नेहा अपने रूम चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर पंखा में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब हॉस्टल की अन्य छात्राएं अपने हॉस्टल आयी और दरवाजा बंद देखा, तो काफी खुलवाने का प्रयास किया. पर, नहीं खुलने के बाद दौड़ते हुए आकर विद्यालय की शिक्षिका को बताया. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो पता चला कि पंखा में दुपट्टा के सहारे नेहा झूल रही थी. जिसके बाद उसे उतारकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हजारीबाग के केरेडारी में चंद्रगुप्त कोल परियोजना के अधिकारी से दबंगों ने किया मारपीट

केरेडारी (हजारीबाग) : केरेडारी के पचड़ा में सीसीएल के चन्द्रगुप्त कोल परियोजना के एमडीओ इंफ्रा जीएम आरएस यादव की गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट किया गया. दबंगों ने रास्ते में घेरकर लाठी-डंडे से आरएस यादव की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, मोबाइल भी छीन लिया. इस संबंध में पीड़ित आरएस यादव ने हजारीबाग एसपी और बड़कागांव एसडीपीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

लातेहार के बूढ़ा पहाड़ से पुलिस ने सिलेंडर ग्रेनेड समेत कई सामान किया बरामद

लातेहार : बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान लगातार जारी है. सोमवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक बंकर को ध्वस्त किया. वहीं, मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने चायनिज सिलेंडर ग्रेनेड समेत 55 तरह के सामानों को बरामद किया है.

गढ़वा के रमना उप डाकघर से 2.10 करोड़ के गबन मामले की CBI ने जांच की शुरू

गढ़वा : रमना उप डाकघर से 2.10 करोड़ के गबन मामले की जांच CBI ने शुरू कर दी है. मंगलवार को सीबीआई की सात सदस्यीय टीम ने गढ़वा पहुंचकर दो आरोपियों से पूछताछ की. दोनों के घर पहुंचकर करीब घंटों पूछताछ करने के बाद वापस चले गये.

चतरा में पुलिस ने 300 लीटर अवैध स्प्रिट किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

इटखोरी : चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इटखोरी थाना की पुलिस ने भुरकुंडा जंगल के पास से 300 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ गिधौर के बारिसाखी मयाडीह गांव निवासी नबालिग संतोष कुमार पिता सुरेश रविदास को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा स्प्रिट लदे पिकअप वैन और बोलेरो को भी जब्त किया है. वहीं, पुलिस को देखते हुए वाहन में सवार अन्य लोग फरार हो गये.

नामकुम से कोकर ग्रिड के बीच 33 kv लाइन ब्रेकडाउन

रांची : मंगलवार की सुबह नामकुम से कोकर ग्रिड के बीच 33 kv लाइन ब्रेकडाउन हो गया. इसके कारण एक दर्जन फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. 33 केवी हाई वोल्टेज तार का मरम्मत का काम चल रहा है. लेकिन, इन हाई वोल्टेज तारों के नीचे महज दो फिट के अंतर पर लोग घर बना लिए हैं. इसके कारण गलियों में उपकरण ले जाने के लिए जगह नहीं होने से बिजली विभाग के कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है.

हजारीबाग में शुरू हुआ बुनियादी शिक्षा अभियान

डीसी नैंसी सहाय ने जिले में बुनियादी शिक्षा अभियान की शुरुआत की. इसे लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डीसी एवं शिक्षा अधिकारियों ने बुनयादी शिक्षा अभियान के महत्व की जानकारी दी. बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत जिले के कक्षा एक से 12वीं तक के लगभग 1800 स्कूलों में 100 दिनों का अभियान चलेगा. इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों के लर्निंग क्षमता को बढ़ाया जायेगा.

अपराधियों का बिहार और एमपी से है कनेक्शन

धनबाद के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनांस में लूट के प्रयास में गिरफ्तार अपराधियों का बिहार और एमपी के इंदौर शहर से होने की जानकारी मिली है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

ट्रक की चपेट में आने से दादा-पोता की मौत

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा- दराजमाठ मुख्य सड़क के डांगापाड़ा केनल पुलिया के समीप ईंट लदे ट्रक के चपेट में आने से दादा-पोता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक छोड़कर भागने के क्रम में चालक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी.

सड़क सुरक्षा को लेकर गुमला में चल रहा जागरूकता अभियान

गुमला जिला एक्सीडेंट जोन है. हर साल बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा देते हैं या अपंग हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए गुमला में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से सड़क सुरक्षा की सीख दी जा रही है. जिले में परिवहन विभाग यह अभियान चला रहा है.

धनबाद में बैंक लूटेरे व पुलिस के बीच हुआ एनकाउंटर

धनबाद में बैंक लूटने आये लुटेरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है. दोनों ओर गोली चली. इस एनकाउंटर में एक लुटेरे को पुलिस ने मार गिराया है. वहीं दो को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना बैंक मोड़ इलाके की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें