Jharkhand Breaking News: हजारीबाग के केरेडारी में तेल मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
हजारीबाग के केरेडारी में तेल मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत
केरेडारी : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के छोटकी हेवई में तेल चक्की मशीन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला पार्वती देवी पति बैजू महतो पंचायत हेवई की रहने वाली थी. ग्रामीणों ने बताया कि महिला गांव में तेल मिल का दुकान चलाती थी. बुधवार को तेल मशीन से तेल निकालने का काम कर रही थी. चलती मशीन को साफ कर रही थी. इसी दौरान महिला का साड़ी मशीन में फंस गया और देखते ही देखते महिला को तेल मशीन ने अपनी ओर खींच लिया. दुकान में खड़े लोग घटना को देख कर हक्के-बक्के रह गए. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने मशीन को बंद किया. तब तक महिला की मौत हो गयी थी. इस घटना से परिजन समेत गांव में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति पैर से दिव्यांग हैं. महिला अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए गांव में ही तेल मिल का दुकान चलाती थी. लेकिन, इस घटना से परिजनों के सामने भरण-पोषण की समस्या फिर से उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सहयोग करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
रांची के टाटीसिलवे डुमरटोली जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
नामकुम, राजेश वर्मा : राजधानी रांची के ओरमांझी क्षेत्र से अपनी बहन के घर आई नाबालिग को लिफ्ट देकर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरटोली जंगल में ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में अमित महतो, आशीष महतो (दोनों पुराना चतरा निवासी) और लगन लाल महतो देलवाकुट, टाटीसिलवे निवासी मुख्य है. जानकारी के अनुसार, नाबालिग तीन अन्य युवतियों के साथ अपनी बहन के घर जा रही. दो युवती साईकिल जबकि दो पैदल थी. पैदल जा रही नाबालिगों ने गुजर रहे बाइक सवार से लिफ्ट लीं. कुछ दूर ले जाने के बाद बाइक सवार युवक ने एक नाबालिग को डरा-धमकाकर बाइक से उतार दिया एवं दूसरी नाबालिग को जंगल ले गया जहां उसने दो और दोस्तों को भी जंगल बुलाया. तीनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इधर, पुलिस ने बुधवार को नाबालिग का मेडिकल कराया.
साहिबगंज के राजमहल में हेराईन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
राजमहल (साहिबगंज), दिनेश उपाध्याय : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र स्थित खासटोला में छह ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. इस मामले में समस्तीपुर निवासी रवि स्वर्णकार को पुलिस गिरफ्तार किया है. बता दें कि सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर सीओ प्रीति लता किस्कू, थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल एवं एसआई अमन कुमार ने छापमारी कर हेराइन को बरामद किया. पुलिस के मुताबिक, हेरोइन के साथ रवि स्वर्णकार पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है. जिसमें पश्चिम बंगाल के कालियाचक से हेरोइन सप्लाई का मामला सामने आया था. दूसरी बार राजमहल पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है.
रांची से गुजरने वाली हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव
रांची : लखनऊ मंडल के गोरखपुर कैंट (छावनी) यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या (15027) हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन छह और सात सितंबर, 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 90 मिनट देर से हटिया से खुलेगी. इसके अलावा नौ सितंबर, 2023 को यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 240 मिनट यानी चार घंटे देर से हटिया से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (15028/15027) गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन छह से 11 सितंबर, 2023 तक गोरखपुर कैंट (छावनी) स्टेशन से छपरा स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा.
झुमरीतिलैया के सिटी मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम के साथ हाथापाई
कोडरमा : हजारीबाग से आयी एसीबी की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान नगर परिषद, झुमरीतिलैया के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. एक ठेकेदार से 25,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. इस दौरान सिटी सिटी मैनेजर व एसीबी की टीम के बीच हाथापाई भी हुई.
जामताड़ा में चोरी करने बंद घर में घुस रहा था युवक, करंट लगने से हुई मौत
जामताड़ा, उमेश : चोरी की नियत से बंद घर में एक युवक घुस रहा था. इसी बीच करंट लगने से युवक की मौत हो गई. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के फागुडीह गांव की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सरखेलडीह गांव के सफाउल मियां ( 30 ) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार रात को युवक चोरी की नियत से फागुहीह गांव के दिलीप मंडल के बंद घर में छत के रास्ते से घुस रहा था. इसी बीच छत पर 11 हजार वोल्ट का तार की चपेट में आने से मौत हो गई. बुधवार को जब घर के मालिक ने घर खोला तो देखा कि छत पर 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में चपेट आने के बाद युवक का शव पड़ा हुआ है. इधर, घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
साहिबगंज के तीनपहाड़ में आपसी विवाद में मारपीट, 1 की मौत, एक गिरफ्तार
साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ क्षेत्र के बाबूपूर में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मामले में तीनपहाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना से संलिप्त एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने कहा कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार बाबूपुर निवासी फेकू महतो 25 वर्ष अपने घर के बाहर मोबाइल चला रहा था, तभी एक युवक ने उसके गर्दन पर मारा और एक दूसरे में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें फेकू की स्थिति गंभीर हो गई. परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार की देर रात्रि को इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. तीनपहाड़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है. मृतक की पत्नी रूमा देवी सहित परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है
धनबाद डीसी के नाम का बनाया फेक व्हाट्सऐप आईडी
धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन के नाम व तस्वीर वाली फेक व्हाट्सऐप आईडी बनाने की शिकायत साइबर थाना में की गयी है. इसमें फेक आइडी वाला व्हाट्सऐप नंबर का पता लगाने को कहा गया है. पुलिस नंबर की जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि मोबाइल नंबर-8057590935 पर डीसी का फोटो लगाकर फेक व्हाट्सऐप आईडी बनायी गयी और कुछ लोगों को कई तरह के कारण बता कर राशि की मांग की गयी, लेकिन इस बीच किसी व्यक्ति द्वारा डीसी को इसकी जानकारी दे दी गयी. साइबर थाना में मामले की शिकायत की गयी है. डीसी ने सभी से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सऐप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आयें और किसी भी प्रकार का कोई भी वार्तालाप न करें. इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है.
एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का निधन, पीएम मोदी की सुरक्षा का उठा चुके हैं जिम्मा
एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार का निधन हो गया है. उनका निधन दिल्ली में हुआ है. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अरुण कुमार सिन्हा, भारतीय पुलिस सेवा मालवीय मार्ग निवासी हजारीबाग के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद जो भारतीय सेना में थे. हिंदू स्कूल हजारीबाग से स्कूल की शिक्षा प्राप्त की. संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से बीएससी जंतु शास्त्र विषय में वर्ष 1987 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए और इनको केरल कैडर आवंटित हुआ. शुरुआत में केरल के दो तीन जिलों में आरक्षी अधीक्षक एवं त्रिवेंद्रम और कोचिंग के पुलिस कमिश्नर रहे. उसके बाद डीआईजी आईजी के रूप में काम किया. वर्ष 2009 से 2014 तक बीएसएफ में आईजी के रूप में गुजरात फ्रंटियर में पदस्थापित रहे, फिर केरल वापस आए और 2016 तक एडीजी के रूप में काम किया. मार्च 2016 से वर्तमान तक वह प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले एसपीजी के निर्देशक के रूप में पदस्थापित थे.
राधारमण महोत्सव में आज शामिल होंगे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
सिल्ली. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को सिल्ली पहुंचेंगे. वे कुटाम स्थित भक्ति वेदांत विद्यापीठ गुरुकुल में आयोजित राधारमण महोत्सव व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में हिस्सा लेंगे. मौके पर अंतर स्कूल डांस, पेंटिंग एवं कीर्तन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. वहीं राज्यपाल सिल्ली के रामडेरा में भी आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इधर, राज्यपाल के आगमन से पूर्व प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. डीएसपी ने बीडीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर राज्यपाल के आगमन को लेकर समीक्षा की.
झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्ताव पर लगेंगे मुहर
झारखंड में ट्रांसजेंडर/किन्नर को पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल किया जायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव छह सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में लाया जायेगा. इसके साथ ही ट्रांसजेंडर/किन्नर को पिछड़े वर्ग का मिलनेवाले आरक्षण का लाभ भी मिलेगा. अब नियुक्तियों में उन्हें भी आरक्षण का अवसर मिलेगा. झारखंड में पिछड़े वर्ग को 14% आरक्षण है. इतना ही नहीं सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत ट्रांसजेंडर को मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश होगा.इस योजना के तहत पेंशन के रूप में प्रतिमाह ₹1000 उन्हें मिलेंगे. वहीं कैबिनेट में कई विभागों की नियुक्ति नियमावली का प्रस्ताव भी आ सकता है. साथ ही सड़क परियोजनाओं का भी प्रस्ताव पेश किया जा सकता है.